ETV Bharat / state

WATCH VIDEO: अयोध्या में पहली बार एक मंच पर 200 जादूगरों ने दिखाया जादू - Magic Show in Ayodhya

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 11:35 AM IST

कई देशों के जादूगर रामनगरी पहुंचे. अयोध्या में पहली बार एक मंच पर 200 जादूगरों का जादू देखने को मिला.

Etv Bharat
MAGIC SHOW IN AYODHYA (Etv Bharat)


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में जादू समागम का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से लगभग 200 से अधिक जादूगर शामिल हुए. तो वहीं श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के भी जादूगर इस आयोजन का हिस्सा बने. शनिवार को रामघाट क्षेत्र स्थित मंत्राप मंडपम में बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बिहार के पूर्व डीजीपी के साथ बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल हुए.

अयोध्या में जादूगरों का जादू, जादूगर कुमार कुलदीप ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)
अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम में जादूगर अकुंश के जादू प्रदर्शन ने वातावरण में जोश भर दिया. वरिष्ठ जादूगर सम्राट शंकर ने मंच पर नोटों की बारिश कर दर्शकों को दातों तले उंगली चबाने के लिए विवश कर दिया. इसी प्रकार युवा कलाकारों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़े-राम मंदिर में रामलला के सामने एक साथ दुनियाभर के 200 जादूगर दिखाएंगे जादू, बनेगा विश्व रिकॉर्ड - AYODHYA RAM MANDIR

इस आयोजन को लेकर आयोजन जादूगर कुमार कुलदीप ने कहा, कि अयोध्या में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को बताना है, कि देशभर के जादूगर संत सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं. इस कला के विकास के लिए समय-समय पर अलग-अलग जगह पर भारतीय जादू कला ट्रस्ट समागम का आयोजन करता रहा है. इस बार हम लोगों ने अयोध्या को चुना है, क्योंकि यह प्रभु श्री राम की पावन धरती है. यहां उनके चरणों में हाजिरी लगाने हम आए हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के सदस्य जादूगर जुगनू, जादूगर सुनील शमी, जादूगर कुलदीप कुमार एवं बी जादूगर वी. सम्राट समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ सीएम, राममंदिर में किया दर्शन पूजन, बोले- रामलला के ननिहाल से लाए हैं शबरी के बेर - Chhattisgarh CM reached Ayodhya


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में जादू समागम का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से लगभग 200 से अधिक जादूगर शामिल हुए. तो वहीं श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के भी जादूगर इस आयोजन का हिस्सा बने. शनिवार को रामघाट क्षेत्र स्थित मंत्राप मंडपम में बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बिहार के पूर्व डीजीपी के साथ बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल हुए.

अयोध्या में जादूगरों का जादू, जादूगर कुमार कुलदीप ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)
अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम में जादूगर अकुंश के जादू प्रदर्शन ने वातावरण में जोश भर दिया. वरिष्ठ जादूगर सम्राट शंकर ने मंच पर नोटों की बारिश कर दर्शकों को दातों तले उंगली चबाने के लिए विवश कर दिया. इसी प्रकार युवा कलाकारों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़े-राम मंदिर में रामलला के सामने एक साथ दुनियाभर के 200 जादूगर दिखाएंगे जादू, बनेगा विश्व रिकॉर्ड - AYODHYA RAM MANDIR

इस आयोजन को लेकर आयोजन जादूगर कुमार कुलदीप ने कहा, कि अयोध्या में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को बताना है, कि देशभर के जादूगर संत सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं. इस कला के विकास के लिए समय-समय पर अलग-अलग जगह पर भारतीय जादू कला ट्रस्ट समागम का आयोजन करता रहा है. इस बार हम लोगों ने अयोध्या को चुना है, क्योंकि यह प्रभु श्री राम की पावन धरती है. यहां उनके चरणों में हाजिरी लगाने हम आए हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के सदस्य जादूगर जुगनू, जादूगर सुनील शमी, जादूगर कुलदीप कुमार एवं बी जादूगर वी. सम्राट समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ सीएम, राममंदिर में किया दर्शन पूजन, बोले- रामलला के ननिहाल से लाए हैं शबरी के बेर - Chhattisgarh CM reached Ayodhya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.