अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में जादू समागम का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से लगभग 200 से अधिक जादूगर शामिल हुए. तो वहीं श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के भी जादूगर इस आयोजन का हिस्सा बने. शनिवार को रामघाट क्षेत्र स्थित मंत्राप मंडपम में बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बिहार के पूर्व डीजीपी के साथ बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल हुए.
इस आयोजन को लेकर आयोजन जादूगर कुमार कुलदीप ने कहा, कि अयोध्या में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को बताना है, कि देशभर के जादूगर संत सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं. इस कला के विकास के लिए समय-समय पर अलग-अलग जगह पर भारतीय जादू कला ट्रस्ट समागम का आयोजन करता रहा है. इस बार हम लोगों ने अयोध्या को चुना है, क्योंकि यह प्रभु श्री राम की पावन धरती है. यहां उनके चरणों में हाजिरी लगाने हम आए हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के सदस्य जादूगर जुगनू, जादूगर सुनील शमी, जादूगर कुलदीप कुमार एवं बी जादूगर वी. सम्राट समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.