ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव, नोट कर लें शेड्यूल - Magenta Line Extension Work - MAGENTA LINE EXTENSION WORK

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर काम चल रहा है. इसके चलते डीएमआरसी ने येलो लाइन को डबल की बजाय सिंगल लाइन कर दिया है. आज से रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक यह बदलाव अगला निर्देश मिलने तक जारी रहेगा.

मेट्रो
मेट्रो
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:51 AM IST

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली मेट्रो के फेज 4 के तहत मजेंटा लाइन के रूट को व‍िस्‍तार देने का काम जोर शोर से क‍िया जा रहा है. द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम की ओर से बुधवार को न‍िर्णय ल‍िया गया है क‍ि 18 अप्रैल से येलो लाइन पर संचाल‍ित होने वाली मेट्रो सेवाओं में कुछ बदलाव रहेगा. यात्री अपनी यात्रा का प्‍लान इस आदेश के अनुसार ही करें. यह पर‍िवर्तन मजेंटा लाइन के ल‍िए क‍िए जा रहे कार्यों के पूरा होने और अगले म‍िलने वाले न‍िर्देशों तक जारी रहेगा.

डीएमआरसी प्रवक्‍ता के मुताब‍िक, मजेंटा लाइन के एक्‍सटेंशन वर्क के चलते येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी मेट्रो स्‍टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही डबल की बजाय स‍िंगल लाइन के जर‍िए ही की जाएगी. इस लाइन पर यह बदलाव 18 अप्रैल (गुरुवार) से रात्र‍ि 10 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. अगले न‍िर्देशों तक इन मेट्रो स्‍टेशनों के बीच ट्रेन की आवाजाही स‍िंगल लाइन पर ही होगी.

इस बीच देखा जाए तो मेट्रो की येलो लाइन समयपुर बादली से शुरू होकर हुडा सिटी सेंटर तक जाती है. वहीं, मेट्रो मजेंटा लाइन के व‍िस्‍तार का काम कर रही है. मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्‍ट से शुरू होकर नोएडा के बॉटन‍िकल गार्डन तक जाती है.

फेज 4 प्रोजेक्‍ट में शाम‍िल हैं ये कॉर‍िडोर
दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्‍ट में 3 कॉर‍िडोर को मंजूरी दी गई थी. इसमें मौजपुर से मजलिस पार्क, जनकपुरी वेस्‍ट से आरके आश्रम और तुगलकाबाद से एयरोसिटी रूट शाम‍िल हैं. इसकी कुल लंबाई करीब 65 किलोमीटर है. मौजपुर-मजलिस पार्क के साथ-साथ मेट्रो के फेज 4 के अन्य कॉरिडोर, जनकपुरी वेस्‍ट-आरके आश्रम और एयरोसिटी-तुगलकाबाद पर काम तेजी के साथ चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल के न‍िजी सचिव बिभव कुमार को खाली करना होगा सरकारी आवास, अलॉटमेंट कैंसिल

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली मेट्रो के फेज 4 के तहत मजेंटा लाइन के रूट को व‍िस्‍तार देने का काम जोर शोर से क‍िया जा रहा है. द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम की ओर से बुधवार को न‍िर्णय ल‍िया गया है क‍ि 18 अप्रैल से येलो लाइन पर संचाल‍ित होने वाली मेट्रो सेवाओं में कुछ बदलाव रहेगा. यात्री अपनी यात्रा का प्‍लान इस आदेश के अनुसार ही करें. यह पर‍िवर्तन मजेंटा लाइन के ल‍िए क‍िए जा रहे कार्यों के पूरा होने और अगले म‍िलने वाले न‍िर्देशों तक जारी रहेगा.

डीएमआरसी प्रवक्‍ता के मुताब‍िक, मजेंटा लाइन के एक्‍सटेंशन वर्क के चलते येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी मेट्रो स्‍टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही डबल की बजाय स‍िंगल लाइन के जर‍िए ही की जाएगी. इस लाइन पर यह बदलाव 18 अप्रैल (गुरुवार) से रात्र‍ि 10 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. अगले न‍िर्देशों तक इन मेट्रो स्‍टेशनों के बीच ट्रेन की आवाजाही स‍िंगल लाइन पर ही होगी.

इस बीच देखा जाए तो मेट्रो की येलो लाइन समयपुर बादली से शुरू होकर हुडा सिटी सेंटर तक जाती है. वहीं, मेट्रो मजेंटा लाइन के व‍िस्‍तार का काम कर रही है. मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्‍ट से शुरू होकर नोएडा के बॉटन‍िकल गार्डन तक जाती है.

फेज 4 प्रोजेक्‍ट में शाम‍िल हैं ये कॉर‍िडोर
दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्‍ट में 3 कॉर‍िडोर को मंजूरी दी गई थी. इसमें मौजपुर से मजलिस पार्क, जनकपुरी वेस्‍ट से आरके आश्रम और तुगलकाबाद से एयरोसिटी रूट शाम‍िल हैं. इसकी कुल लंबाई करीब 65 किलोमीटर है. मौजपुर-मजलिस पार्क के साथ-साथ मेट्रो के फेज 4 के अन्य कॉरिडोर, जनकपुरी वेस्‍ट-आरके आश्रम और एयरोसिटी-तुगलकाबाद पर काम तेजी के साथ चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल के न‍िजी सचिव बिभव कुमार को खाली करना होगा सरकारी आवास, अलॉटमेंट कैंसिल

Last Updated : Apr 18, 2024, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.