जयपुर. भारत ब्यूटी इवेंट में माफिया खान और लक्ष्मी कुमारी गुर्जर ने उच्च स्थान अर्जित किया है. राष्ट्रीय स्तर पर ब्राइडल मेकअप कंपटीशन में माफिया खान और लक्ष्मी कुमारी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी हैं. दोनों ने अब रूप साज फाउंडेशन के साथ जुड़कर दिव्यांग बच्चियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का ऐलान किया है. इससे महिला सशक्तिकरण और समाज में रोजगार के अवसरों का बढ़ावा मिलेगा.
रूप साज फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह के मुताबिक भारत ब्यूटी इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर ब्राइडल मेकअप कंपटीशन में 252 नंबर हासिल कर माफिया खान विनर रही हैं. वहीं, 243 नंबर लेकर लक्ष्मी कुमारी गुर्जर दूसरे स्थान पर रही हैं. दोनों ने रूप साज फाउंडेशन के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. माफिया खान और लक्ष्मी कुमारी का यह निर्णय बच्चियों के लिए एक अनमोल योगदान होगा. महिला सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही पूरे साल मेकअप के सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे.
ये हैं फाउंडेशन का उद्देश्य : रूप साज फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य 2045 तक 10 लाख शिक्षक प्रशिक्षित करना है. 14 मार्च को शेखावाटी ब्यूटी इवेंट का आयोजन होगा, जिसमें माफिया खान और लक्ष्मी कुमारी शामिल होंगी. इसके बाद जयपुर में ढूंढाड़ ब्यूटी इवेंट 17 मार्च को आयोजित होगा. अप्रैल में मेवाड़ ब्यूटी इवेंट होगा. माफिया खान और लक्ष्मी कुमारी निस्वार्थ भाव से लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर देने के साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम करेंगी.
इसे भी पढ़ें : दिव्यांगजनों का फैशन शो : रैंप पर बिखेरे जलवे, हैरतअंगेज कारनामों से लूटी वाहवाही
आगामी इवेंट 2025 में : रूप साज फाउंडेशन की ओर से आयोजित भारत ब्यूटी इवेंट में 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था. सेमीफाइनल और फाइनल दो राउंड हुए थे. तीन दिवसीय इवेंट में पहले स्थान पर माफिया खान और दूसरे स्थान पर लक्ष्मी कुमारी रही. फाउंडेशन की ओर से भारत में होने वाले ब्यूटी इवेंट को ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से करवाने में भागीदारी रहती है. इसके तहत आगामी नेशनल लेवल इवेंट 2025 में होगा.