ETV Bharat / state

महासमुंद के जंगल को लगी वन माफिया की बुरी नजर, फॉरेस्ट गार्ड पर गिरी गाज - forests guard suspended

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 5:51 PM IST

पिथौर तहसील के सांकरा में वन की अंधाधुंध कटाई से जंगल अब खेत बनते जा रहे हैं. वन माफिया को रोकने में नाकाम रहने पर फॉरेस्ट गार्ड को विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबित फॉरेस्ट गार्ड पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप बीते दिनों लग चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

महासमुंद: पिथौर तहसील के सांकरा इलाके में वनों की लगातार कटाई हो रही है. वन माफिया की नजर इलाके के जंगलों पर गिद्ध की तरह जमी है. वन माफिया के गुर्गे लगातार जंगलों को काट रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी वनों की कटाई पर रोक लगा पाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. शनिवार को वन विभाग की टीम ने फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. गार्ड पर रिश्वत लेने का गंभीर लग चुका है.

सांकरा के जंगल पर माफिया की बुरी नजर: सांकरा के ग्राम बिजेमाल, लोहरीनडोंगरी, टेमरी, माटीदारहा और कंचनपुर में लगातार वनों की कटाई बीते दिनों वन माफिया ने की. आरोप है कि फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव जंगलों की कटाई को रोकने में नाकाम रहा. गार्ड पर वन माफिया से रिश्वत लेने का भी गंभीर आरोप लग चुका है. आरोप है कि फॉरेस्ट गार्ड ने अपनी ड्यूटी को ढंग से पूरा नहीं किया जिसके चलते जंगलों की कटाई बदस्तूर जारी रही. बीते दिनों गार्ड का रिश्वत लेने का कथित वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

''फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव को निलंबित कर दिया गया है. वन विभाग का जो भी कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय और ठोस कार्रवाई की जाएगी''. - पंकज राजपूत, वन मंडलाधिकारी, महासमुंद

फॉरेस्ट गार्ड निलंबित: गार्ड के पैसे वसूलने का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई. जिस जगह पर वनों की कटाई हुई थी वहां पर ठूठ पेड़ों की गिनती की गई. जंगल की कटाई के आरोप में पांच ग्रामीणों की भी गिरफ्तारी की गई. वर्तमान में ग्राम लोहरीनडोंगरी, टेमरी और कंचनपुर, माटीदारहा के जंगलों में हुए अवैध कटाई की जांच होना बाकि है.

बलरामपुर में वन माफिया के हौसले बुलंद, रातों रात दो दर्जन से ज्यादा पेड़ की हुई कटाई - Wood smugglers In Balrampur
MCB NEWS: मनेंद्रगढ़ के बहरासी में लकड़ी से लदा ट्रक जब्त
बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News

महासमुंद: पिथौर तहसील के सांकरा इलाके में वनों की लगातार कटाई हो रही है. वन माफिया की नजर इलाके के जंगलों पर गिद्ध की तरह जमी है. वन माफिया के गुर्गे लगातार जंगलों को काट रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी वनों की कटाई पर रोक लगा पाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. शनिवार को वन विभाग की टीम ने फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. गार्ड पर रिश्वत लेने का गंभीर लग चुका है.

सांकरा के जंगल पर माफिया की बुरी नजर: सांकरा के ग्राम बिजेमाल, लोहरीनडोंगरी, टेमरी, माटीदारहा और कंचनपुर में लगातार वनों की कटाई बीते दिनों वन माफिया ने की. आरोप है कि फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव जंगलों की कटाई को रोकने में नाकाम रहा. गार्ड पर वन माफिया से रिश्वत लेने का भी गंभीर आरोप लग चुका है. आरोप है कि फॉरेस्ट गार्ड ने अपनी ड्यूटी को ढंग से पूरा नहीं किया जिसके चलते जंगलों की कटाई बदस्तूर जारी रही. बीते दिनों गार्ड का रिश्वत लेने का कथित वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

''फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव को निलंबित कर दिया गया है. वन विभाग का जो भी कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय और ठोस कार्रवाई की जाएगी''. - पंकज राजपूत, वन मंडलाधिकारी, महासमुंद

फॉरेस्ट गार्ड निलंबित: गार्ड के पैसे वसूलने का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई. जिस जगह पर वनों की कटाई हुई थी वहां पर ठूठ पेड़ों की गिनती की गई. जंगल की कटाई के आरोप में पांच ग्रामीणों की भी गिरफ्तारी की गई. वर्तमान में ग्राम लोहरीनडोंगरी, टेमरी और कंचनपुर, माटीदारहा के जंगलों में हुए अवैध कटाई की जांच होना बाकि है.

बलरामपुर में वन माफिया के हौसले बुलंद, रातों रात दो दर्जन से ज्यादा पेड़ की हुई कटाई - Wood smugglers In Balrampur
MCB NEWS: मनेंद्रगढ़ के बहरासी में लकड़ी से लदा ट्रक जब्त
बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.