मेरठ : जिले के थाना गंगानगर क्षेत्र के रक्षापुरम में एक अजीब घटना सामने आई है. जहां एक सिरफिरे युवक ने गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब आरोपी को रोका तो उसने पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की भी कोशिश की. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
टायर के पास प्लास्टिक के कट्टे में लगा दी आग : मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रक्षापुरम डिवाइडर रोड का है. जहां गुरुवार रात को एक गैस एजेंसी का सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था. जिसमें लगभग 350 घरेलू सिलेंडर थे. इन सिलेंडरों को शुक्रवार सुबह उतारा जाना था. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर गोदाम के बाहर ट्रक को खड़ा कर सो गया था, तभी रात करीब 2 बजे के आस-पास सफेद कार वहां पहुंची और एक युवक ने कार से उतरकर ट्रक के पीछे वाले टायर के पास प्लास्टिक के कट्टे में आग लगा दी. इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर युवक कार में बैठ गया और जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस वालों को कुचलने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज : एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि इस संबंध में थाना गंगानगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : प्रेमी से मिलने आयी प्रेमिका की गाड़ी में लगी आग, प्रेमी के परिजनों पर आरोप
यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान