भोपाल : मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के मुताबिक एमपी में अब तक 24.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सीजन की 65 प्रतिशत से अधिक बारिश है. मंडला और सिवनी जिलों में अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से अधिक है. वहीं रीवा संभाग बारिश के मामले में अभी पीछे चल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मॉनसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 7-8 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक भारत के उत्तर-पूर्व दिशा में नेपाल के रास्ते बादलों का बहाव तेज हो गया है. जिससे बुधवार को एमपी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में भी अच्छी बारिश को सकती है. बता दें कि भारत के पूर्व दिशा के मॉनसून में हवाओं का आपसी टकराव हो रहा है. इससे दक्षिण के सभी राज्यों में भी भारी वर्षा का दौर जारी है.
Rainfall Warning : East Madhya Pradesh 7th August 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 7, 2024
वर्षा की चेतावनी : 07 अगस्त 2024 को पूर्वी मध्य प्रदेश:#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #EastMadhyaPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/ROCo0SjoiH
इन जिलों में भारी बारिश
प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और उमरिया जिले में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, खरगोन, नर्मदपरुम, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, रीवा, दमोह, निवाड़ी और टीकमगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में हल्की वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना है.
राजधानी भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम
मंगलवार को भोपाल में दिन का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है, जबकि रात का तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. फिलहाल मौसम विभाग ने भोपाल के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भोपाल में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना है.