ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के इन शहरों के लिए एयरक्राफ्ट सर्विस, शुरुआत में किराया 50 परसेंट कम, ये है किराया सूची - PM Shree Air Tourism Service - PM SHREE AIR TOURISM SERVICE

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर अब सीधे एयरक्राफ्ट के जरिए भी पहुंच सकेंगे. मध्यप्रदेश के खजुराहो, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सहित 7 शहर हवाई सेवा से जुड़ने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि भोपाल से किस शहर के बीच कितना होगा किराया.

PM Shree Air Tourism Service
मध्यप्रदेश के शहरों के लिए शुरू हो रही विमान सेवा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 7:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 7 बड़े शहरों के बीच 6 पैसेंजर वाले एयरक्राफ्ट की सेवा को मुख्यमंत्री गुरुवार को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा के तहत शुरू होने जा रही इस सेवा की खासियत यह होगी कि इसका किराया सामान्य विमानों की तुलना में बेहद कम होगा. शुरूआत में इस पर 50 फीसदी कम किराए में सफर कर सकेंगे. इसके तहत भोपाल से जबलपुर के बीच हवाई सफर सिर्फ 3375 रुपए में किया जा सकेगा.

एमपी के इन शहरों के बीच उड़ेंगे एयरक्राफ्ट

सबसे पहले आपको बताते हैं कि पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के बीच प्रदेश के किन शहरों के बीच हवाई उड़ान भरी जाएगी. इस योजना की शुरूआत 13 जून से होने जा रही है. 13 जून को भोपाल से जबलपुर, रीवा और सिंगरौली के बीच हवाई पर्यटन सेवा शुरू होगी. 15 जून को उज्जैन से हवाई सेवा शुरू होगी. यह सेवा 8 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो के बीच शुरू की जा रही है. इस योजना का संचालन के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीपीपी मोड पर काम करेगा. हवाई सेवा के लिए 8 शहरों को दो 6 सीटर एयरक्राफ्ट से जोड़ा जाएगा.

यह होगा एयरक्राफ्ट का किराया

इन एयरक्राफ्ट से हवाई सफर करना सामान्य विमान से सस्ता पड़ेगा.

  • भोपाल से इंदौर का सामान्य विमान से किराया 7500 से 9200 रुपए है. जबकि एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने पर 6375 रुपए देना होगा.
  • भोपाल से खजुराहो के बीच सामान्य विमान का किराया 15186 से 15796 रुपए है. जबकि एयरक्राफ्ट का किराया 11 हजार 250 रुपए है.
  • भोपाल से ग्वालियर के बीच सामान्य विमान का किराया 6305 से 13571 रुपए है, जबकि एयरक्राफ्ट का किराया 8250 रुपए रखा गया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से रीवा का किराया 12750 रुपए रखा गया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से उज्जैन 4125 रुपए किराया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से सिंगरौली का किराया 15000 रुपए रखा गया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से जबलपुर का किराया 6750 रुपए रखा गया है.

ALSO READ:

आसानी से करें तीर्थ स्थलों के दर्शन, रेलवे ने चलाई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, यहां करें टिकट बुक

पर्यटन को बढ़ावे के लिए सैलानी कर सकेंगे ग्राम स्टे, युवाओं को लुभा रहा ग्रामीण पर्यटन

भोपाल से खजुराहो का किराया 5625 रुपए

पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा के शुरूआत में इस योजना से यात्रियों को जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा किराए में 50 फीसदी किराए की छूट दी जा रही है. इस तरह भोपाल से उज्जैन हवाई जहाज से सिर्फ 2062 रुपए में पहुंच जाएंगे. इसी तरह यदि भोपाल से खजुराहो की यात्रा हवाई जहाज से 5625 रुपए में हो सकेगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश के 7 बड़े शहरों के बीच 6 पैसेंजर वाले एयरक्राफ्ट की सेवा को मुख्यमंत्री गुरुवार को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा के तहत शुरू होने जा रही इस सेवा की खासियत यह होगी कि इसका किराया सामान्य विमानों की तुलना में बेहद कम होगा. शुरूआत में इस पर 50 फीसदी कम किराए में सफर कर सकेंगे. इसके तहत भोपाल से जबलपुर के बीच हवाई सफर सिर्फ 3375 रुपए में किया जा सकेगा.

एमपी के इन शहरों के बीच उड़ेंगे एयरक्राफ्ट

सबसे पहले आपको बताते हैं कि पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के बीच प्रदेश के किन शहरों के बीच हवाई उड़ान भरी जाएगी. इस योजना की शुरूआत 13 जून से होने जा रही है. 13 जून को भोपाल से जबलपुर, रीवा और सिंगरौली के बीच हवाई पर्यटन सेवा शुरू होगी. 15 जून को उज्जैन से हवाई सेवा शुरू होगी. यह सेवा 8 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो के बीच शुरू की जा रही है. इस योजना का संचालन के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीपीपी मोड पर काम करेगा. हवाई सेवा के लिए 8 शहरों को दो 6 सीटर एयरक्राफ्ट से जोड़ा जाएगा.

यह होगा एयरक्राफ्ट का किराया

इन एयरक्राफ्ट से हवाई सफर करना सामान्य विमान से सस्ता पड़ेगा.

  • भोपाल से इंदौर का सामान्य विमान से किराया 7500 से 9200 रुपए है. जबकि एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने पर 6375 रुपए देना होगा.
  • भोपाल से खजुराहो के बीच सामान्य विमान का किराया 15186 से 15796 रुपए है. जबकि एयरक्राफ्ट का किराया 11 हजार 250 रुपए है.
  • भोपाल से ग्वालियर के बीच सामान्य विमान का किराया 6305 से 13571 रुपए है, जबकि एयरक्राफ्ट का किराया 8250 रुपए रखा गया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से रीवा का किराया 12750 रुपए रखा गया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से उज्जैन 4125 रुपए किराया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से सिंगरौली का किराया 15000 रुपए रखा गया है.
  • एयरक्राफ्ट से भोपाल से जबलपुर का किराया 6750 रुपए रखा गया है.

ALSO READ:

आसानी से करें तीर्थ स्थलों के दर्शन, रेलवे ने चलाई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, यहां करें टिकट बुक

पर्यटन को बढ़ावे के लिए सैलानी कर सकेंगे ग्राम स्टे, युवाओं को लुभा रहा ग्रामीण पर्यटन

भोपाल से खजुराहो का किराया 5625 रुपए

पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा के शुरूआत में इस योजना से यात्रियों को जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा किराए में 50 फीसदी किराए की छूट दी जा रही है. इस तरह भोपाल से उज्जैन हवाई जहाज से सिर्फ 2062 रुपए में पहुंच जाएंगे. इसी तरह यदि भोपाल से खजुराहो की यात्रा हवाई जहाज से 5625 रुपए में हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.