भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के करीबन 3 संभागों के कमिश्नर, कई जिला कलेक्टर और एसपी स्तर के अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं हो सकती हैं. कलेक्टरी का इंतजार कर रहे 2015 बैच के 6 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 2015 बैच की संस्कृति जैन पहले ही कलेक्टर बन चुकी हैं, जबकि बाकी अधिकारियों का नंबर अभी नहीं लग पाया है.
इन अधिकारियों को है कलेक्टरी का इंतजार
चर्चा है कि 2015 के आधा दर्जन अधिकारियों को जल्द ही जिलों की कमान मिल सकती है. इस सूची में पार्थ जैसवाल, अदिति गर्ग, रोशन सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, हर्शल पंचोली, हिमांशु चंद्र और ऋतुराज सिंह के नाम है. जबकि 2015 बैच की आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन पहले ही कलेक्टर बन चुकी हैं. हालांकि 2015 बैच की अर्पित वर्मा, बालगुरू के, गूंचा सनोबार और राखी सहाय को अभी जिले की कमान मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि कटनी, सतना, रीवा, मंडला, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सागर, आगर मालवा, देवास, अलीराजपुर, खंडवा, खरगौन, नर्मदापुरम, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, दतिया, अशोक नगर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना कलेक्टरों का तबादला हो सकता है.
यहां पढ़ें... ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में लापरवाही पड़ी भारी, शिवपुरी में बदले गए 3 एसडीएम मध्य प्रदेश में दौड़ी ट्रांसफर एक्सप्रेस, 14 IAS अधिकारी हटाए गए, तबादले की पूरी लिस्ट देखें |
लंबे समय से जमे अधिकारी बदले जाएंगे
उधर कई कलेक्टर, कमिश्नर के अलावा मंत्रालय और सतपुड़ा-विंध्यांचल भवन में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों के प्रभार को भी बदला जाएगा. कई अधिकारी एक ही स्थान पर करीबन तीन सालों से जमे हुए हैं. उधर पुलिस विभाग में भी बदलाव होने जा रहा है. खासतौर से पुलिस मुख्यालय और ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त संस्थानों में पुलिस अधीक्षकों को बदलना तय माना जा रहा है. इन दोनों जांच एजेंसियों में कई एसपी स्तर के अधिकारी एक स्थान पर टिके रहने की निर्धारित समय सीमा को पार चुके हैं. बताया जा रहा है कि इन तबादलों की सूची अंतिम चरण में है और जल्द ही जारी हो सकती है.