बिलासपुर: बीते दिनों बेलतरा के को-ऑपरेटिव बैंक में शातिर चोरों ने शख्स का पैसा चुरा लिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि मध्यप्रदेश का नट गैं इलाके में सक्रिय है. नट गैंग के लोग बैंकों में आने जाने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों ने बताया कि उनके तीन और साथी हैं जो इस वारदात में उनके साथ रहते हैं. पुलिस अब उन तीन और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मध्यप्रदेश का नट गैंग दे रहा था वारदात को अंजाम: फरियादी शंकर सिंह टेकाम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गाड़ी की डिग्गी से चोरों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान ये बात सामने आई कि रतनपुर इलाके में चोरों एक गिरोह इस तरह की चोरियों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने जाल बिछाते हुए कई बैंकों में सरप्राइज चेकिंग शुरु की.
आरोपियों को पकड़ने के लिए खंगाले गए 150 कैमरों के फुटेज: सरप्राइज चेकिंग के दौरान पुलिस ने को-ऑपरेटिव बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में दो लोग ग्रामीणों की वेश भूषा में बैंक में संदिग्ध रुप से बैठे मिले. बैंक के बाहर भी चार लोग बाइक से संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. बैंक के भीतर से बाहर बाइक पर घूम रहे लोगों को कुछ इशारा मिल रहा था. इशारा मिलते ही बाइक सवार लोग बैंक से निकले वाले लोगों के पीछ लग जाते थे. पुलिस ने जिस दिशा में बाइक गई थी उस दिशा में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया फुटेज: पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को वायरल कर दिया. वायरल फुटेज को देखने के बाद मुखबिरों ने बताया कि सीसीटीवी में नजर आया युवक जीतू कंजर है. पुलिस ने पहचान होते ही मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए लोगों के पास से चोरी की कुछ रकम भी बरामद की है.