ETV Bharat / state

एमपी के ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूल शिक्षकविहीन, मानवाधिकार आयोग ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब - MPHRC issue notice - MPHRC ISSUE NOTICE

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है. अब ऐसे मामलों पर एमपी मानव अधिकार आयोग (MPHRC) सक्रिय हुआ है. आयोग ने राजगढ़ जिले के कई स्कूल शिक्षकविहीन होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संचालक लोक शिक्षण से एक माह में जवाब मांगा है. इसके अलावा और कई स्कूलों में अव्यवस्था को लेकर भी आयोग ने नोटिस जारी किए हैं.

MPHRC issue notice
मानवाधिकार आयोग ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 7:58 PM IST

भोपाल। राजगढ़ जिले की दर्जनों शासकीय शालाओं में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट है. इस मामले को संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. इसके अलावा मण्डला जिले के ग्राम अहमदपुर में संचालित नवीन प्राथमिक शाला जिसका स्वयं का भवन न होने से वर्ष 2013 से शाला पुराने पंचायत भवन में संचालित हो रही है, जो मरम्मत के अभाव के चलते भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया है. इस कारण भवन में पढ़ने वाले बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है. आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

दतिया के स्कूल में भरा पानी

दतिया जिले के वार्ड नं 32 में स्थित हरिजन बस्ती प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में भारी बारिश होने के दौरान स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर गया है. बारिश पानी विद्यालय के अंदर भरने से टेबल-कुर्सियां पूरी तरह डूब गईं. स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि हर साल स्कूल में पानी भरता है. इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया से मामले की जांच कराकर स्कूल में पानी का भराव होने के संबंध में की गई कार्रवाई प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

ALSO READ:

नाबालिग के अपहरण पर क्यों दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट, मानव अधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब

भोपाल में खंडहर में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात पर मानवाधिकार आयोग सख्त, पुलिस कमिश्नर को नोटिस

शहडोल में दबंग ने की दलित युवक की पिटाई

शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के बोडरी में एक दलित युवक के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने की घटना सामने आई है. गाली-गलौज करने का वीडियो बनाने पर दबंग ने दलित युवक के साथ मारपीट की. दबंग दलित युवक को देखकर अक्सर गाली-गलौज करता था, जिसका वीडियो दलित युवक ने बनाया तो दबंग ने उसके साथ मारपीट कर दी. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से घटना में की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है.

भोपाल। राजगढ़ जिले की दर्जनों शासकीय शालाओं में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट है. इस मामले को संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. इसके अलावा मण्डला जिले के ग्राम अहमदपुर में संचालित नवीन प्राथमिक शाला जिसका स्वयं का भवन न होने से वर्ष 2013 से शाला पुराने पंचायत भवन में संचालित हो रही है, जो मरम्मत के अभाव के चलते भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया है. इस कारण भवन में पढ़ने वाले बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है. आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

दतिया के स्कूल में भरा पानी

दतिया जिले के वार्ड नं 32 में स्थित हरिजन बस्ती प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में भारी बारिश होने के दौरान स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर गया है. बारिश पानी विद्यालय के अंदर भरने से टेबल-कुर्सियां पूरी तरह डूब गईं. स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि हर साल स्कूल में पानी भरता है. इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया से मामले की जांच कराकर स्कूल में पानी का भराव होने के संबंध में की गई कार्रवाई प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

ALSO READ:

नाबालिग के अपहरण पर क्यों दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट, मानव अधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब

भोपाल में खंडहर में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात पर मानवाधिकार आयोग सख्त, पुलिस कमिश्नर को नोटिस

शहडोल में दबंग ने की दलित युवक की पिटाई

शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के बोडरी में एक दलित युवक के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने की घटना सामने आई है. गाली-गलौज करने का वीडियो बनाने पर दबंग ने दलित युवक के साथ मारपीट की. दबंग दलित युवक को देखकर अक्सर गाली-गलौज करता था, जिसका वीडियो दलित युवक ने बनाया तो दबंग ने उसके साथ मारपीट कर दी. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से घटना में की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.