भोपाल(PTI)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूण तरीके से संपन्न हो गया है. राज्य की हाई-प्रोफाइल छिंदवाड़ा सहित छह लोकसभा सीटों पर 63 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 73.85 प्रतिशत मतदा0न हुआ, इसके बाद बालाघाट में 71.08 प्रतिशत, मंडला में 68.96 प्रतिशत, शहडोल में 60.40 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत और सीधी में 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
किस लोकसभा सीट से कौन हैं प्रमुख प्रत्याशी?
लोकसभा सीट | बीजेपी | कांग्रेस |
बालाघाट | भारती पारधी | सम्राट सारस्वत |
छिंदवाड़ा | विवेक बंटी साहू | नकुलनाथ |
जबलपुर | आशीष दुबे | दिनेश यादव |
मंडला | फग्गन सिंह कुलस्ते | ओमकार सिंह मरकाम |
शहडोल | हिमाद्री सिंह | फुंदेलाल मार्को |
सीधी | राजेश मिश्रा | कमलेश्वर पटेल |
छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर तीन पूर्व सांसद और 2 पूर्व मंत्रियों की सांख दांव पर है. 6 सीटों में सबकी नजर हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू का सीधा मुकाबला है. कांग्रेस के इस अभेद किले को भेदने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. इस सीट पर एक उप चुनाव को छोड़ पिछले 44 सालों से कांग्रेस कभी नहीं हारी. कांग्रेस ने पिछली बार यह सीट मोदी लहर में जीती थी.
![Chhindwara Lok Sabha Seat Voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/21262380_d.png)
![Balaghat Lok Sabha Seat Voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/21262380_bala.jpg)
मंडला में 6 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते,
आदिवासी सीट मंडला पर 6 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और पूर्व मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकार के बीच कांटे की टक्कर है. फग्गन सिंह पिछला विधानसभा चुनाव यहां से हार गए थे. मंडला लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 5 कांग्रेस के कब्जे में है. बालाघाट लोकसभा सीट पर बसपा के कंकर मुंजारे ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ाई हुई है. इस सीट पर बीजेपी की भारती पारधी और कांग्रेस के सम्राट सरसवार के बीच टक्कर है.
शहडोल में हिमाद्री सिंह की साख दांव पर, कांग्रेस के फुंदेलाल मार्कों से मुकाबला
शहडोल लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह की साख दांव पर है. उनके सामने कांग्रेस ने विधायक फुंदेलाल मार्कों को मैदान में उतारा है. फुंदेलाल तीसरी बार के विधायक हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी मिलनसार छवि है. इस सीट की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी का कब्जा है.
![Shahdol Lok Sabha Seat Voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/21262380_shahdol.png)
![Jabalpur Lok Sabha Seat Voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/21262380_jabalpur.png)
![Sidhi Lok Sabha Seat Voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/21262380_sidh.png)
सीधी लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे, हालांकि ओबीसी वर्ग के होने की वजह से उन्हें इस सीट से जीत की उम्मीद है. इस सीट पर चुनाव ओबीसी और ब्राह्मण वर्ग के बीच हो गया है, क्योंकि बीजेपी ने इस सीट से ब्राह्मण चेहरे के रूप में डॉ. राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. जबलपुरस लोकसभा सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ रही है. इस सीट पर बीजेपी के अशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच सीधा मुकाबला है.
![Mandla Lok Sabha Seat Voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/21262380_mand.jpg)