ETV Bharat / state

मंदसौर से सुधीर गुप्ता ने लगाई जीत की हैट्रिक, अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर बने विजेता - Sudhir Gupta won Mandsaur Lok Sabha Seat

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 8:22 PM IST

मंदसौर लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगा दी है. कांग्रेस प्रत्याशी को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया. बीजेपी की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर जश्न मनाया.

SUDHIR GUPTA WON MANDSAUR LOK SABHA SEAT
मंदसौर से सुधीर गुप्ता ने लगाई जीत की हैट्रिक (ETV Bharat)

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के परिणाम में इस बार पूरे प्रदेश में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है. मंदसौर संसदीय सीट के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने करीब 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद पार्टी खेमे में जश्न का माहौल है. सुधीर गुप्ता ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी सरकार की योजनाओं को दिया है.

जीत की हैट्रिक के साथ सुधीर गुप्ता ने बनाया रिकॉर्ड (ETV Bharat)

पिछली जीत के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा

मंदसौर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर को लगभग 5 लाख वोटों से हराया. इस सीट पर कुल 18 लाख 92 हजार 12 मतदाता हैं लेकिन इस चुनाव में यहां 75.39 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, लिहाजा 14 लाख 28 हजार मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था. चुनाव परिणाम के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 9 लाख 42 हजार 249 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर को करीब 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से हरा दिया. इस चुनाव में उन्होंने अपने ही पिछले रिकार्ड को करीब 1 लाख 21 हजार 893 मतों से तोड़ दिया.

'जनता से किए वादे करेंगे पूरे'

जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद सुधीर गुप्ता ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं की सफलता को दिया है. उन्होंने कहा कि "इस चुनाव में भी उन्होंने क्षेत्र की जनता से औद्योगिक, शैक्षणिक और रोजगार के अलावा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में किए हुए तमाम वादों को वे पूरा करेंगे."

ये भी पढ़ें:

होशंगाबाद में फिर खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी दर्शन चौधरी 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते

रीवा से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने लगाई हैट्रिक, जीतने के बाद बताईं ये प्राथमिकताएं

'जमीनी कार्यकर्ताओं की जीत'

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस बंपर जीत का श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओं और मोदी सरकार की योजनाओं को दिया है. उन्होंने दोहराया कि "वादे के मुताबिक भाजपा सरकार जनता से किए हुए विकास के तमाम वादे पूरे करेगी. जगदीश देवड़ा ने कहा कि हार के बाद पार्टी के नेता इसका ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ रहे हैं जबकि उन्हें इस हार को स्वीकार कर मंथन करना चाहिए."

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के परिणाम में इस बार पूरे प्रदेश में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है. मंदसौर संसदीय सीट के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने करीब 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद पार्टी खेमे में जश्न का माहौल है. सुधीर गुप्ता ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी सरकार की योजनाओं को दिया है.

जीत की हैट्रिक के साथ सुधीर गुप्ता ने बनाया रिकॉर्ड (ETV Bharat)

पिछली जीत के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा

मंदसौर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर को लगभग 5 लाख वोटों से हराया. इस सीट पर कुल 18 लाख 92 हजार 12 मतदाता हैं लेकिन इस चुनाव में यहां 75.39 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, लिहाजा 14 लाख 28 हजार मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था. चुनाव परिणाम के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 9 लाख 42 हजार 249 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर को करीब 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से हरा दिया. इस चुनाव में उन्होंने अपने ही पिछले रिकार्ड को करीब 1 लाख 21 हजार 893 मतों से तोड़ दिया.

'जनता से किए वादे करेंगे पूरे'

जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद सुधीर गुप्ता ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं की सफलता को दिया है. उन्होंने कहा कि "इस चुनाव में भी उन्होंने क्षेत्र की जनता से औद्योगिक, शैक्षणिक और रोजगार के अलावा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में किए हुए तमाम वादों को वे पूरा करेंगे."

ये भी पढ़ें:

होशंगाबाद में फिर खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी दर्शन चौधरी 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते

रीवा से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने लगाई हैट्रिक, जीतने के बाद बताईं ये प्राथमिकताएं

'जमीनी कार्यकर्ताओं की जीत'

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस बंपर जीत का श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओं और मोदी सरकार की योजनाओं को दिया है. उन्होंने दोहराया कि "वादे के मुताबिक भाजपा सरकार जनता से किए हुए विकास के तमाम वादे पूरे करेगी. जगदीश देवड़ा ने कहा कि हार के बाद पार्टी के नेता इसका ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ रहे हैं जबकि उन्हें इस हार को स्वीकार कर मंथन करना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.