बालाघाट। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने संसदीय क्षेत्र में भाजपा की जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा. पार्षद से सांसद बनी भारती बालाघाट संसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहली महिला सांसद भी बन गई हैं. भाजपा की प्रत्याशी भारती पारधी ने 1 लाख 74 हजार 512 मतों से जीत दर्ज की.
भारती पारधी को मिले 7 लाख से ज्यादा वोट
बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी को 7 लाख 12 हजार 660 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह को 5 लाख 38 हजार 148 वोट मिले. पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी को 2721 मत जबकि कांग्रेस को 1815 मत मिले.
अधिकांश राऊंड में बढ़त बनी रही
मतगणना की शुरूआत से ही भारती पारधी मतों की गिनती में आगे रहीं. हालांकि बीच-बीच में उनके मत कम होते गए लेकिन वह मतगणना के पूरे राउंड में कांग्रेस से आगे रहीं. दोपहर बाद जब भाजपा प्रत्याशी की लीड एक लाख से ऊपर पहुंची तो भाजपा कार्यालय और सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. जीत के लिए सुनिश्चित डेढ़ लाख से ज्यादा आंकड़े के बाद भाजपा कार्यालय में जीत की खुशियां मनाई जाने लगी.
जीत का निकला जुलूस
जीत सुनिश्चित होने के बाद भारती पारधी भाजपा कार्यालय पहुंची. यहां भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया और भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत कर मुंह मीठा कराया. भाजपा प्रत्याशी जुलूस के साथ मतदान केन्द्र की ओर रवाना हुई. जिसमें पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल भी शामिल हुए. भाजपा प्रत्याशी की जीत के साथ ही कांग्रेस ने एक बार फिर यह सीट खो दी. हालांकि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बीते 2019 चुनाव की अपेक्षा अच्छा रहा.
'पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय'
भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि "कार्यकर्ता बूथ पर डटे रहे जिसके कारण ही यह जीत सुनिश्चित हो सकी है. उन्होंने कहा कि जनता की कसौटियों और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में बालाघाट को नई उंचाईयों तक ले जाने का वह काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी में ही संभव है कि एक पार्षद को टिकट देकर संसद तक पहुंचा दिया."