- मध्य प्रदेश में पहले चरण में 63.5 प्रतिशत मतदान हुआ है
- छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 73.85 प्रतिशत मतदान हुआ
- बालाघाट में 71.08 प्रतिशत
- मंडला में 68.96 प्रतिशत
- शहडोल में 60.40 प्रतिशत
- जबलपुर में 56.74 प्रतिशत
- सीधी में 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ
लोकसभा का पहला इम्तिहान- मध्य प्रदेश में पहले चरण में 63.5 प्रतिशत मतदान, छिंदवाड़ा में कमलनाथ की साख दांव पर - mp lok sabha election 2024 live
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 19, 2024, 6:43 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 10:07 PM IST
22:04 April 19
18:05 April 19
5 बजे तक मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 63.25 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर 71.08 फीसदी मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 73.82 फीसदी मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 68.31 फीसदी मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 59.91 फीसदी मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 51.24 फीसदी मतदान
14:07 April 19
- मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर 63.69 फीसदी मतदान
- छिंदवाडा लोकसभा सीट पर 62.57 फीसदी मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 48.05 फीसदी मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 58.28 फीसदी मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 48.64 फीसदी मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 40.60 फीसदी मतदान
- जिले की नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा में सबसे अधिक 72.2 प्रतिशत मतदान
13:37 April 19
- मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 44.8 प्रतिशत मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 52.53% मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 49.68 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 38.114% मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 49.68 प्रतिशत मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 40.82 प्रतिशत मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 34.65 प्रतिशत मतदान
- दोपहर 1 बजे तक सिंगरौली जिले में कुल 37.27 प्रतिशत मतदान हुआ
13:27 April 19
- मध्य प्रदेश में अब तक 35.64% वोटिंग
- बालाघाट में 1 बजे तक 40:05 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर में 1 बजे तक 33.53 प्रतिशत मदतान
- छिंदवाड़ा में 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ
- सीधी में 1 बजे तक 31.42 प्रतिशत मतदान हुआ
- शहडोल में 1 बजे तक 34.31 प्रतिशत मतदान हुआ
- मंडला में 1 बजे तक 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ
13:27 April 19
बालाघाट के ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान
बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम दुगलई में शत प्रतिशत मतदान. लोगों ने सुबह से ही अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए किया मतदान. जिले का पहला मतदान केंद्र जहां शत प्रतिशत हुआ मतदान. 10 बजे ही पूर्ण हुआ मतदान. नक्सल प्रभावित ग्राम दुगलई में पिछली बार विधानसभा चुनाव में भी 99 प्रतिशत मतदान हुआ था. सिर्फ एक महिला पलायन के चलते मतदान से छूट गई थी, इसके अलावा सभी ग्रामीणों के द्वारा मतदान किया गया था. नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मतदान के प्रति मतदाताओं की जागरूकता का ही परिणाम है कि यहां शत प्रतिशत मतदान हुआ, जो लोकतंत्र के लिये अच्छी खबर है.
11:54 April 19
छिंदवाड़ा में 29.54% प्रतिशत मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अमरवाड़ा में 36.48 प्रतिशत मतदान
- चौरई में 34 फीसदी वोटिंग
- जुन्नारदेव में 34.5% वोटिंग
- पांढुर्ना में 34.38 प्रतिशत वोटिंग
- परासिया में 29.08 प्रतिशत वोटिंग
- सौसर में 30.11% मतदान हुआ
11:27 April 19
- मध्य प्रदेश में अब तक 30.46% वोटिंग
- बालाघाट में 11.30 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर में 11.30 बजे तक 27.41 प्रतिशत मदतान
- छिंदवाड़ा में 11 बजे तक 25.12 प्रतिशत मतदान हुआ
- सीधी में 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ
- शहडोल में 11 बजे तक 29.51 प्रतिशत मतदान हुआ
- मंडला में 11 बजे तक 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ
- बालाघाट की बैहर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 43.96 फीसदी मतदान
11:16 April 19
शहडोल में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने किया मतदान
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी में मतदान किया. हिमाद्रि सिंह ने कहा कि ''इस बार उनकी जीत और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बढ़ोतरी होगी.'' हिमाद्रि अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
10:17 April 19
- सीधी जिले से भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ग्राम दुअरा में डाला वोट.
- सीधी जिले के कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने गृह ग्राम सुपेला सिहावल बिधान सभा में परिवार सहित मतदान किया.
10:15 April 19
नरसिंहपुर
- नरसिंहपुर में दुल्हन को दूल्हा लेकर गया मतदान केंद्र
- मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव में दुल्हन ने ससुराल जाने से पहले डाला वोट
- गोटेगांव खेड़ा में पूजा मेहरा ने विदाई के बाद मतदान केंद्र जाकर किया मतदान
- दूल्हा योगेश ने बताया पूजा की इच्छा के चलते उन्होंने उसका सपना किया पूरा
- ससुराल जाकर अब योगेश करेंगे मतदान
10:14 April 19
- शहडोल लोकसभा की बड़वारा विधानसभा सीट के ग्राम हिरवारा में सुबह सात बजे से हो रहा है मतदान
- सुबह से ही मतदान की गति धीमी नजर आई
- 123 नंबर मतदान केंद्र में मशीन में आई थी गड़बड़ी, कुछ देर बाद बाद शुरू हुई वोटिंग
- आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए है व्यापक इंतजाम
09:02 April 19
- मध्य प्रदेश में अब तक 17% वोटिंग
- बालाघाट में अब तक 16.58 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर में अब तक 14 प्रतिशत मदतान
- छिंदवाड़ा में अब तक 15:50 प्रतिशत मतदान हुआ
- सीधी में अब तक 13:37 प्रतिशत मतदान हुआ
- शहडोल के कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को ने किया मतदान
- कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने जबलपुर में किया मतदान
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. अभी तक कहीं भी किसी जगह से अप्रिय स्थिति की जानकारी नहीं मिली है.
08:53 April 19
सीधी में नेटवर्क की समस्या, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
सीधी जिले मे लोकसभा में चुनाव का आज समय है जहां पर आज मतदान हो रहा है। जहां सुबह 7 बजे से यहाँ मतदान शुरू हो गया है, लेकिन नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ सरपंच ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया है. जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मेडरा स्थित है. जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां नेटवर्क की समस्या आज नहीं करीब 30 सालों से भी ज्यादा की है. कभी भी यहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता है. इस पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि ''ग्राम मेडरा में कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से वोटिंग रोकी गई है. प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है और लोगों से लगातार बातचीत चल रही है. जल्दी ही वोटिंग शुरू कर दी जाएगी.
08:43 April 19
शहडोल और सीधी लोकसभा सीट पर मतदान
विन्ध्य क्षेत्र के शहडोल और सीधी लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. गांव में काफी तादात में लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं और अपने मताधिकार का लोग प्रयोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें वह कैसे हिस्सा ना लें. बता दें कि शहडोल आदिवासी बहुल इलाका है फिर भी यहां ग्रामीण क्षेत्रों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी तादात में लोग सुबह से ही वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. शहडोल आदिवासी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित सीट है. यहां पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही देखा जाता है. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को ही इस बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से फुन्देलाल सिंह मार्को को जो की तीन बार से विधायक हैं वह चुनावी मैदान पर हैं. दोनों के बीच एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है.
07:54 April 19
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान किया. उनके बेटे और छिंदवाड़ा से प्रत्याशी नकुलनाथ ने भी वोट डाला. इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. जिले में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. पोलिंग बूध पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
07:20 April 19
सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने किया मतदान
सीधी जिले में सुबह 7:00 से शुरू हुआ मतदान. सबसे पहले 7:03 पर बूथ क्रमांक 231 पर भाजपा से प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने मतदान किया. उनके साथ उनके बेटे वह उनकी बहू के साथ पत्नी भी शामिल रहे. डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में अपनी सरकार बना रही है जहां 400 पार तक हम जाएंगे. इसके अलावा सीधी संसदीय क्षेत्र में भी हम भारी मतों से जीतेंगे.''
07:10 April 19
- एमपी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
- मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, पुलिस और सेना के जवान तैनात
- नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के बैहर लांजी, परसवाड़ा में शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
06:33 April 19
मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान
आज शुक्रवार सुबर 7 बजे से मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. जिनमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला सीट शामिल है, यहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. 6 सीटों में से छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच मुकाबला है. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहलाता है. भाजपा यहां जीत के लिए सालों से तरस रही है. लेकिन इस बार बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.
22:04 April 19
- मध्य प्रदेश में पहले चरण में 63.5 प्रतिशत मतदान हुआ है
- छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 73.85 प्रतिशत मतदान हुआ
- बालाघाट में 71.08 प्रतिशत
- मंडला में 68.96 प्रतिशत
- शहडोल में 60.40 प्रतिशत
- जबलपुर में 56.74 प्रतिशत
- सीधी में 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ
18:05 April 19
5 बजे तक मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 63.25 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर 71.08 फीसदी मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 73.82 फीसदी मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 68.31 फीसदी मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 59.91 फीसदी मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 51.24 फीसदी मतदान
14:07 April 19
- मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर 63.69 फीसदी मतदान
- छिंदवाडा लोकसभा सीट पर 62.57 फीसदी मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 48.05 फीसदी मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 58.28 फीसदी मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 48.64 फीसदी मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 40.60 फीसदी मतदान
- जिले की नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा में सबसे अधिक 72.2 प्रतिशत मतदान
13:37 April 19
- मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 44.8 प्रतिशत मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 52.53% मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 49.68 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 38.114% मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 49.68 प्रतिशत मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 40.82 प्रतिशत मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 34.65 प्रतिशत मतदान
- दोपहर 1 बजे तक सिंगरौली जिले में कुल 37.27 प्रतिशत मतदान हुआ
13:27 April 19
- मध्य प्रदेश में अब तक 35.64% वोटिंग
- बालाघाट में 1 बजे तक 40:05 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर में 1 बजे तक 33.53 प्रतिशत मदतान
- छिंदवाड़ा में 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ
- सीधी में 1 बजे तक 31.42 प्रतिशत मतदान हुआ
- शहडोल में 1 बजे तक 34.31 प्रतिशत मतदान हुआ
- मंडला में 1 बजे तक 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ
13:27 April 19
बालाघाट के ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान
बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम दुगलई में शत प्रतिशत मतदान. लोगों ने सुबह से ही अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए किया मतदान. जिले का पहला मतदान केंद्र जहां शत प्रतिशत हुआ मतदान. 10 बजे ही पूर्ण हुआ मतदान. नक्सल प्रभावित ग्राम दुगलई में पिछली बार विधानसभा चुनाव में भी 99 प्रतिशत मतदान हुआ था. सिर्फ एक महिला पलायन के चलते मतदान से छूट गई थी, इसके अलावा सभी ग्रामीणों के द्वारा मतदान किया गया था. नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मतदान के प्रति मतदाताओं की जागरूकता का ही परिणाम है कि यहां शत प्रतिशत मतदान हुआ, जो लोकतंत्र के लिये अच्छी खबर है.
11:54 April 19
छिंदवाड़ा में 29.54% प्रतिशत मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अमरवाड़ा में 36.48 प्रतिशत मतदान
- चौरई में 34 फीसदी वोटिंग
- जुन्नारदेव में 34.5% वोटिंग
- पांढुर्ना में 34.38 प्रतिशत वोटिंग
- परासिया में 29.08 प्रतिशत वोटिंग
- सौसर में 30.11% मतदान हुआ
11:27 April 19
- मध्य प्रदेश में अब तक 30.46% वोटिंग
- बालाघाट में 11.30 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर में 11.30 बजे तक 27.41 प्रतिशत मदतान
- छिंदवाड़ा में 11 बजे तक 25.12 प्रतिशत मतदान हुआ
- सीधी में 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ
- शहडोल में 11 बजे तक 29.51 प्रतिशत मतदान हुआ
- मंडला में 11 बजे तक 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ
- बालाघाट की बैहर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 43.96 फीसदी मतदान
11:16 April 19
शहडोल में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने किया मतदान
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी में मतदान किया. हिमाद्रि सिंह ने कहा कि ''इस बार उनकी जीत और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बढ़ोतरी होगी.'' हिमाद्रि अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
10:17 April 19
- सीधी जिले से भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ग्राम दुअरा में डाला वोट.
- सीधी जिले के कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने गृह ग्राम सुपेला सिहावल बिधान सभा में परिवार सहित मतदान किया.
10:15 April 19
नरसिंहपुर
- नरसिंहपुर में दुल्हन को दूल्हा लेकर गया मतदान केंद्र
- मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव में दुल्हन ने ससुराल जाने से पहले डाला वोट
- गोटेगांव खेड़ा में पूजा मेहरा ने विदाई के बाद मतदान केंद्र जाकर किया मतदान
- दूल्हा योगेश ने बताया पूजा की इच्छा के चलते उन्होंने उसका सपना किया पूरा
- ससुराल जाकर अब योगेश करेंगे मतदान
10:14 April 19
- शहडोल लोकसभा की बड़वारा विधानसभा सीट के ग्राम हिरवारा में सुबह सात बजे से हो रहा है मतदान
- सुबह से ही मतदान की गति धीमी नजर आई
- 123 नंबर मतदान केंद्र में मशीन में आई थी गड़बड़ी, कुछ देर बाद बाद शुरू हुई वोटिंग
- आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए है व्यापक इंतजाम
09:02 April 19
- मध्य प्रदेश में अब तक 17% वोटिंग
- बालाघाट में अब तक 16.58 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर में अब तक 14 प्रतिशत मदतान
- छिंदवाड़ा में अब तक 15:50 प्रतिशत मतदान हुआ
- सीधी में अब तक 13:37 प्रतिशत मतदान हुआ
- शहडोल के कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को ने किया मतदान
- कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने जबलपुर में किया मतदान
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. अभी तक कहीं भी किसी जगह से अप्रिय स्थिति की जानकारी नहीं मिली है.
08:53 April 19
सीधी में नेटवर्क की समस्या, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
सीधी जिले मे लोकसभा में चुनाव का आज समय है जहां पर आज मतदान हो रहा है। जहां सुबह 7 बजे से यहाँ मतदान शुरू हो गया है, लेकिन नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ सरपंच ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया है. जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मेडरा स्थित है. जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां नेटवर्क की समस्या आज नहीं करीब 30 सालों से भी ज्यादा की है. कभी भी यहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता है. इस पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि ''ग्राम मेडरा में कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से वोटिंग रोकी गई है. प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है और लोगों से लगातार बातचीत चल रही है. जल्दी ही वोटिंग शुरू कर दी जाएगी.
08:43 April 19
शहडोल और सीधी लोकसभा सीट पर मतदान
विन्ध्य क्षेत्र के शहडोल और सीधी लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. गांव में काफी तादात में लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं और अपने मताधिकार का लोग प्रयोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें वह कैसे हिस्सा ना लें. बता दें कि शहडोल आदिवासी बहुल इलाका है फिर भी यहां ग्रामीण क्षेत्रों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी तादात में लोग सुबह से ही वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. शहडोल आदिवासी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित सीट है. यहां पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही देखा जाता है. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को ही इस बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से फुन्देलाल सिंह मार्को को जो की तीन बार से विधायक हैं वह चुनावी मैदान पर हैं. दोनों के बीच एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है.
07:54 April 19
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान किया. उनके बेटे और छिंदवाड़ा से प्रत्याशी नकुलनाथ ने भी वोट डाला. इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. जिले में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. पोलिंग बूध पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
07:20 April 19
सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने किया मतदान
सीधी जिले में सुबह 7:00 से शुरू हुआ मतदान. सबसे पहले 7:03 पर बूथ क्रमांक 231 पर भाजपा से प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने मतदान किया. उनके साथ उनके बेटे वह उनकी बहू के साथ पत्नी भी शामिल रहे. डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में अपनी सरकार बना रही है जहां 400 पार तक हम जाएंगे. इसके अलावा सीधी संसदीय क्षेत्र में भी हम भारी मतों से जीतेंगे.''
07:10 April 19
- एमपी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
- मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, पुलिस और सेना के जवान तैनात
- नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के बैहर लांजी, परसवाड़ा में शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
06:33 April 19
मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान
आज शुक्रवार सुबर 7 बजे से मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. जिनमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला सीट शामिल है, यहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. 6 सीटों में से छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच मुकाबला है. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहलाता है. भाजपा यहां जीत के लिए सालों से तरस रही है. लेकिन इस बार बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.