ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया वापस, सरकार ने बढ़ाया स्टायपेंड - mp medical education

MP JUDA Withdraw Strike : मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स (JUDA) ने हड़ताल पर जाने का फैसला वापस ले लिया. राज्य सरकार द्वारा स्टायपेंड बढ़ाने के बाद डॉक्टर्स ने ये निर्णय लिया. साथ ही सरकार को धन्यवाद भी दिया.

MP JUDA Withdraw Strike
जूनियर डॉक्टर और रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 11:12 AM IST

मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया वापस

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार ने मांग पर अमल करते हुए जूनियर डॉक्टर्स और रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा दिया है. जूनियर डॉक्टर्स के स्टायपेंड में तीन हजार तक और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का स्टायपेंड चार हजार रुपए तक बढ़ाया गया है. बुधवार देर शाम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया. जूनियर डॉक्टर्स को इसका लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा.

जूनियर डॉक्टर्स की चेतावनी पर सरकार हुई सक्रिय

मध्यप्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.संकेत सिते बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है. इसके चलते अब जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है. इससे पहले बुधवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने अपने स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की थी. इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवाओं में काम नहीं किया. साथ ही उन्होंने ज्ञापन देकर शाम तक स्टायपेंड न बढ़ने पर पूर्णकालिक हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.

ALSO READ:

हड़ताल के मूड में MP के जूनियर डॉक्टर्स, स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर दिया सांकेतिक धरना

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल-नीट काउंसलिंग की मांग, प्रदर्शन के दौरान ब्लड डोनेशन

जूनियर डॉक्टर्स ने एक दिन पहले की थी सांकेतिक हड़ताल

भोपाल के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रूटीन ओपीडी में काम बंद हड़ताल की. सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल स्टूडेंट्स जूनियर डॉक्टर का स्टायपेंड साल 2022 में बढ़ाया गया था. उसके बाद से स्टायपेंड नहीं बढ़ाया गया. साल 2023 में भी यही स्थिति बनी रही. लेकिन सरकार ने अब जूनियर डॉक्टर्स की मांग को मानते हुए 1 अप्रैल 2023 से उन्हें इसका लाभ देने का निर्णय लिया है.

मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया वापस

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार ने मांग पर अमल करते हुए जूनियर डॉक्टर्स और रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा दिया है. जूनियर डॉक्टर्स के स्टायपेंड में तीन हजार तक और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का स्टायपेंड चार हजार रुपए तक बढ़ाया गया है. बुधवार देर शाम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया. जूनियर डॉक्टर्स को इसका लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा.

जूनियर डॉक्टर्स की चेतावनी पर सरकार हुई सक्रिय

मध्यप्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.संकेत सिते बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है. इसके चलते अब जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है. इससे पहले बुधवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने अपने स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की थी. इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवाओं में काम नहीं किया. साथ ही उन्होंने ज्ञापन देकर शाम तक स्टायपेंड न बढ़ने पर पूर्णकालिक हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.

ALSO READ:

हड़ताल के मूड में MP के जूनियर डॉक्टर्स, स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर दिया सांकेतिक धरना

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल-नीट काउंसलिंग की मांग, प्रदर्शन के दौरान ब्लड डोनेशन

जूनियर डॉक्टर्स ने एक दिन पहले की थी सांकेतिक हड़ताल

भोपाल के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रूटीन ओपीडी में काम बंद हड़ताल की. सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल स्टूडेंट्स जूनियर डॉक्टर का स्टायपेंड साल 2022 में बढ़ाया गया था. उसके बाद से स्टायपेंड नहीं बढ़ाया गया. साल 2023 में भी यही स्थिति बनी रही. लेकिन सरकार ने अब जूनियर डॉक्टर्स की मांग को मानते हुए 1 अप्रैल 2023 से उन्हें इसका लाभ देने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.