ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में फायर स्टेशन चोरी: पानी भरी दमकल गाड़ियां घोड़ा घोड़ी मरघट नाका पर टकरा बनी लाश - Madhya Pradesh fire station theft

अब तक आपने बाइक और कार की चोरी तो सुनी होगी लेकिन अब तो सरकारी संपत्तियों भी चोरों के निशाने पर हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने दमकल विभाग की फायर ब्रिगेड तक चुराने की कोशिश की है.

MADHYA PRADESH FIRE STATION THEFT
मध्य प्रदेश में फायर स्टेशन चोरी, (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 5:07 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी घर के बाहर खड़ी बाइक या रोड पर खड़ी कार चुराना तो आम है, लेकिन अब तो चोरों की निगाहें दमकल विभाग की फायर ब्रिगेड पर बनी हुई हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कुछ बदमाश चोरों ने दमकल वाहन चुराने की कोशिश की है, जिसकी शिकायत पुलिस के पास भी पहुंची है.

Madhya Pradesh fire station theft
चोरों ने दमकल वाहन को ले जाने का प्रयास किया (ETV BHARAT)

देर रात किया चोरों ने दमकल वहां चुराने का प्रयास
असल में फायर ब्रिगेड चुराने की कोशिश का अनोखा मामला ग्वालियर के कंपू क्षेत्र का है. जहां दमकल विभाग के उप स्टेशन में खड़ी फायर ब्रिगेड को रविवार रात 12:30 बजे चोरों ने चुराने का प्रयास किया. हालांकि अपने मंसूबों में वह कामयाब नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित मरघट के पीछे दमकल विभाग का एक फायर स्टेशन बना है. क्षेत्र में होने वाली आज की घटनाओं को समय रहते काबू करने के लिए यहां हमेशा दमकल विभाग की एक गाड़ी मौजूद रहती है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भी फायर ब्रिगेड वाहन क्रमांक MP 07 G 3131 फायर सबस्टेशन पर खड़ी हुई थी जिसे चोरों ने चुराने का प्रयास किया.

Madhya Pradesh fire station theft
फायर स्टेशन की टूटी दीवार (ETV BHARAT)

स्टाफ की सूझबूझ से बची चोरी, गाड़ी दीवार से टकराई
चोर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ले जाने के चक्कर में थे. लेकिन स्टाफ की सूझबूझ के चलते चोरों के मनसूबे पूरे नहीं हो सके. दमकल विभाग के स्टाफ की मानें तो चोर फायर ब्रिगेड को ले जाने की प्रयास में थे लेकिन समय रहते उन्हें रोक लिया गया. क्योंकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अचानक देखा की कोई व्यक्ति फायर ब्रिगेड को ले जाने का प्रयास कर रहा है. यह देखते ही उन्होंने जब शोर मचाया तो चोर घबरा गये और घबराहट में उसने चलती गाड़ी को छोड़ दौड़ लगा दी. जिसकी वजह से गाड़ी सीधे जाकर एक दीवार से टकरा गई. इसकी वजह से दमकल वाहन को भी नुकसान हुआ है.

Also Read:

25 साल का सब्र चुरा ले गए चोर, 10 लाख कीमत के चंदन की लकड़ी रातों रात गायब - Jabalpur sandalwood tree theft

मुरैना में ATM मशीन से 17 लाख की चोरी, सीसीटीवी पर किया ब्लैक स्प्रे, फिर ऐसे निकाल ले गये पैसे - Morena ATM robbery

एक बीड़ी से खाक हो गई पूरी कार्डबोर्ड फैक्ट्री, ग्वालियर के रिहायशी इलाके में मचा कोहराम - Gwalior Factory Fire

दो दिन पहले भी की गई थी कोशिश
फायर डिपार्टमेंट के सबस्टेशन पर नाईट ड्यूटी के लिए मौजूद चालक धर्मेंद्र पाल ने बताया है कि ''वे पूरे स्टाफ के साथ ड्यूटी पर थे, तभी किसी ने गाड़ी चालू कर ले जाने की कोशिश की. वह जब तक कुछ समझ पाते हैं फायर ब्रिगेड ने दीवार तोड़ दी थी.'' चालक का कहना है कि उन्होंने देखा कि ड्राइविंग सीट पर कोई बैठा हुआ है, वह दौड़कर उसे पकड़ना चाह रहे थे तो वे अचानक गिर गए. जिससे चोर बचकर निकल गया. चालक ने बताया कि ''2 दिन पहले भी इस तरह का वाकया सामने आया था. जब गाड़ी के गेट खुलने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन जब तक भी मौके पर पहुंचे तब तक व्यक्ति भाग चुका था.''

पुलिस ने दिया चोर को पकड़ने का आश्वासन
इस घटना के बाद फायर स्टेशन पर रहने वाले रात्रि चालक धर्मेंद्र पाल ने थाने में जाकर आवेदन दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के ब्रेक नहीं लगने से वह खुद ही ढलक कर दीवाल से टकरा गई थी.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी घर के बाहर खड़ी बाइक या रोड पर खड़ी कार चुराना तो आम है, लेकिन अब तो चोरों की निगाहें दमकल विभाग की फायर ब्रिगेड पर बनी हुई हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कुछ बदमाश चोरों ने दमकल वाहन चुराने की कोशिश की है, जिसकी शिकायत पुलिस के पास भी पहुंची है.

Madhya Pradesh fire station theft
चोरों ने दमकल वाहन को ले जाने का प्रयास किया (ETV BHARAT)

देर रात किया चोरों ने दमकल वहां चुराने का प्रयास
असल में फायर ब्रिगेड चुराने की कोशिश का अनोखा मामला ग्वालियर के कंपू क्षेत्र का है. जहां दमकल विभाग के उप स्टेशन में खड़ी फायर ब्रिगेड को रविवार रात 12:30 बजे चोरों ने चुराने का प्रयास किया. हालांकि अपने मंसूबों में वह कामयाब नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित मरघट के पीछे दमकल विभाग का एक फायर स्टेशन बना है. क्षेत्र में होने वाली आज की घटनाओं को समय रहते काबू करने के लिए यहां हमेशा दमकल विभाग की एक गाड़ी मौजूद रहती है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भी फायर ब्रिगेड वाहन क्रमांक MP 07 G 3131 फायर सबस्टेशन पर खड़ी हुई थी जिसे चोरों ने चुराने का प्रयास किया.

Madhya Pradesh fire station theft
फायर स्टेशन की टूटी दीवार (ETV BHARAT)

स्टाफ की सूझबूझ से बची चोरी, गाड़ी दीवार से टकराई
चोर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ले जाने के चक्कर में थे. लेकिन स्टाफ की सूझबूझ के चलते चोरों के मनसूबे पूरे नहीं हो सके. दमकल विभाग के स्टाफ की मानें तो चोर फायर ब्रिगेड को ले जाने की प्रयास में थे लेकिन समय रहते उन्हें रोक लिया गया. क्योंकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अचानक देखा की कोई व्यक्ति फायर ब्रिगेड को ले जाने का प्रयास कर रहा है. यह देखते ही उन्होंने जब शोर मचाया तो चोर घबरा गये और घबराहट में उसने चलती गाड़ी को छोड़ दौड़ लगा दी. जिसकी वजह से गाड़ी सीधे जाकर एक दीवार से टकरा गई. इसकी वजह से दमकल वाहन को भी नुकसान हुआ है.

Also Read:

25 साल का सब्र चुरा ले गए चोर, 10 लाख कीमत के चंदन की लकड़ी रातों रात गायब - Jabalpur sandalwood tree theft

मुरैना में ATM मशीन से 17 लाख की चोरी, सीसीटीवी पर किया ब्लैक स्प्रे, फिर ऐसे निकाल ले गये पैसे - Morena ATM robbery

एक बीड़ी से खाक हो गई पूरी कार्डबोर्ड फैक्ट्री, ग्वालियर के रिहायशी इलाके में मचा कोहराम - Gwalior Factory Fire

दो दिन पहले भी की गई थी कोशिश
फायर डिपार्टमेंट के सबस्टेशन पर नाईट ड्यूटी के लिए मौजूद चालक धर्मेंद्र पाल ने बताया है कि ''वे पूरे स्टाफ के साथ ड्यूटी पर थे, तभी किसी ने गाड़ी चालू कर ले जाने की कोशिश की. वह जब तक कुछ समझ पाते हैं फायर ब्रिगेड ने दीवार तोड़ दी थी.'' चालक का कहना है कि उन्होंने देखा कि ड्राइविंग सीट पर कोई बैठा हुआ है, वह दौड़कर उसे पकड़ना चाह रहे थे तो वे अचानक गिर गए. जिससे चोर बचकर निकल गया. चालक ने बताया कि ''2 दिन पहले भी इस तरह का वाकया सामने आया था. जब गाड़ी के गेट खुलने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन जब तक भी मौके पर पहुंचे तब तक व्यक्ति भाग चुका था.''

पुलिस ने दिया चोर को पकड़ने का आश्वासन
इस घटना के बाद फायर स्टेशन पर रहने वाले रात्रि चालक धर्मेंद्र पाल ने थाने में जाकर आवेदन दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के ब्रेक नहीं लगने से वह खुद ही ढलक कर दीवाल से टकरा गई थी.

Last Updated : Jul 15, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.