भोपाल. शनिवार सुबह राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन (Vallabh bhawan) की पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. तीसरी मंजिल पर लगी इस आग की सूचना से हड़कंप मच गया. बिल्डिंग से उठते धुएं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस आग ने कितना नुकसान किया होगा. बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन यानी गेट नंबर 5 और 6 नंबर के बीच स्थित बिल्डिंग के तीसरे माले पर ये आग लगी. नगर निगम को सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और धीरे-धीरे आग पर काबू पाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर कहा है कि इस तरह की घटना दोबारा नही होनी चाहिए.
आग आ रही काबू में, अंदर फंसे कर्मचारी आए बाहर
वल्लभ भवन के तीसरे माले पर लगी आग ने बहुत कम समय में ही तेजी पकड़ ली थी. आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था. हांलाकि, आग की सूचना देते ही नगर निगम से कई दमकल वाहन मौके पर पहंचे गए. आग बुझाने की कोशिश में पांच दमकलकर्मी इसी मंजिल पर फंसे हुए थे. जिसमें से पहले दो कर्मचारियों को नई बिल्डिंग से निकाला गया और फिर बाद में तीन कर्मचारियों को भी बाहर निकाल लिया गया.
सफाई कर्मचारी ने सबसे पहले दी सूचना
वल्लभ भवन में लगी इस आग का पता सबसे पहले सफाई कर्मचारी विशाल को लगा. विशाल जब सुबह मंत्रालय के गेट के सामने सफाई कर रहा था तब उसने आग की लपटें और धुआं उठते देखा. विशाल ने ही सबसे पहले नगर निगम कंट्रोल रुम में इसकी सूचना दी. इस भीषण आग से वल्लभ भवन में कितना नुकसान पहुंचा है, इसका पता आग बुझने के बाद ही चल सकेगा.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-
' मुझे जानकारी मिली है कि वल्लभ भवन के तीसरे माले पर आग लगी है. कलेक्टर से मैंने इस बारे में जानकारी ली है उसके आधार पर सीएस से कहा कि इसकी मॉनिटरिंग करें और दूसरी बार ऐसी घटना ना हो इसके निर्देश दे दिए हैं.'
बार-बार क्यों जलता है सरकार का इतना महत्वपूर्ण दफ्तर?
शनिवार को वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी इस भीषण आग ने फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सरकार के इतने महत्वपूर्ण दफ्तर में इतनी आग क्यों लगती है? इस घटना ने 12 जून 2023 को वल्लभ भवन के नजदीक स्थित सतपुड़ा भवन की भीषण आग की भी याद दिला दी.
Read more - वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, CM ऑफिस के फ्लोर तक पहुंची लपटें, आग बुझाने में कई दमकलकर्मी फंसे MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल |
कितनी बार जला वल्लभ भवन?
- 13 जुलाई 2017 : छठवें तल पर आग लगी.
- 26 जुलाई 2017 : चौथे तल पर आग लगी.
- 24 मई 2018 : तीसरे तल पर आग लगी.
- 14 अक्टूबर 2020 : पांचवें तल पर आग लगी.
- 15 नवंबर 2023: दूसरे तल पर आग लगी.