ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव बाद बीजेपी कोर ग्रुप की सबसे बड़ी बैठक, अगले चुनाव में हार जीत की नई स्ट्रैटेजी - MP BJP Core Group Meeting

लोकसभा चुनाव के बाद भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी बैठक हो रही है. पार्टी पदाधिकारी का कहना है कि यह लोकसभा चुनाव में जीत के बाद की परिस्थितियों पर बैठक है और इस बात पर भी चर्चा की जा रही है कि हमने कहां बेहतर किया और कहां बेहतर करने की जरूरत है.

MP BJP CORE GROUP MEETING
चुनाव के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 2:31 PM IST

Madhya Pradesh BJP Core Group Meeting: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. लोकसभा की 29 में से पूरी 29 सीट जीतने के बाद अब पार्टी संगठन एक बार फिर मंथन के लिए इकट्ठा हो रहा है. 17 जून को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और संगठन मंत्री हेतानंद शर्मा के साथ तीन महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.

कहां बेहतर करने की है जरूरत

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. बेशक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जीत दिलवाई है, लेकिन जबलपुर के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानू तिवारी का कहना है कि "पार्टी का काम यहां खत्म नहीं हो जाता. अब हम यह रिपोर्ट लेकर पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं की विधानसभा चुनाव में हमें जिन मतदान केद्रों पर कम वोट मिले थे उन पर हमने लोकसभा चुनाव में कैसे वोट संख्या बढ़ाई है. चुनाव के पहले हमने हमारे मतदान केद्रों को वोट के आधार पर चार कैटेगरी में रखा था जिसमें ए बी सी और डी श्रेणी बनाई थी और किन मतदान केद्रों में हम बेहतर कर पाए और कहां अब गुंजाइश है इन सब विषयों पर आज चर्चा की जाएगी ".

भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक, सरकार में प्रतिनिधित्व न पाने वाले नेताओं पर होगी चर्चा

वहीं, पार्टी के कोर ग्रुप की भी एक बैठक का आयोजन शाम 4:00 किया गया है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा इस बैठक को लेंगे. हालांकि, कोर ग्रुप में किस बात की चर्चा की जाएगी यह बात सार्वजनिक नहीं है, लेकिन पार्टी के जिन बड़े नेताओं को सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है और भी चुनाव जीतकर आए हैं उनके विषय में चर्चा जरूर होगी.

ये भी पढ़ें:

कृषि मंत्री बन शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग पकड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, फिर पूरे रास्ते जो हुआ बस देखें

योगी आदित्यनाथ ने रखी सीएम मोहन की लाज, बांध से छोड़ा इतना पानी की बुझ गई मध्य प्रदेश की प्यास

राष्ट्रीय संगठन और कोर ग्रुप की मुख्य चिंता इस समय पार्टी के कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने की है. क्योंकि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में लगातार चुनाव जीत रही है उससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वे हासिये पर ना चले जाएं. दबी जुबान में पार्टी कार्यकर्ता इस बात पर चर्चा भी कर रहे हैं कि लगातार मिलती हुई जीत से पार्टी में उनका महत्व घट जा रहा है और पार्टी को लग रहा है कि वह केंद्रीय नेतृत्व और अपनी नीतियों की वजह से जीत रहे हैं.

Madhya Pradesh BJP Core Group Meeting: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. लोकसभा की 29 में से पूरी 29 सीट जीतने के बाद अब पार्टी संगठन एक बार फिर मंथन के लिए इकट्ठा हो रहा है. 17 जून को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और संगठन मंत्री हेतानंद शर्मा के साथ तीन महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.

कहां बेहतर करने की है जरूरत

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. बेशक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जीत दिलवाई है, लेकिन जबलपुर के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानू तिवारी का कहना है कि "पार्टी का काम यहां खत्म नहीं हो जाता. अब हम यह रिपोर्ट लेकर पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं की विधानसभा चुनाव में हमें जिन मतदान केद्रों पर कम वोट मिले थे उन पर हमने लोकसभा चुनाव में कैसे वोट संख्या बढ़ाई है. चुनाव के पहले हमने हमारे मतदान केद्रों को वोट के आधार पर चार कैटेगरी में रखा था जिसमें ए बी सी और डी श्रेणी बनाई थी और किन मतदान केद्रों में हम बेहतर कर पाए और कहां अब गुंजाइश है इन सब विषयों पर आज चर्चा की जाएगी ".

भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक, सरकार में प्रतिनिधित्व न पाने वाले नेताओं पर होगी चर्चा

वहीं, पार्टी के कोर ग्रुप की भी एक बैठक का आयोजन शाम 4:00 किया गया है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा इस बैठक को लेंगे. हालांकि, कोर ग्रुप में किस बात की चर्चा की जाएगी यह बात सार्वजनिक नहीं है, लेकिन पार्टी के जिन बड़े नेताओं को सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है और भी चुनाव जीतकर आए हैं उनके विषय में चर्चा जरूर होगी.

ये भी पढ़ें:

कृषि मंत्री बन शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग पकड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, फिर पूरे रास्ते जो हुआ बस देखें

योगी आदित्यनाथ ने रखी सीएम मोहन की लाज, बांध से छोड़ा इतना पानी की बुझ गई मध्य प्रदेश की प्यास

राष्ट्रीय संगठन और कोर ग्रुप की मुख्य चिंता इस समय पार्टी के कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने की है. क्योंकि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में लगातार चुनाव जीत रही है उससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वे हासिये पर ना चले जाएं. दबी जुबान में पार्टी कार्यकर्ता इस बात पर चर्चा भी कर रहे हैं कि लगातार मिलती हुई जीत से पार्टी में उनका महत्व घट जा रहा है और पार्टी को लग रहा है कि वह केंद्रीय नेतृत्व और अपनी नीतियों की वजह से जीत रहे हैं.

Last Updated : Jun 17, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.