अयोध्या। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे. यहां पर सीएम मोहन यादव ने अपनी पत्नी के साथ श्री रामलला के दर्शन किये. उनके साथ सभी मंत्री अपने परिवार जनों के साथ पहुंचे थे. अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं, हम यहां भगवान रामलला का आशीर्वाद लेने आए हैं, ताकि हम गरीबों के लिए काम करना जारी रख सकें. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच 2,000 साल पुराना रिश्ता है..."
अयोध्या में बनेगा एमपी भवन और धर्मशालाएं
अयोध्या आने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के लिए राज्य सरकार विशेष व्यवस्था करने जा रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच सितार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की गई है और रामलला परिसर के पीछे माझा क्षेत्र में कई सुविधाओं को विकसित करने के लिए मोहन यादव सरकार की ओर से प्रस्ताव रखे गये हैं. इन प्रस्ताओं को यूपी सरकार ने करीब-करीब हरी झंडी दे दी है. इन सुविधाओं का रखा गया है प्रस्ताव :
- पांच सितारा एमपी भवन का निर्माण.
- एमपी के लोगों के लिए सेवा केंद्र की स्थापना, जिसके जरिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
- धर्मशालाओं और लग्जरी रूम्स के साथ रेस्टोरेंट की सेवा उपलब्ध कराना.
- मंदिर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व सरयू नदी तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा.
- अयोध्या धाम में और साथ ही प्रमुख देवालयों में धर्मशालाएं भी बनाई जाएंगी.
इस मौके पर एमपी के मंत्रियों से सीएम मोहन यादव ने संकल्प दिलवाया कि मध्य प्रदेश के लोगों के लिए राज्य के बाहर देवस्थानों पर खास सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोशिशें शुरू करें. इसके लिए एक प्लान बवाया जाए कि कैसे बड़े देवस्थान में लोगों के लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं हो सकें. अयोध्या धाम में और साथ ही प्रमुख देवालयों में धर्मशालाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए जमीन से संबंधित मसलों पर संबंधित राज्यों से बात की जाएगी. बदले में एमपी के प्रमुख धर्म स्थलों पर दूसरे राज्यों की सरकारों को ऐसी ही व्यवस्थाएं मुहैया कराने का ऑफर दिया जाएगा.
सीएम मोहन यादव और पूरी कैबिनेट रामलला के आगे दंडवत
अयोध्या में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादन ने रामलला के सामने दंडवत होकर पूजन-अर्चना की. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में रामधुन गुनगुनाया. रामलला के दर्शन के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भगवान रामलला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया... मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करें..."
इस दौरान सभी मंत्री रामभक्ति में मगन नजर आए. उन्होंने प्रसाद के रूप में भोजन भी मंदिर परिसर में ही ग्रहण किया. इसके लिए खास व्यवस्थाएं की गई थीं. बीजेपी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी भजन से समां बांधा. उन्होंने तो कहा कि- राम आ गए अब बस राम राजा आना बाकी है, जो जल्द आएगा.