ETV Bharat / state

MP बनेगा एडवेंचर हब, उज्जैन व खजुराहो में स्काई डाइविंग फेस्टिवल, गजब के रोमांच देखने को मिलेंगे - mp tourism board

Sky diving festival in MP : मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसी माह उज्जैन और खजुराहो में स्काई डाइविंग का आयोजन होगा. इस दौरान 10 हजार फीट ऊंचाई से लोग नीचे आएंगे.

Sky diving festival in mp
मध्यप्रदेश बनेगा एजवेंचर हब, उज्जैन व खजुराहो में स्काई डाइविंग फेस्टिवल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल होगा. उज्जैन में 8 फरवरी और खजुराहो में 20 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल होगा. मध्यप्रदेश को एडवेंचर हब बनाने के लिए एमपी टूरिज्म ने ये पहल की है. उज्जैन और भोपाल में हुए पिछले कार्यक्रमों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद यहां आयोजन हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. स्काई डाइविंग फेस्टिवल में रोमांच और मनोरंजन की सौगात मिलेगी.

ये रहेगी टाइमिंग

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल के प्रथम एवं द्वितीय संस्‍करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्‍साह को देखते हुए इस वर्ष उज्‍जैन में तृतीय संस्करण एवं खजुराहो में प्रथम संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है. उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर 8 से 17 फरवरी तक और खजुराहो में 20 से 25 फरवरी तक एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे. स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है.

ALSO READ:

कैसे करें बुकिंग

इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है. प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक 50वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन होगा. महोत्सव के स्वर्ण जयंती अवसर को खास बनाने के लिए दुनिया का सबसे रोमांचक खेल स्काई डाइविंग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. देशभर के रोमांचप्रेमी इस दौरान 10 हजार फीट की ऊंचाई से खजुराहो में पुरातात्विक उत्कृष्टता के प्रतीक धरोहरों को निहार सकेंगे. स्काई डाइविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) DGCA एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) USPA द्वारा प्रमाणित संस्था "स्काई-हाई इंडिया" द्वारा किया जा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल होगा. उज्जैन में 8 फरवरी और खजुराहो में 20 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल होगा. मध्यप्रदेश को एडवेंचर हब बनाने के लिए एमपी टूरिज्म ने ये पहल की है. उज्जैन और भोपाल में हुए पिछले कार्यक्रमों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद यहां आयोजन हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. स्काई डाइविंग फेस्टिवल में रोमांच और मनोरंजन की सौगात मिलेगी.

ये रहेगी टाइमिंग

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल के प्रथम एवं द्वितीय संस्‍करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्‍साह को देखते हुए इस वर्ष उज्‍जैन में तृतीय संस्करण एवं खजुराहो में प्रथम संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है. उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर 8 से 17 फरवरी तक और खजुराहो में 20 से 25 फरवरी तक एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे. स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है.

ALSO READ:

कैसे करें बुकिंग

इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है. प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक 50वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन होगा. महोत्सव के स्वर्ण जयंती अवसर को खास बनाने के लिए दुनिया का सबसे रोमांचक खेल स्काई डाइविंग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. देशभर के रोमांचप्रेमी इस दौरान 10 हजार फीट की ऊंचाई से खजुराहो में पुरातात्विक उत्कृष्टता के प्रतीक धरोहरों को निहार सकेंगे. स्काई डाइविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) DGCA एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) USPA द्वारा प्रमाणित संस्था "स्काई-हाई इंडिया" द्वारा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.