ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में अगस्त तक डीएनए-एफएसएल की 3 और लैब खुलेंगी, हाईकोर्ट में सरकार ने पेश किया जवाब - MP total DNA FSL labs - MP TOTAL DNA FSL LABS

मध्यप्रदेश में डीएनए-एफएसएल (DNA FSL) की 3 और लैब खोली जाएंगी. इससे कोर्ट में लंबित मामलों का निराकरण समय पर हो सकेगा. हाईकोर्ट में ये जानकारी सरकार की ओर से पेश की गई.

MP total DNA FSL labs
मध्यप्रदेश में अगस्त तक डीएनए एफएसएल की 3 और लैब खुलेंगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 1:00 PM IST

जबलपुर। डीएनए-एफएसएल सहित अन्य रिपोर्ट के आने पर लेटलतीफी को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए मामले की सुनवाई याचिका के रूप में किये जाने के आदेश जारी किये थे. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ को सरकार की तरफ से बताया गया कि प्रदेश में अगस्त माह तक 3 नई एफएसएल लैब स्थापित कर दी जाएंगी. वर्तमान में सागर स्थित मुख्य लैब सहित 5 लैब संचालित हैं. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार लैब स्थापना तथा जांच रिपोर्ट में प्रदेश पहले स्थान पर है.

हाईकोर्ट ने जारी किया था मुख्य सचिव को नोटिस

गौरतलब है कि डीएनए-एफएसएल रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट के आने में लेटलतीफी को लेकर हाईकोर्ट सख्त है. याचिका के अनुसार देर से रिपोर्ट आने के कारण न्यायालय में लंबित प्रकरण की सुनवाई में देरी होती है. इस कारण लंबित प्रकरण की संख्या भी बढ़ती जाती है. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. पिछली सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश की गयी स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रदेश में 9 हजार 9 सौ से अधिक डीएनए तथा एफएसएल सहित अन्य रिपोर्ट पेश करना लंबित हैं.

ALSO READ:

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक क्यों नहीं, एमपी हाईकोर्ट ने दी सरकार को एक सप्ताह की मोहलत

MP में खुले बोरवेल में बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, ड्राफ्ट को बताया बकवास तो सरकार ने मांगी माफी

सरकार ने हर माह जारी होने वाली रिपोर्ट का ब्यौरा पेश किया

हाईकोर्ट में सरकार ने प्रतिमाह पेश किये जाने वाली रिपोर्ट का भी आंकड़ा पेश किया. याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पूरी जानकारी युगलपीठ के समक्ष पेश की गयी. सरकार की तरफ से युगलपीठ को बताया गया कि अब सिर्फ ढाई हजार मामलों में रिपोर्ट पेश करना शेष है. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 8 सप्ताह बाद निर्धारित की है. सरकार की तरफ से अधिवक्ता सुयश ठाकुर ने पैरवी की.

जबलपुर। डीएनए-एफएसएल सहित अन्य रिपोर्ट के आने पर लेटलतीफी को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए मामले की सुनवाई याचिका के रूप में किये जाने के आदेश जारी किये थे. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ को सरकार की तरफ से बताया गया कि प्रदेश में अगस्त माह तक 3 नई एफएसएल लैब स्थापित कर दी जाएंगी. वर्तमान में सागर स्थित मुख्य लैब सहित 5 लैब संचालित हैं. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार लैब स्थापना तथा जांच रिपोर्ट में प्रदेश पहले स्थान पर है.

हाईकोर्ट ने जारी किया था मुख्य सचिव को नोटिस

गौरतलब है कि डीएनए-एफएसएल रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट के आने में लेटलतीफी को लेकर हाईकोर्ट सख्त है. याचिका के अनुसार देर से रिपोर्ट आने के कारण न्यायालय में लंबित प्रकरण की सुनवाई में देरी होती है. इस कारण लंबित प्रकरण की संख्या भी बढ़ती जाती है. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. पिछली सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश की गयी स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रदेश में 9 हजार 9 सौ से अधिक डीएनए तथा एफएसएल सहित अन्य रिपोर्ट पेश करना लंबित हैं.

ALSO READ:

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक क्यों नहीं, एमपी हाईकोर्ट ने दी सरकार को एक सप्ताह की मोहलत

MP में खुले बोरवेल में बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, ड्राफ्ट को बताया बकवास तो सरकार ने मांगी माफी

सरकार ने हर माह जारी होने वाली रिपोर्ट का ब्यौरा पेश किया

हाईकोर्ट में सरकार ने प्रतिमाह पेश किये जाने वाली रिपोर्ट का भी आंकड़ा पेश किया. याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पूरी जानकारी युगलपीठ के समक्ष पेश की गयी. सरकार की तरफ से युगलपीठ को बताया गया कि अब सिर्फ ढाई हजार मामलों में रिपोर्ट पेश करना शेष है. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 8 सप्ताह बाद निर्धारित की है. सरकार की तरफ से अधिवक्ता सुयश ठाकुर ने पैरवी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.