भोपाल। देश में बेघर और कच्चे आवासों में रह रहे लोगों को पीएम आवास योजना के तहत सस्ते मकान उपलब्ध कराए गए हैं. अब यही मकान जल्द ही लोगों के लिए कमाई का जरिया बनने वाले हैं. एमपी सरकार इन पीएम आवासों को बिजलीघर बनाने जा रही है. जिससे हितग्राहियों को रहने के साथ इन घरों से कमाई भी हो सके. इसके लिए सरकार खुद हितग्राहियों को बैंको से लोन दिलाएगी. वहीं इस योजना के तहत सब्सिडी भी दी जाएगी.
हर घर में पैदा होगी बिजली, खरीदेगी सरकार
सूर्य लक्ष्मी योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की छत पर सोलर पैनल लगवाएगी. हालांकि इसका खर्च हितग्राही को उठाना होगा. जब बिजली पैदा होगी तो हितग्राही उसका अपने घर में इस्तेमाल करेगा वहीं बची हुई बिजली वापस राज्य सरकार को बेचेगा. जिसे सरकार 3 से 4 रुपये प्रति यूनिट की दर पर खरीदी कर सकती है.
छत पर लगेगा 3 किलोवॉट तक का सोलर संयंत्र
प्रत्येक पीएम आवास की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर संयंत्र लगाया जाएगा. इसके लिए करीब 270 वर्गफीट की जगह चाहिए होगी. वर्तमान में 3 किलोवॉट का सोलर संयंत्र लगाने में करीब 1.50 लाख रुपये खर्च होते हैं. अब सरकार इसे और कम करने की कवायद कर रही है. इसके लिए प्रदेश के सभी पीएम आवासों में सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्रीयकृत टेंडर जारी होंगे. जिससे लागत को कम किया जा सके. सोलर संयंत्र लगाने के लिए जितनी कम लागत होगी, उतना ही कम हितग्राहियों को लोन लेना पड़ेगा.
इस आय वाले लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना में शामिल होने के लिए सरकार ने दो कैटेगरी बनाई है. इसमें पहले उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिनकी आय 1.80 लाख रुपये सालाना है. वहीं दूसरी कैटेगरी 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक है. बता दें कि केंद्र सरकार गरीबों को सोलर पैनल लगवाने के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. वहीं एमपी सरकार भी 15 हजार रुपये की विशेष सहायता दे रही है. अब बैंको से भी 50 हजार रुपये का सस्ता कर्ज दिलाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: भारी-भरकम बिजली बिल से पाइये छुटकारा, सोलर पैनल से सकते हैं मोटी कमाई, सरकार दे रही है सब्सिडी बिजली बिल आने पर अब नहीं होगा घरों में झगड़ा, कंपनी के नए नियमों से ऐसे मिलेगा फायदा |
सूर्य लक्ष्मी योजना की होगी शुरुआत
मध्य प्रदेश उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि "पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों की छत पर सोलर पैनल लगाने से एक ओर हितग्राहियों को मुफ्त बिजली मिलेगी. वहीं अतिरिक्त बिजली को बेच कर उससे पैसा कमा पाएंगे. इसके लिए सरकार सूर्य लक्ष्मी योजना लांच करने जा रही है. इसमें मामूली राशि जमा कर हितग्राही अपने घरों में सोलर पैनल लगा सकते हैं. जबकि बाकि राशि सब्सिडी और लोन के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी."