ETV Bharat / state

नवरात्रि में खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष, शिव लिंग देख फटी रह गई आंखें - SHIVLING FOUND

REMAINS OF SHIVLING FOUND: मधेपुरा में खुदाई के दौरान प्राचीन शिव मंदिर और शिवलिंग का अवशेष मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. खुदाई के दौरान कई बड़े-बड़े पत्थर भी मिले हैं. अवशेष मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इस जगह पर शिव मंदिर बनाने की मांग की है. पढ़िये पूरी खबर,

खुदाई में मिले मंदिर और शिवलिंग के अवशेष
खुदाई में मिले मंदिर और शिवलिंग के अवशेष (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 2:50 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले में उस समय सभी लोगों की आंखें फटी रह गयीं जब खुदाई के दौरान प्राचीन शिव मंदिर के साथ-साथ शिवलिंग के भी अवशेष पाए गये. घटना कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान की है, जहां पंचायत सरकार भवन और नवरात्र के मेले के मंच निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी.

आग की तरह फैली खबरःइस घटना की जानकारी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.स्थानीय लोगों ने तुरंत इन अवशेषों की पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी.लोगों का मानना है कि यह स्थान प्राचीन काल में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल रहा होगा.

लोगों ने मंदिर बनाने की मांग की (ETV BHARAT)

"हम जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान पत्थर निकलने लगे. पत्थरों को जब हमने साफ किया तो पता चला कि ये तो शिवलिंग का अवशेष है."- नीलेश कुमार, जेसीबी ड्राइवर

'पहले काला पत्थर मिला, फिर खुदाई करते गये तो शिवलिंग और नाग देवता का अवशेष मिला. हमको लगता है कि ये कुषाणकालीन या मौर्यकालीन हो सकता है."-पिंटू यादव, स्थानीय

नक्काशी किए पत्थर भी मिले
नक्काशी किए पत्थर भी मिले (ETV BHARAT)

शिवमंदिर बनाने की मांगः खुदाई में शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण रोकने की मांग की है और उसकी जगह शिव मंदिर बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि खुदाई में मिला अवशेष अत्यंत ही प्राचीन है. ऐसे में सरकार को इसे संरक्षित करना चाहिए और यहां शिव मंदिर बनाना चाहिए.

"बाबा भोला का नाग भी है, शिवलिंग भी है, सिद्धि भी है. हमलोग निवेदन करेंगे कि यहां मंदिर बनना चाहिए. सरकार और स्थानीय प्रशासन से निवेदन है कि यहां मंदिर बनाया जाए."- दिनेश यादव, स्थानीय

पाए गये प्राचीन शिवलिंग के अवशेष
पाए गये प्राचीन शिवलिंग के अवशेष (ETV BHARAT)

अधिकारियों ने किया दौराः प्राचीन शिव मंदिर और शिवलिंग के अवशेष मिलने की खबर के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश कुमार पैरट और अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंःजमुई में चमत्कार! पोखर की खुदाई में जमीन से निकली भगवान विष्णु की मूर्ति, जिसने देखा रह गया हक्का-बक्का

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले में उस समय सभी लोगों की आंखें फटी रह गयीं जब खुदाई के दौरान प्राचीन शिव मंदिर के साथ-साथ शिवलिंग के भी अवशेष पाए गये. घटना कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान की है, जहां पंचायत सरकार भवन और नवरात्र के मेले के मंच निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी.

आग की तरह फैली खबरःइस घटना की जानकारी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.स्थानीय लोगों ने तुरंत इन अवशेषों की पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी.लोगों का मानना है कि यह स्थान प्राचीन काल में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल रहा होगा.

लोगों ने मंदिर बनाने की मांग की (ETV BHARAT)

"हम जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान पत्थर निकलने लगे. पत्थरों को जब हमने साफ किया तो पता चला कि ये तो शिवलिंग का अवशेष है."- नीलेश कुमार, जेसीबी ड्राइवर

'पहले काला पत्थर मिला, फिर खुदाई करते गये तो शिवलिंग और नाग देवता का अवशेष मिला. हमको लगता है कि ये कुषाणकालीन या मौर्यकालीन हो सकता है."-पिंटू यादव, स्थानीय

नक्काशी किए पत्थर भी मिले
नक्काशी किए पत्थर भी मिले (ETV BHARAT)

शिवमंदिर बनाने की मांगः खुदाई में शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण रोकने की मांग की है और उसकी जगह शिव मंदिर बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि खुदाई में मिला अवशेष अत्यंत ही प्राचीन है. ऐसे में सरकार को इसे संरक्षित करना चाहिए और यहां शिव मंदिर बनाना चाहिए.

"बाबा भोला का नाग भी है, शिवलिंग भी है, सिद्धि भी है. हमलोग निवेदन करेंगे कि यहां मंदिर बनना चाहिए. सरकार और स्थानीय प्रशासन से निवेदन है कि यहां मंदिर बनाया जाए."- दिनेश यादव, स्थानीय

पाए गये प्राचीन शिवलिंग के अवशेष
पाए गये प्राचीन शिवलिंग के अवशेष (ETV BHARAT)

अधिकारियों ने किया दौराः प्राचीन शिव मंदिर और शिवलिंग के अवशेष मिलने की खबर के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश कुमार पैरट और अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंःजमुई में चमत्कार! पोखर की खुदाई में जमीन से निकली भगवान विष्णु की मूर्ति, जिसने देखा रह गया हक्का-बक्का

Last Updated : Oct 4, 2024, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.