ETV Bharat / state

'मोदी जी का 56 इंच दिखता है, अपने बच्चे का सिकुड़ा सीना क्यों नहीं दिखता', PK ने समझाया कैसे बदलेगी बिहार की तकदीर - PRASHANT KISHOR

MADHEPURA PRASHANT KISHOR ATTACKS: जन सुराज यात्रा के सूत्रधार ने एक बार फिर मधेपुरा से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उनके समर्थकों में काफी जोश दिखा. पदयात्रा के साथ ही PK ने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया, पढ़िये पूरी खबर,

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 10:15 PM IST

मधेपुरा में जन सुराज पदयात्रा (ETV BHARAT)

मधेपुराः जन सुराज यात्रा के सूत्रधार और सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मधेपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के साथ-साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर भी जोरदार वार किया. मधेपुरा में 15 दिनों की यात्रा शुरू करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगों को समझाया कि बिहार की तकदीर और तस्वीर कैसे बदलेगी ?

समर्थकों में दिखा जोशः प्रशांत किशोर की पदयात्रा को लेकर उनके समर्थकों में काफी जोश दिखा. वहीं जगह-जगह पर उनकी पदयात्रा के साथ लोगों का बड़ा हुजूम दिखा. इस दौरान प्रशांत किशोर ने मधेपुरा शहर के महावीर मंदिर चौक पर जनसंवाद किया और सियासी दलों पर जोरदार वार किया.

9वीं फेल बेटे को राजा बनाने चाहते हैं लालूः जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद पर दोरदार हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि " लालू जी मेहनत कर रहे है, लगे है कि हमारा बेटा बिहार का राजा बने, मुख्यमंत्री बने.हम जब ये बात बताते हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि हम लालू जी की शिकायत कर रहे हैं. नहीं हम लालू जी का लालन देखकर हम तारीफ कर रहे हैं, लालू जी इतने अच्छे बाप हैं कि बच्चा 9वीं पास नहीं है फिर भी उसे बिहार का राजा बनाना चाहते हैं."

"आप अपनी दशा देख लीजिए ! आपका बच्चा मैट्रिक पास हो गया, बीए पास हो गया, एमए पास हो गया तो उसको चपरासी का भी नौकरी नहीं मिला, लेकिन आपको उसकी कोई चिंता नहीं है. आपको तो पुलवामा दिख रहा है, भारत-पाकिस्तान, अयोध्या में मंदिर, लालू जी का लड़का कैसे जीतेगा इसकी चिंता है."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज

'देश भर के पैसे से गुजरात का विकास': प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने-हमने वोट दिया मोदी जी का भाषण सुनकर कि भैया मोदी जी ने गुजरात का विकास किया है तो भइया गुजरात में विकास तो हो रहा है. देशभर से पैसा ले जाकर मोदी जी गुजरात के गांव-गांव फैक्टरी लगा रहे हैं और आपके-हमारे बच्चे गुजरात में जाकर नौकरी-मजदूरी कर रहे हैं."

'अपने बेटे का सिकुड़ा हुआ सीना नहीं दिखता': प्रशांत किशोर ने कहा कि " हम गांव में जाते हैं तो लोग कहते हैं कि मोदी से होगा देश का विकास. मोदी जी का सीना 56 इंच का है. देखिये ! बिहार में लोगों की दुर्दशा. गांव में बैठे-बैठे मोदी जी का सीना 56 इंच का है कि 58 इंच का ये दिख रहा है लेकिन अपने बच्चे का सीना खाए बगैर सिकुड़ा हुआ है ये आपको नहीं दिख रहा है."

मधेपुरा में 15 दिन रहेंगे PK: मधेपुरा में पहले दिन प्रशांत किशोर ने महावीर चौक से जन सुराज यात्रा की शुरुआत कर और कर्पूरी चौक, पानी टंकी चौक, आजाद टोला चौक होते हुए वार्ड संख्या 09 स्थित मधेपुरा कॉलेज के पास पहुंचे. यहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद प्रशांत किशोर जिले के मुरलीगंज और अन्य प्रखंडों में भी पदयात्रा करेंगे.बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर मधेपुरा जिले में करीब 15 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वे लोगों से संवाद और जगह-जगह पदयात्रा करेंगे.

जन सुराज यात्रा से सियासी दलों में खलबलीः बता दें कि प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा से बिहार के सियासी दलों में खासी खलबली है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जन सुराज यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखते हुए पिछले दिनों आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं से जन सुराज यात्रा से न जुड़ने की चेतावनी वाला खत भी लिखा था.

ये भी पढ़ेंः'जितनी भागीदारी, उतनी हिस्सेदारी' बिहार जीत का 'PK फॉर्मूला' तैयार, आरजेडी और NDA दोनों पर पड़ेगी मार ! - PRASHANT KISHOR

PK ने मचा डाली खलबली ! आरजेडी को सताने लगा किस बात का डर ? आखिर जगदानंद को क्यों लिखना पड़ा खत - PRASHANT KISHOR

क्या PK को लेकर RJD खेमे में है घबराहट?... प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के बाद उठ रहे सवाल - Jagdanand Singh letter

मधेपुरा में जन सुराज पदयात्रा (ETV BHARAT)

मधेपुराः जन सुराज यात्रा के सूत्रधार और सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मधेपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के साथ-साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर भी जोरदार वार किया. मधेपुरा में 15 दिनों की यात्रा शुरू करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगों को समझाया कि बिहार की तकदीर और तस्वीर कैसे बदलेगी ?

समर्थकों में दिखा जोशः प्रशांत किशोर की पदयात्रा को लेकर उनके समर्थकों में काफी जोश दिखा. वहीं जगह-जगह पर उनकी पदयात्रा के साथ लोगों का बड़ा हुजूम दिखा. इस दौरान प्रशांत किशोर ने मधेपुरा शहर के महावीर मंदिर चौक पर जनसंवाद किया और सियासी दलों पर जोरदार वार किया.

9वीं फेल बेटे को राजा बनाने चाहते हैं लालूः जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद पर दोरदार हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि " लालू जी मेहनत कर रहे है, लगे है कि हमारा बेटा बिहार का राजा बने, मुख्यमंत्री बने.हम जब ये बात बताते हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि हम लालू जी की शिकायत कर रहे हैं. नहीं हम लालू जी का लालन देखकर हम तारीफ कर रहे हैं, लालू जी इतने अच्छे बाप हैं कि बच्चा 9वीं पास नहीं है फिर भी उसे बिहार का राजा बनाना चाहते हैं."

"आप अपनी दशा देख लीजिए ! आपका बच्चा मैट्रिक पास हो गया, बीए पास हो गया, एमए पास हो गया तो उसको चपरासी का भी नौकरी नहीं मिला, लेकिन आपको उसकी कोई चिंता नहीं है. आपको तो पुलवामा दिख रहा है, भारत-पाकिस्तान, अयोध्या में मंदिर, लालू जी का लड़का कैसे जीतेगा इसकी चिंता है."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज

'देश भर के पैसे से गुजरात का विकास': प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने-हमने वोट दिया मोदी जी का भाषण सुनकर कि भैया मोदी जी ने गुजरात का विकास किया है तो भइया गुजरात में विकास तो हो रहा है. देशभर से पैसा ले जाकर मोदी जी गुजरात के गांव-गांव फैक्टरी लगा रहे हैं और आपके-हमारे बच्चे गुजरात में जाकर नौकरी-मजदूरी कर रहे हैं."

'अपने बेटे का सिकुड़ा हुआ सीना नहीं दिखता': प्रशांत किशोर ने कहा कि " हम गांव में जाते हैं तो लोग कहते हैं कि मोदी से होगा देश का विकास. मोदी जी का सीना 56 इंच का है. देखिये ! बिहार में लोगों की दुर्दशा. गांव में बैठे-बैठे मोदी जी का सीना 56 इंच का है कि 58 इंच का ये दिख रहा है लेकिन अपने बच्चे का सीना खाए बगैर सिकुड़ा हुआ है ये आपको नहीं दिख रहा है."

मधेपुरा में 15 दिन रहेंगे PK: मधेपुरा में पहले दिन प्रशांत किशोर ने महावीर चौक से जन सुराज यात्रा की शुरुआत कर और कर्पूरी चौक, पानी टंकी चौक, आजाद टोला चौक होते हुए वार्ड संख्या 09 स्थित मधेपुरा कॉलेज के पास पहुंचे. यहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद प्रशांत किशोर जिले के मुरलीगंज और अन्य प्रखंडों में भी पदयात्रा करेंगे.बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर मधेपुरा जिले में करीब 15 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वे लोगों से संवाद और जगह-जगह पदयात्रा करेंगे.

जन सुराज यात्रा से सियासी दलों में खलबलीः बता दें कि प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा से बिहार के सियासी दलों में खासी खलबली है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जन सुराज यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखते हुए पिछले दिनों आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं से जन सुराज यात्रा से न जुड़ने की चेतावनी वाला खत भी लिखा था.

ये भी पढ़ेंः'जितनी भागीदारी, उतनी हिस्सेदारी' बिहार जीत का 'PK फॉर्मूला' तैयार, आरजेडी और NDA दोनों पर पड़ेगी मार ! - PRASHANT KISHOR

PK ने मचा डाली खलबली ! आरजेडी को सताने लगा किस बात का डर ? आखिर जगदानंद को क्यों लिखना पड़ा खत - PRASHANT KISHOR

क्या PK को लेकर RJD खेमे में है घबराहट?... प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के बाद उठ रहे सवाल - Jagdanand Singh letter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.