ETV Bharat / state

जयविलास पैलेस से उठेगी राजमाता माधवी की अर्थी, गुरुवार को छत्री मैदान में होंगी पंचतत्व में विलीन - Madhavi Raje Funeral in Gwalior - MADHAVI RAJE FUNERAL IN GWALIOR

सिंधिया राजघराने की राजमाता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को ग्वालियर में स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं अंतिम संस्कार में कई VVIP के पहुंचने की उम्मीद है.

MADHAVI RAJE FUNERAL IN GWALIOR
ग्वालियर में गुरुवार को होगा राजमाता का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 4:14 PM IST

Updated : May 15, 2024, 4:25 PM IST

ग्वालियर में अंतिम संस्कार की तैयारियां (ETV Bharat)

ग्वालियर। सिंधिया राज परिवार की मुखिया व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे पिछले तीन महीने से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करा रही थीं. बुधवार को उन्होंने अपने पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटी चित्रांगदा राजे और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी के बीच अंतिम सांस ली. माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को ग्वालियर में किया जाएगा. इस मौके पर कई वीवीआईपी लोगों के ग्वालियर पहुंचने की संभावना है.

गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

स्वर्गीय माधवीराज सिंधिया का पार्थिव शरीर गुरुवार को ग्वालियर लाया जाएगा. यहां कुछ समय के लिए पार्थिव शरीर को जयविलास पैलेस के पोर्च में रखा जाएगा. जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे जय विलास पैलेस से राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंतिम यात्रा शुरू होगी और सिंधिया रियासत के थीम रोड स्थित छत्री मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजमाता माधवी राजे के पति स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि के पास ही उनका एक विशाल चबूतरे पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएम और दिग्विजय सहित कई VVIP होंगे शामिल

इस दौरान गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसके चलते थीम रोड को अभी से विशेष निगरानी में लिया गया है. वहीं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि से सटे मैदान को साफ कर वहां चबूतरे का निर्माण भी कर लिया गया है. इसी चबूतरे पर सिंधिया राजवंश की परंपरा के मुताबिक राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि ' यह घटनाक्रम लोकसभा चुनाव के समय का है, जब पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने बीच रास्ते में रोककर कहा था कि 'प्रद्युम्न प्रचार के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखो.'

यहां पढ़ें...

सास-ननद का सियासत में चला सिक्का, फिर माधवी राजे सिंधिया को क्यों रास नहीं आई राजनीति

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

हस्तियों ने जताया दुख

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर आने के बाद कई हस्तियों ने दुख जताया है. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा 'श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद स्वर्गवास के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. उनके हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. वे अति विनम्र व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं. ज्योतरादित्य सिंधिया व समस्त परिवार जनों को हमारी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'

ग्वालियर में अंतिम संस्कार की तैयारियां (ETV Bharat)

ग्वालियर। सिंधिया राज परिवार की मुखिया व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे पिछले तीन महीने से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करा रही थीं. बुधवार को उन्होंने अपने पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटी चित्रांगदा राजे और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी के बीच अंतिम सांस ली. माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को ग्वालियर में किया जाएगा. इस मौके पर कई वीवीआईपी लोगों के ग्वालियर पहुंचने की संभावना है.

गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

स्वर्गीय माधवीराज सिंधिया का पार्थिव शरीर गुरुवार को ग्वालियर लाया जाएगा. यहां कुछ समय के लिए पार्थिव शरीर को जयविलास पैलेस के पोर्च में रखा जाएगा. जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे जय विलास पैलेस से राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंतिम यात्रा शुरू होगी और सिंधिया रियासत के थीम रोड स्थित छत्री मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजमाता माधवी राजे के पति स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि के पास ही उनका एक विशाल चबूतरे पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएम और दिग्विजय सहित कई VVIP होंगे शामिल

इस दौरान गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसके चलते थीम रोड को अभी से विशेष निगरानी में लिया गया है. वहीं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि से सटे मैदान को साफ कर वहां चबूतरे का निर्माण भी कर लिया गया है. इसी चबूतरे पर सिंधिया राजवंश की परंपरा के मुताबिक राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि ' यह घटनाक्रम लोकसभा चुनाव के समय का है, जब पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने बीच रास्ते में रोककर कहा था कि 'प्रद्युम्न प्रचार के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखो.'

यहां पढ़ें...

सास-ननद का सियासत में चला सिक्का, फिर माधवी राजे सिंधिया को क्यों रास नहीं आई राजनीति

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

हस्तियों ने जताया दुख

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर आने के बाद कई हस्तियों ने दुख जताया है. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा 'श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद स्वर्गवास के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. उनके हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. वे अति विनम्र व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं. ज्योतरादित्य सिंधिया व समस्त परिवार जनों को हमारी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'

Last Updated : May 15, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.