ETV Bharat / state

'ना सांसद हैं ना मंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं', अश्विनी चौबे के बयान पर भड़के नीतीश कुमार के मंत्री - Madan Sahni

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 12:07 PM IST

JDU National Executive Meeting: जदयू की 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बैठक में कुछ अच्छे निर्णय लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने अश्विनी चौबे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला
अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला (ETV Bharat)

अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला (ETV Bharat)

पटना: कल होने वाली जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस बैठक में भाग लेने के लिए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का दिल्ली जाना शुरू हो गया है. मंत्री मदन सहनी ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार किया है.

अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला: अश्विनी चौबे ने कहा था कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री होना चाहिए. इसपर मदन सहनी ने कहा कि वह ना तो सांसद है ना मंत्री हैं. एक आदमी के कहने से कुछ नहीं होता है. पार्टी निर्णय लेती है ये सब बातें एनडीए गठबंधन के अंदर होती है. ऐसे बोलने से कोई फायदा नहीं है.

"बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे, जिसकी जानकारी बैठक के बाद आपको दी जाएगी. लोकसभा चुनाव के बाद हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. निश्चित तौर पर पार्टी के संगठन को लेकर कई निर्णय लेने हैं और इस निर्णय की चर्चा इस बैठक में होनी है. बैठक में क्या कुछ होगा वह बैठक के बाद ही हम आपको बताएंगे. फिलहाल बैठक में भाग लेने हमारे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य दिल्ली जा रहे हैं."- मदन सहनी, मंत्री बिहार सरकार

क्या कहा था अश्विनी चौबे ने?: आपको बता दें कि जिस तरह से भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने अपनी पार्टी और एनडीए गठबंधन को लेकर बयान दिया था उसपर बिहार में सियासत तेज हो गई है. दरअसल अश्विनी चौबे ने कहा था कि इस बार बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बननी चाहिए. हम नीतीश को साथ लेकर चल रहे थे. आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे.

इसे भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री पद का नीतीश कुमार ने त्याग किया', संजय पासवान के बयान पर जमा खान ने कह दी बड़ी बात - Nitish Kumar

अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला (ETV Bharat)

पटना: कल होने वाली जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस बैठक में भाग लेने के लिए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का दिल्ली जाना शुरू हो गया है. मंत्री मदन सहनी ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार किया है.

अश्विनी चौबे पर मदन सहनी का हमला: अश्विनी चौबे ने कहा था कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री होना चाहिए. इसपर मदन सहनी ने कहा कि वह ना तो सांसद है ना मंत्री हैं. एक आदमी के कहने से कुछ नहीं होता है. पार्टी निर्णय लेती है ये सब बातें एनडीए गठबंधन के अंदर होती है. ऐसे बोलने से कोई फायदा नहीं है.

"बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे, जिसकी जानकारी बैठक के बाद आपको दी जाएगी. लोकसभा चुनाव के बाद हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. निश्चित तौर पर पार्टी के संगठन को लेकर कई निर्णय लेने हैं और इस निर्णय की चर्चा इस बैठक में होनी है. बैठक में क्या कुछ होगा वह बैठक के बाद ही हम आपको बताएंगे. फिलहाल बैठक में भाग लेने हमारे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य दिल्ली जा रहे हैं."- मदन सहनी, मंत्री बिहार सरकार

क्या कहा था अश्विनी चौबे ने?: आपको बता दें कि जिस तरह से भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने अपनी पार्टी और एनडीए गठबंधन को लेकर बयान दिया था उसपर बिहार में सियासत तेज हो गई है. दरअसल अश्विनी चौबे ने कहा था कि इस बार बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बननी चाहिए. हम नीतीश को साथ लेकर चल रहे थे. आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे.

इसे भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री पद का नीतीश कुमार ने त्याग किया', संजय पासवान के बयान पर जमा खान ने कह दी बड़ी बात - Nitish Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.