ETV Bharat / state

गड़बड़ी करने वालों के गांव-गांव में लगवाउंगा पोस्टर, अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर- मदन दिलावर - Madan Dilawar on cleaning in school

भीलवाड़ा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान देते हुए कहा कि "पिछले वर्षों में जिन-जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उनके पोस्टर गांव-गांव में लगवाऊंगा और लिखूंगा कि यह बलात्कारी हैं और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा."

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 11:22 PM IST

बलात्कारी शिक्षकों के गांव गांव में लगवाउंगा पोस्टर-दिलावर

भीलवाड़ा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हमारे विद्यालय में अध्यापक बहुत अच्छे हैं, सम्मानीय और वंदनीय हैं. गुरूजन होने के नाते मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं,". उन्होंने कहा कि "पिछले वर्षों में जिन-जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उनके पोस्टर गांव-गांव में लगवाऊंगा और लिखूंगा कि यह बलात्कारी हैं और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा, क्योंकि हम माताओं और बहनों के सम्मान से समझौता नहीं कर सकते."

स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना होगा : मंत्री मदन दिलावर जहाजपुर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में टीबी की जांच मशीन का लोकार्पण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पहले टीबी की जांच के लिए लोगों को कहीं ओर जाना पड़ता था. अब यहां हर मरीज को सुविधा मिलेगी. दिलावर ने कहा कि "मैंने हाल ही में स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान मैंने गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रिंसिपल ने मुझे कहा कि आप स्कूल में सफाई के लिए चपरासी नहीं देते, लेकिन मैं सभी से आह्वान कहता हूं, कि मैं तर्क नहीं सुनना चाहता. सभी को अपनी जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना होगा."

इसे भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे

हम जनता के सेवक हैं : दिलावर ने कहा कि "मैं सब डिपार्टमेंट के अधिकारियों और आमजन से भी प्रार्थना करता हूं, कि जहां वो रहते हैं, चाहे गांव हो, शहर हो, गली व मोहल्ला या सरकारी कार्यालय हो, वहां सफाई रखें. मैं प्रदेश में एक-एक अधिकारी को गांव में सफाई के निरीक्षण की जिम्मेदारी देने वाला हूं. उस गांव की साफ सफाई की जिम्मेदारी उस अधिकारी की होगी. अगर गांव में साफ सफाई नहीं होगी, तो सरपंच भी निलंबित हो सकता है. मेरे पास अधिकार सुरक्षित हैं, कोई सरपंच व अध्यक्ष सफाई के मामले में गलतफहमी ना पाले. मैं भले ही मंत्री हूं, लेकिन सफाई के प्रति बड़ा जिम्मेदार हूं. हम जनता के सेवक हैं, हमें सेवक की मुद्रा में ही रहना चाहिए. मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि साफ सफाई रखें."

बलात्कारी शिक्षकों के गांव गांव में लगवाउंगा पोस्टर-दिलावर

भीलवाड़ा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हमारे विद्यालय में अध्यापक बहुत अच्छे हैं, सम्मानीय और वंदनीय हैं. गुरूजन होने के नाते मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं,". उन्होंने कहा कि "पिछले वर्षों में जिन-जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उनके पोस्टर गांव-गांव में लगवाऊंगा और लिखूंगा कि यह बलात्कारी हैं और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा, क्योंकि हम माताओं और बहनों के सम्मान से समझौता नहीं कर सकते."

स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना होगा : मंत्री मदन दिलावर जहाजपुर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में टीबी की जांच मशीन का लोकार्पण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पहले टीबी की जांच के लिए लोगों को कहीं ओर जाना पड़ता था. अब यहां हर मरीज को सुविधा मिलेगी. दिलावर ने कहा कि "मैंने हाल ही में स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान मैंने गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रिंसिपल ने मुझे कहा कि आप स्कूल में सफाई के लिए चपरासी नहीं देते, लेकिन मैं सभी से आह्वान कहता हूं, कि मैं तर्क नहीं सुनना चाहता. सभी को अपनी जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना होगा."

इसे भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे

हम जनता के सेवक हैं : दिलावर ने कहा कि "मैं सब डिपार्टमेंट के अधिकारियों और आमजन से भी प्रार्थना करता हूं, कि जहां वो रहते हैं, चाहे गांव हो, शहर हो, गली व मोहल्ला या सरकारी कार्यालय हो, वहां सफाई रखें. मैं प्रदेश में एक-एक अधिकारी को गांव में सफाई के निरीक्षण की जिम्मेदारी देने वाला हूं. उस गांव की साफ सफाई की जिम्मेदारी उस अधिकारी की होगी. अगर गांव में साफ सफाई नहीं होगी, तो सरपंच भी निलंबित हो सकता है. मेरे पास अधिकार सुरक्षित हैं, कोई सरपंच व अध्यक्ष सफाई के मामले में गलतफहमी ना पाले. मैं भले ही मंत्री हूं, लेकिन सफाई के प्रति बड़ा जिम्मेदार हूं. हम जनता के सेवक हैं, हमें सेवक की मुद्रा में ही रहना चाहिए. मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि साफ सफाई रखें."

Last Updated : Mar 2, 2024, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.