सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के बेला थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा गांव में खाना के लिए पैसे मांगने पर कुछ लोगों द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की बेरहमी से पीटाई कर दी गई. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
युवक की बेरहमी से पिटाई: यहां रखे हुए खाना खाने को लेकर एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं मारने वालों ने पहले उसके मुंह को बाइक के साइलेंसर से सटाया और फिर उसके हाथ-पांव बांध कर उसपर बेरहमी से लाठियां बरसाई. पिटाई करने के बाद आरोपी चार पहिया वाहन में युवक को किसी और जगह ले गए. वहां भी उसकी जमकर पिटाई की.
मानसिक रूप से विक्षप्त है युवक: घायल को अधमरे अवस्था में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान चांदी राजवाड़ा गांव निवासी मोतीउर्र रहमान के 40 वर्षीय पुत्र रियाज अहमद उर्फ गुलेश के रूप में की गई है.
घटना का वीडियो आया सामने: इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी के द्वारा अपने मोबाइल से बना लिया गया है. इस मामले में तीन वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसमें छह युवकों द्वारा शरीर को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से रियाज की पिटाई करते देखा जा सकता है. रियाज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण उसके पैरो में जंजीर वाला कड़ा लगा हुआ है.
"रियाज अहमद उर्फ गुलेश मंद बुद्धि है. परिहार के भिसवा बाजार के समीप रिजवान ने परसा निवासी पशु व्यवसायी बाबुल से रास्ते में खाना के लिए पैसे की मांग की थी. जहां पैसा न देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मंद बुद्धि रियाज ने उसके मवेशी को खोल दिया, जिससे आक्रोशित लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई."- खुर्शीद आलम, पड़ोसी
मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज: जख्मी के छोटे भाई मो. शकील के लिखित आवेदन पर बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज शिकायत में परसा के बाबुल, चांदी राजवाड़ा के बकाउल्ला समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ रामकृष्णा ने कहा कि 'मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: नवादा में पिकअप चालक और उचालक से लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने पीटा, चालक लापता - Loot In Nawada