नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IPU) में अब एम. फार्मा का कोर्स भी शुरू हो गया है. यह प्रोग्राम द्वारका कैम्पस स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंस (सीईपीएस) में उपलब्ध है. इस कोर्स के लिए कुल सीटें 60 हैं. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालय को इस फार्मेसी पाठ्यक्रम को शुरू करने की मंजूरी दी है.
दरअसल, IPU में पहली बार फॉर्मेसी के नए कोर्सेज को शुरू किया जा रहा है. इन्हें फार्मास्यूटिकल साइंसेज फार्मेसी उत्कृष्टता केंद्र के तहत चलाया जाएगा. इस प्रोग्राम के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस आवेदन पत्र के साथ कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 2,500 रुपए का एक बैंक ड्राफ़्ट विश्वविद्यालय सुविधा केंद्र में 14 अगस्त 3 बजे तक जमा कराना है.
बता दें, इस कोर्स में आवेदन के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ बी. फ़ार्मा पास होना आवश्यक है. दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा ‘जीपैट’ के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे. अगर जीपैट वाले आवेदक कम होंगे तो दाखिला बी. फार्मा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. यह दो वर्षीय प्रोग्राम फार्मास्युटिकल साइंस में एडवांस लेवल की जानकारी देने और कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
इस सेंटर के प्रमुख प्रो. ए के नरूला के अनुसार फ़ार्मा इंडस्ट्री जिस तरह से ग्रोथ कर रही है. ऐसे में एम फ़ार्मा की डिमांड हमेशा बनी रहेगी. इस कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारियां इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.