ETV Bharat / state

सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के बच्चे को तलवार से काटा, महिला की मौत - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

Murder in Palamu. पलामू के पांडू में एक सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के एक बच्चे पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में भाभी की मौत हो गई. वहीं बच्चा गंभीर रूप से घायल है.

Murder in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 11:04 AM IST

पलामू: जिले के पांडू थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी भाभी और पड़ोस के डेढ़ साल के बच्चे को तलवार से काट डाला. इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि डेढ़ साल के बच्चे की हालत गंभीर है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सनकी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में उपेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक का अपने परिवार और पड़ोसियों से कुछ विवाद चल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक उपेंद्र विश्वकर्मा अपनी चचेरी भाभी रेखा देवी और उसके परिवार से नाराज रहता था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उपेंद्र विश्वकर्मा का अपनी भाभी से विवाद हो गया. इसके बाद उपेंद्र विश्वकर्मा ने घर में रखी तलवार से अपनी चचेरी भाभी रेखा देवी को काट डाला. इस घटना में रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

भाभी को चाकू मारने के बाद वह घर से बाहर निकला और पड़ोस के डेढ़ साल के बच्चे पर तलवार से हमला कर दिया. बच्चे को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पांडू इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उपेंद्र विश्वकर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है. एएसपी सह बिश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी हत्या के स्पष्ट कारण नहीं बता रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

पलामू: जिले के पांडू थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी भाभी और पड़ोस के डेढ़ साल के बच्चे को तलवार से काट डाला. इस घटना में महिला की मौत हो गई जबकि डेढ़ साल के बच्चे की हालत गंभीर है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सनकी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में उपेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक का अपने परिवार और पड़ोसियों से कुछ विवाद चल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक उपेंद्र विश्वकर्मा अपनी चचेरी भाभी रेखा देवी और उसके परिवार से नाराज रहता था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उपेंद्र विश्वकर्मा का अपनी भाभी से विवाद हो गया. इसके बाद उपेंद्र विश्वकर्मा ने घर में रखी तलवार से अपनी चचेरी भाभी रेखा देवी को काट डाला. इस घटना में रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

भाभी को चाकू मारने के बाद वह घर से बाहर निकला और पड़ोस के डेढ़ साल के बच्चे पर तलवार से हमला कर दिया. बच्चे को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पांडू इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उपेंद्र विश्वकर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है. एएसपी सह बिश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी हत्या के स्पष्ट कारण नहीं बता रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: जेल में प्रताड़ित हो रहा था अर्जुन! कैसे- कैसे सवालों से घिरा केंद्रीय कारा प्रबंधन? - Death in Giridih Jail

यह भी पढ़ें: बाइक साइड नहीं करने पर कर दी फायरिंग, गोली लगने से बगल में खड़े युवक की मौत - young man died

यह भी पढ़ें: स्कूटी से घूमने निकले थे दो दोस्त... और हो गये रफ्तार की शिकार! - Road accident in Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.