ETV Bharat / state

जी-20 रोड का सेफ्टी ऑडिट कराएगा एलडीए, आईटी और लोकबन्धु चौराहे की होगी री-माॅडलिंग - Re modelling of intersections - RE MODELLING OF INTERSECTIONS

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में यातायात सुधार की दिशा में आईटी और लोकबंधु समेत कई चौराहों की री-माॅडलिंग कराने की योजना (Re Modelling of Intersections) बनाई है. साथ ही सेफ्टी ऑडिट कराकर आवश्यक सुरक्षा उपाय कराए जाएंगे.

आईटी और लोकबंधु चौराहे की होगी री-माॅडलिंग.
आईटी और लोकबंधु चौराहे की होगी री-माॅडलिंग. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 11:55 AM IST

लखनऊ : शहर के व्यस्तम चौराहों में शुमार आईटी और आशियाना स्थित लोकबन्धु चौराहे की री-माॅडलिंग कराई जाएगी. इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्थित जी-20 रोड का सेफ्टी ऑडिट कराकर सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे.



आईटी व लोकबन्धु चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. खासतौर पर पीक ऑवर्स में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए इन दोनों चौराहों की री-माॅडलिंग कराई जाएगी. इसके तहत आईटी चौराहे पर कई परिवर्तन किए जाएंगे. इसके अंतर्गत विवेकानंद अस्पताल से आईटी की ओर आने वाली सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर 7.5-7.5 मीटर तक करते हुए रोड को आईआरसी (इंडियन रोड कांग्रेस) के मानकों के अनुरूप डबल लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय से बायें मुड़कर डालीगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल व विद्युत पोल सड़क से हटाकर किनारे शिफ्ट किए जाएंगे. साथ ही सेन्ट्रल आईलैण्ड में सुधार करते हुए रोटरी के आकार में बढ़ोतरी की जाएगी.



टेम्पो व ऑटो स्टैंड को किया जाएगा शिफ्ट : आईटी चौराहे पर पेट्रोल पम्प के बगल में निर्मित व्यावसायिक काॅम्पलेक्स के बाहर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग होती है. साथ ही वहां टेम्पो व ऑटो व ई-रिक्शा चालक सवारी भी बैठाते हैं, जिससे इस लेन पर ट्रैफिक हमेशा बाधित रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग को व्यवस्थित करते हुए टेम्पो व ऑटो स्टैण्ड को निर्धारित दूरी पर शिफ्ट कराया जाएगा. डालीगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाली सड़क पर लगा निष्प्रयोज्य पाइप पोल हटाया जाएगा.



लोकबन्धु चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण : आशियाना स्थित लोकबन्धु चौराहे पर कैन्टीन संचालक व पटरी दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है. इससे चौराहे का टर्निंग रेडियस काफी कम हो गया है. ऐसे में रोजाना घंटो यातायात बाधित होता है. लिहाजा यहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके अलावा रोटरी के आकार को बढ़ाते हुए पिकैडली व किला चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा. इसी तरह रोड ऐज को दुरुस्त करते हुए बायें मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा. इसके अलावा रोड सेफ्टी फीचर्स को उच्चीकृत करते हुए चौराहे पर मार्किंग, साइनेज बोर्ड, रिफ्लेक्टर्स व टेबल टाॅप आदि का कार्य कराये जाएंगे.



जी-20 रोड पर सेफ्टी फीचर्स को किया जाएगा सुदृढ़ : एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार, जनेश्वर मिश्र पार्क से शहीद पथ को कनेक्ट करने वाली जी-20 रोड पर सड़क हादसों को रोकने के लिए पूरे रूट का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा. इसके अंतर्गत जहां-जहां तीव्र मोड़, रैम्प एवं स्लिप रोड हैं. वहां आईआरसी के मानकों के मुताबिक रोड पर मार्किंग कराई जाएगी और साइनेज बोर्ड लगवाए जाएंगे. साथ ही स्पीड को कंट्रोल करने के लिए टेबल टाॅप आदि बनवाए जाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से निर्धारित स्थानों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राजीव गांधी की जयंती पर लखनऊ के चौराहे सजायेगी कांग्रेस, पार्टी कार्यालय में होगा मुशायरा

यह भी पढ़ें : लखनऊः शहर के चौराहे बताएंगे कोरोना से बचने के उपाय, करेंगे लोगों को जागरूक

लखनऊ : शहर के व्यस्तम चौराहों में शुमार आईटी और आशियाना स्थित लोकबन्धु चौराहे की री-माॅडलिंग कराई जाएगी. इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्थित जी-20 रोड का सेफ्टी ऑडिट कराकर सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे.



आईटी व लोकबन्धु चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. खासतौर पर पीक ऑवर्स में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए इन दोनों चौराहों की री-माॅडलिंग कराई जाएगी. इसके तहत आईटी चौराहे पर कई परिवर्तन किए जाएंगे. इसके अंतर्गत विवेकानंद अस्पताल से आईटी की ओर आने वाली सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर 7.5-7.5 मीटर तक करते हुए रोड को आईआरसी (इंडियन रोड कांग्रेस) के मानकों के अनुरूप डबल लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय से बायें मुड़कर डालीगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल व विद्युत पोल सड़क से हटाकर किनारे शिफ्ट किए जाएंगे. साथ ही सेन्ट्रल आईलैण्ड में सुधार करते हुए रोटरी के आकार में बढ़ोतरी की जाएगी.



टेम्पो व ऑटो स्टैंड को किया जाएगा शिफ्ट : आईटी चौराहे पर पेट्रोल पम्प के बगल में निर्मित व्यावसायिक काॅम्पलेक्स के बाहर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग होती है. साथ ही वहां टेम्पो व ऑटो व ई-रिक्शा चालक सवारी भी बैठाते हैं, जिससे इस लेन पर ट्रैफिक हमेशा बाधित रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग को व्यवस्थित करते हुए टेम्पो व ऑटो स्टैण्ड को निर्धारित दूरी पर शिफ्ट कराया जाएगा. डालीगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाली सड़क पर लगा निष्प्रयोज्य पाइप पोल हटाया जाएगा.



लोकबन्धु चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण : आशियाना स्थित लोकबन्धु चौराहे पर कैन्टीन संचालक व पटरी दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है. इससे चौराहे का टर्निंग रेडियस काफी कम हो गया है. ऐसे में रोजाना घंटो यातायात बाधित होता है. लिहाजा यहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके अलावा रोटरी के आकार को बढ़ाते हुए पिकैडली व किला चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा. इसी तरह रोड ऐज को दुरुस्त करते हुए बायें मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा. इसके अलावा रोड सेफ्टी फीचर्स को उच्चीकृत करते हुए चौराहे पर मार्किंग, साइनेज बोर्ड, रिफ्लेक्टर्स व टेबल टाॅप आदि का कार्य कराये जाएंगे.



जी-20 रोड पर सेफ्टी फीचर्स को किया जाएगा सुदृढ़ : एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार, जनेश्वर मिश्र पार्क से शहीद पथ को कनेक्ट करने वाली जी-20 रोड पर सड़क हादसों को रोकने के लिए पूरे रूट का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा. इसके अंतर्गत जहां-जहां तीव्र मोड़, रैम्प एवं स्लिप रोड हैं. वहां आईआरसी के मानकों के मुताबिक रोड पर मार्किंग कराई जाएगी और साइनेज बोर्ड लगवाए जाएंगे. साथ ही स्पीड को कंट्रोल करने के लिए टेबल टाॅप आदि बनवाए जाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से निर्धारित स्थानों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राजीव गांधी की जयंती पर लखनऊ के चौराहे सजायेगी कांग्रेस, पार्टी कार्यालय में होगा मुशायरा

यह भी पढ़ें : लखनऊः शहर के चौराहे बताएंगे कोरोना से बचने के उपाय, करेंगे लोगों को जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.