लखनऊ : पतंग लूटने के चक्कर में 12 साल का बच्चा लोहे के गेट से फिसल गया और गेट में लगा लोहे का बल्लम (नुकीला हिस्सा) बच्चे की हथेली को चीरता हुआ आर-पार चला गया. आनन-फानन पड़ोसियों ने बच्चे को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर लोहे का नुकीला हिस्सा बाहर निकाला. इसके बाद बच्चा स्वस्थ है.
इंदिरानगर आम्रपाली चौराहा निवासी विकास (12) बुधवार को पंतग लूटने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वह लोहे के गेट पर चढ़ गया. इसके बाद पैर फिसलने से वह गिरने लगा. गेट पकड़ने के दौरान उसकी दाहिनी हथेली गेट में लगे लोहे के धारदार नुकीले हिस्सा (बल्लम) धंस गया और टूट गया. इस घटना में विकास खून से लथपथ हो गया. बच्चे की चीख पुकार सुनकार पड़ोसी दौड़कर पहुंचे और परिजनों की सहायता से विकास को लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया. जांच के बाद सर्जरी विभाग के डॉ. रुद्रमणि की टीम ने इलाज शुरू किया.
प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया. एनस्थीसिया विभाग के डॉ. अनुराग अग्रवाल व उनकी टीम ने विकास को बेहोशी की दवा दी और डॉ. रुद्रमणि, डॉ. हरेंद्र पंकज, डॉ. पायल चौधरी व डॉ. विकास सिंह ने ढाई घंटे प्रयास के बाद सफल ऑपरेशन करके हथेली में धंसे लोहे के बल्लम को निकाल दिया. डाॅक्टरों के अनुसार विकास का हाथ पूरी तरह से ठीक है और विकास की हालत भी स्वस्थ है.
यह भी पढ़ें : बच्चों में लगातार बढ़ रहा कैंसर का खतरा, डॉक्टर नजरअंदाज न करें इन लक्षणों को
यह भी पढ़ें : केजीएमयू के बाद अब लोहिया के जूनियर डॉक्टरों ने ठप किया काम, जानें क्या हैं मांगें