ETV Bharat / state

लखनऊ के KGMU में एक छत के नीचे होंगे दिल के मरीजों के सभी टेस्ट, 10 करोड़ से बनेगी कैथ लैब; ICU के 92 बेड बढ़ेंगे - Catheterisation Laboratory KGMU - CATHETERISATION LABORATORY KGMU

KGMU के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों का काफी दबाव है. इसे देखते हुए लारी कॉर्डियोलॉजी के पीछे बने 10 मंजिला भवन में कैथराइजेशन प्रयोगशाला बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसका उद्देश्य दिल के मरीजों की सभी जांचें एक ही छत के नीचे देना का है.

कार्डियोलॉजी विभाग "लाॅरी" लखनऊ मेडिकल कॉलेज.
कार्डियोलॉजी विभाग "लाॅरी" लखनऊ मेडिकल कॉलेज. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 1:36 PM IST

लखनऊ : दिल के मरीजों को अब किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU में बेहतर इलाज मिल सकेगा. दिल के मरीजों की सभी जांचें एक छत के नीचे संभव हों, इसके लिए संस्थान में 10 करोड़ की लागत से कैथराइजेशन प्रयोगशाला(कैथ लैब) बनेगी. इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है और योगी सरकार ने बजट भी मंजूर कर दिया है. लैब के निर्माण की प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है. उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी.

बता दें, केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों का काफी दबाव है. यहां की इमरजेंसी में रोजाना सौ से ज्यादा मरीज आते हैं. बेड खाली न होने पर इनमें से काफी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता है. इमरजेंसी के अलावा विभाग में अभी तक सिर्फ 84 बेड ही हैं. इन सभी पर आईसीयू की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में लोग काफी परेशान होते हैं.

मरीजों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए अब बेहतर व्यवस्थाओं की कवायद तेज कर दी गई है. कार्डियोलॉजी विभाग में तीन-चार साल से सुविधाएं के विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत लारी कॉर्डियोलॉजी के पीछे 10 मंजिला भवन बनाया गया है. इसमें से छह मंजिलों पर मरीजों को भर्ती कर इलाज देने की सुविधा तथा प्रशासनिक भवन होंगे. नीचे की चार मंजिलों पर मल्टीलेवल पार्किंग रहेगी. नए भवन में कैथराइजेशन प्रयोगशाला बनाई जा रही है, जिसमें सभी जांचें एक स्थान पर हो सकेंगी.



नए भवन में बढ़ जाएंगे आईसीयू के 92 बेड : केजीएमयू में दिल के मरीजों का इलाज करने की क्षमता अक्टूबर 2024 तक दोगुने से भी अधिक हो जाएगी. अभी यहां 84 आईसीयू बेड हैं. अब यहां 180 बेड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही 92 नए आईसीयू बेड जोड़े जा रहे हैं. इस बाबत बजट पिछले साल जारी किया चुका है. लारी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन में सिर्फ रैंप का काम बचा है. यह भी अकटूबर तक पूरा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लारी में महंगा होगा दिल का इलाज; KGMU में सस्ती दवा का बड़ा स्टोर खुलेगा, 50% तक कम होंगे मेडिसिन के रेट - Angioplasty will be expensive

यह भी पढ़ें : Balrampur Hospital Lucknow में दिल की बीमारी का भी होगा इलाज, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

लखनऊ : दिल के मरीजों को अब किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU में बेहतर इलाज मिल सकेगा. दिल के मरीजों की सभी जांचें एक छत के नीचे संभव हों, इसके लिए संस्थान में 10 करोड़ की लागत से कैथराइजेशन प्रयोगशाला(कैथ लैब) बनेगी. इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है और योगी सरकार ने बजट भी मंजूर कर दिया है. लैब के निर्माण की प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है. उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी.

बता दें, केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों का काफी दबाव है. यहां की इमरजेंसी में रोजाना सौ से ज्यादा मरीज आते हैं. बेड खाली न होने पर इनमें से काफी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता है. इमरजेंसी के अलावा विभाग में अभी तक सिर्फ 84 बेड ही हैं. इन सभी पर आईसीयू की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में लोग काफी परेशान होते हैं.

मरीजों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए अब बेहतर व्यवस्थाओं की कवायद तेज कर दी गई है. कार्डियोलॉजी विभाग में तीन-चार साल से सुविधाएं के विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत लारी कॉर्डियोलॉजी के पीछे 10 मंजिला भवन बनाया गया है. इसमें से छह मंजिलों पर मरीजों को भर्ती कर इलाज देने की सुविधा तथा प्रशासनिक भवन होंगे. नीचे की चार मंजिलों पर मल्टीलेवल पार्किंग रहेगी. नए भवन में कैथराइजेशन प्रयोगशाला बनाई जा रही है, जिसमें सभी जांचें एक स्थान पर हो सकेंगी.



नए भवन में बढ़ जाएंगे आईसीयू के 92 बेड : केजीएमयू में दिल के मरीजों का इलाज करने की क्षमता अक्टूबर 2024 तक दोगुने से भी अधिक हो जाएगी. अभी यहां 84 आईसीयू बेड हैं. अब यहां 180 बेड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही 92 नए आईसीयू बेड जोड़े जा रहे हैं. इस बाबत बजट पिछले साल जारी किया चुका है. लारी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन में सिर्फ रैंप का काम बचा है. यह भी अकटूबर तक पूरा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लारी में महंगा होगा दिल का इलाज; KGMU में सस्ती दवा का बड़ा स्टोर खुलेगा, 50% तक कम होंगे मेडिसिन के रेट - Angioplasty will be expensive

यह भी पढ़ें : Balrampur Hospital Lucknow में दिल की बीमारी का भी होगा इलाज, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Last Updated : Aug 22, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.