लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने "अर्बन इंफ्रा बिजनेस समिट एंड अवार्ड्स 2024" में अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए दो प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए. यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को "अर्बन इंफ्रा मेट्रो मैन ऑफ द ईयर 2024" पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को नई दिल्ली में हुआ.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि इस आयोजन में यूपीएमआरसी को "अर्बन इंफ्रा सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रमोटर ऑफ द ईयर" के प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, जो ग्रीन इनिशिएटिव्स के तहत पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.
गौरतलब है कि यूपी मेट्रो एनर्जी एक्सचेंज कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला राज्य का पहला संगठन है. जिसने पिछले डेढ़ वर्षों में चार करोड़ रुपये की बिजली की बचत की है. यूपीएमआरसी ने 1.1 लाख वर्ग मीटर का विशाल ग्रीन कॉरिडोर का भी निर्माण किया है. इसके साथ ही प्रबंध निदेशक को कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के तेजी से निर्माण कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है.
यूपीएमआरसी ने आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच नौ किलोमीटर प्राथमिक कॉरिडोर पर 28 दिसंबर 2021 को दो साल डेढ़ माह के रिकॉर्ड समय में यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया. साथ ही आगरा मेट्रो ने 11 महीने के रिकॉर्ड समय में छह किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा कर लिया. महज 23 माह में भारत और दुनिया में सबसे तेजी से अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन के निर्माण और कमीशनिंग का गौरव हासिल किया.
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के नेतृत्व में कानपुर के 32.04 किमी लंबे दो कॉरिडोर एवं आगरा मेट्रो के 29.4 किमी. लंबे दोनों कॉरिडोर पर तेजी से निर्माण कार्य जारी है. इस मौके पर एमडी सुशील कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पुरस्कार यूपीएमआरसी के कर्मचारियों की लगन एवं निष्ठा का प्रतीक है. हम कानपुर और आगरा के बैलेंस सेक्शन पर तेजी से निर्माण कार्य कर रहे हैं और बहुत जल्द यहां की जनता को पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो की सुविधा मिलेगी. इन शहरों में दोनों कॉरिडोर के निर्माण के बाद एक तरफ सड़क से यातायात पर दबाव कम होगा. वहीं प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी.
यह भी पढ़ें : Metro Man Sreedharan : ई. श्रीधरन ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का किया एलान
यह भी पढ़ें : पैर धोए जाने के बाद विवाद में घिरे मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने दी सफाई