ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Lucknow University Admission : बीकॉम, बीबीए सहित पोस्ट ग्रेजुएट के 6 कोर्स में प्रवेश के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 12:41 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन के लिए फार्म जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क के ढाई सौ रुपये निर्धारित है. ऐसे छात्र जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में ऑफलाइन कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया था, पर वह प्रवेश लेने से चूक गए थे उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश का एक और मौका मिला है. अब विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिला लेकर ऐसे छात्र अपना साल बचा सकते हैं.



लखनऊ विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर पीयूष भार्गव ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम पहले से संचालित हो रहा है. इस साल 6 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं. जिसमें बीबीए और इंग्लिश, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में एमए शामिल है. यूजी पाठ्यक्रम 3 साल के हैं पीजी पाठ्यक्रम दो साल के होंगे. दोनों ही यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की खास बात यह है कि इसमें सीटों की कोई बाध्यता नहीं है. अगर कोर्स की निर्धारित आता अभ्यर्थी पूरी करते हैं तो उनका दाखिला सुनिश्चित होगा. आवेदन के बाद प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

प्रोफेसर भार्गव ने बताया कि एलयू के ऑनलाइन बोर्ड में बीकॉम की फीस ₹5000 तय की गई है. पोस्ट ग्रेजुएट के सभी पाठ्यक्रमों की फीस ₹8000 है. प्रोफेशनल कोर्स बीबीए की फीस ₹15000 निर्धारित की गई है. ऑफलाइन कोर्स की तुलना में ऑनलाइन की फीस आधी से भी काम है. सभी छात्रों को स्टडी मैटेरियल से लेकर क्लासेस तक ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी. असाइनमेंट भी छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा. सिर्फ परीक्षा देने के लिए कैंपस आना होगा.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन के लिए फार्म जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क के ढाई सौ रुपये निर्धारित है. ऐसे छात्र जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में ऑफलाइन कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया था, पर वह प्रवेश लेने से चूक गए थे उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश का एक और मौका मिला है. अब विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिला लेकर ऐसे छात्र अपना साल बचा सकते हैं.



लखनऊ विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर पीयूष भार्गव ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम पहले से संचालित हो रहा है. इस साल 6 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं. जिसमें बीबीए और इंग्लिश, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में एमए शामिल है. यूजी पाठ्यक्रम 3 साल के हैं पीजी पाठ्यक्रम दो साल के होंगे. दोनों ही यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की खास बात यह है कि इसमें सीटों की कोई बाध्यता नहीं है. अगर कोर्स की निर्धारित आता अभ्यर्थी पूरी करते हैं तो उनका दाखिला सुनिश्चित होगा. आवेदन के बाद प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

प्रोफेसर भार्गव ने बताया कि एलयू के ऑनलाइन बोर्ड में बीकॉम की फीस ₹5000 तय की गई है. पोस्ट ग्रेजुएट के सभी पाठ्यक्रमों की फीस ₹8000 है. प्रोफेशनल कोर्स बीबीए की फीस ₹15000 निर्धारित की गई है. ऑफलाइन कोर्स की तुलना में ऑनलाइन की फीस आधी से भी काम है. सभी छात्रों को स्टडी मैटेरियल से लेकर क्लासेस तक ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी. असाइनमेंट भी छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा. सिर्फ परीक्षा देने के लिए कैंपस आना होगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में 4 साल का हुआ बीबीए टूरिज्म पाठ्यक्रम, जानिए क्या हुए बदलाव

यह भी पढ़ें : एलयू : शिक्षा शास्त्र, वाणिज्य और कृषि विभाग में यूजी कोर्स के नए पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.