ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार लेटरल एंट्री से admission, इन कोर्सों में मिलेगा दाखिला - lucknow university admission

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 9:42 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार लेटरल एंट्री से admission होने जा रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

lucknow university admission direct admission in lu lateral entry latest news in hindi
लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर लिया गया अहम फैसला. (photo credit: etv bharat)

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार लेटरल एंट्री से प्रवेश को मंजूरी मिली है. विश्वविद्यालय ने यूजीसी की गाइडलाइन को यूजी और पीजी कोर्स में लागू कर दिया है. प्राविधिक शिक्षा की तरह अब विश्वविद्यालय यूजी व पीजी कोर्स में स्टूडेंट्स लेटरल एंट्री पर सीधे विषम सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर नियुक्ति की शुरुआत होगी. इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ विश्वविद्यालय में आकर पढ़ाएंगे. इससे स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में बुधवार विद्या परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ. अब इन सभी प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा.

lucknow university admission direct admission in lu lateral entry latest news in hindi
लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर हुई अहम बैठक. (photo credit: etv bharat)
विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने की. कुलपति ने बताया कि इस वर्ष से बीए और एमए एजुकेशन का सिलेबस फैकल्टी ऑफ आर्ट्स करेगा यह आर्ट्स संकाय से जुड़े हैं. अभी तक फैकल्टी ऑफ एजुकेशन इनका सिलेबस बनाती थी और उनको अप्रूवल देती थी. अब फैकल्टी ऑफ एजुकेशन दोनों का सिलेबस बनाएगा. वहीं, सिलेबस को अप्रूवल फैकल्टी ऑफ आर्ट्स देगा. वहीं, एमबीए कोर्स अभी तक किसी फैकल्टी के अंडर नहीं आता था. कॉमर्स विभाग से इसकी डिग्री जारी होती थी. सरकार ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन को डिपार्टमेंट बनाने की एनओसी जारी कर दी है. इसे लेकर अब एमबीए की डिग्री फैकल्टी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से मिलेगी. विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत यूजी कोर्स में संशोधन करते हुए राष्ट्र गौरव को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, यूजी और पीजी में प्रति सेमेस्टर 20 क्रेडिट दिए जाने पर निर्णय हुआ.

लेटरल एंट्री पर ऐसे होंगे प्रवेश
यूजी के 3, 5 एवं 7 और पीजी के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश को अनुमति दे दी गई है. स्टूडेंट्स कॉलेज से कॉलेज या कॉलेज से विश्वविद्यालय में आ सकेंगे. विश्वविद्यालय के बाहर के स्टूडेंट्स को नैक ए प्लस और उससे ऊपर के ग्रेड वाले संस्थानों से आने पर ही प्रवेश मिलेगा. वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स का एनईपी 2020 के अनुरूप 4 वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम में पंजीकृत होना अनिवार्य है. अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स से स्टूडेंट्स के क्रेडिट ट्रांसफर होंगे. सेमेस्टर 7 में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स का छठे सेमेस्टर तक सीजीपीए 7.5 या इससे ऊपर होना चाहिए.

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस से बढ़ेगा व्यावहारिक ज्ञान
विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर अपनी फील्ड के एक्सपर्ट की नियुक्ति को मंजूरी मिली है. इसकी सीमा एक से लेकर तीन साल की होगी. विशेष परिस्थितियों में यह समय सीमा 4 साल तक बढ़ाई जाएगी. विश्वविद्यालयम कुल स्वीकृत पद के सापेक्ष 10 प्रतिशत प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पद पर एक्सपर्ट रखे जाएंगे. इसमें उद्योग या विश्वविद्यालय से वित्तपोषित पेशेवर को मौका मिलेगा. इससे पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या को विकसित एवं डिजाइन करने में मदद मिलेगी. साथ ही नवाचार और उद्यमिता परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने में ये अहम भूमिका निभाएंगे.

इन फैसलों पर लगी मुहर
स्नातक में बीबीए का ऑनलाइन प्रोग्राम चलेगा. पीजी में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और एमबीए मॉर्केटिंग, एमबीए फाइनेंस, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस के लिए बोर्ड फॉर ऑनलाइन प्रोग्राम का सृजन किया जाएगा. योग में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत होगी.


ये भी पढ़ेंःवेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद: अगर खाली सीट मिल जाए तब क्या करें?

ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ और आसपास के 5 जिलों को मिलाकर बनेगा SCR; दिल्ली-नोएडा जैसा हाईटेक डेवलपमेंट, दौड़ेगी मेट्रो, इंडस्ट्री-नई नौकरियां

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार लेटरल एंट्री से प्रवेश को मंजूरी मिली है. विश्वविद्यालय ने यूजीसी की गाइडलाइन को यूजी और पीजी कोर्स में लागू कर दिया है. प्राविधिक शिक्षा की तरह अब विश्वविद्यालय यूजी व पीजी कोर्स में स्टूडेंट्स लेटरल एंट्री पर सीधे विषम सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर नियुक्ति की शुरुआत होगी. इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ विश्वविद्यालय में आकर पढ़ाएंगे. इससे स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में बुधवार विद्या परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ. अब इन सभी प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा.

lucknow university admission direct admission in lu lateral entry latest news in hindi
लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर हुई अहम बैठक. (photo credit: etv bharat)
विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने की. कुलपति ने बताया कि इस वर्ष से बीए और एमए एजुकेशन का सिलेबस फैकल्टी ऑफ आर्ट्स करेगा यह आर्ट्स संकाय से जुड़े हैं. अभी तक फैकल्टी ऑफ एजुकेशन इनका सिलेबस बनाती थी और उनको अप्रूवल देती थी. अब फैकल्टी ऑफ एजुकेशन दोनों का सिलेबस बनाएगा. वहीं, सिलेबस को अप्रूवल फैकल्टी ऑफ आर्ट्स देगा. वहीं, एमबीए कोर्स अभी तक किसी फैकल्टी के अंडर नहीं आता था. कॉमर्स विभाग से इसकी डिग्री जारी होती थी. सरकार ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन को डिपार्टमेंट बनाने की एनओसी जारी कर दी है. इसे लेकर अब एमबीए की डिग्री फैकल्टी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से मिलेगी. विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत यूजी कोर्स में संशोधन करते हुए राष्ट्र गौरव को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, यूजी और पीजी में प्रति सेमेस्टर 20 क्रेडिट दिए जाने पर निर्णय हुआ.

लेटरल एंट्री पर ऐसे होंगे प्रवेश
यूजी के 3, 5 एवं 7 और पीजी के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश को अनुमति दे दी गई है. स्टूडेंट्स कॉलेज से कॉलेज या कॉलेज से विश्वविद्यालय में आ सकेंगे. विश्वविद्यालय के बाहर के स्टूडेंट्स को नैक ए प्लस और उससे ऊपर के ग्रेड वाले संस्थानों से आने पर ही प्रवेश मिलेगा. वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स का एनईपी 2020 के अनुरूप 4 वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम में पंजीकृत होना अनिवार्य है. अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स से स्टूडेंट्स के क्रेडिट ट्रांसफर होंगे. सेमेस्टर 7 में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स का छठे सेमेस्टर तक सीजीपीए 7.5 या इससे ऊपर होना चाहिए.

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस से बढ़ेगा व्यावहारिक ज्ञान
विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर अपनी फील्ड के एक्सपर्ट की नियुक्ति को मंजूरी मिली है. इसकी सीमा एक से लेकर तीन साल की होगी. विशेष परिस्थितियों में यह समय सीमा 4 साल तक बढ़ाई जाएगी. विश्वविद्यालयम कुल स्वीकृत पद के सापेक्ष 10 प्रतिशत प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पद पर एक्सपर्ट रखे जाएंगे. इसमें उद्योग या विश्वविद्यालय से वित्तपोषित पेशेवर को मौका मिलेगा. इससे पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या को विकसित एवं डिजाइन करने में मदद मिलेगी. साथ ही नवाचार और उद्यमिता परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने में ये अहम भूमिका निभाएंगे.

इन फैसलों पर लगी मुहर
स्नातक में बीबीए का ऑनलाइन प्रोग्राम चलेगा. पीजी में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और एमबीए मॉर्केटिंग, एमबीए फाइनेंस, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस के लिए बोर्ड फॉर ऑनलाइन प्रोग्राम का सृजन किया जाएगा. योग में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत होगी.


ये भी पढ़ेंःवेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद: अगर खाली सीट मिल जाए तब क्या करें?

ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ और आसपास के 5 जिलों को मिलाकर बनेगा SCR; दिल्ली-नोएडा जैसा हाईटेक डेवलपमेंट, दौड़ेगी मेट्रो, इंडस्ट्री-नई नौकरियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.