ETV Bharat / state

लखनऊ ट्रिपल मर्डर: जानें यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाला लल्लन खान कैसे बना आतंक का पर्याय, कौन हैं उसके सरपरस्त - लखनऊ ट्रिपल मर्डर

लखनऊ ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपी लल्लन खान समय के साथ आतंक का पर्याय बनता गया. वह नामचीन लोगों में पैठ बनाने के लिए शराब, शबाब और कबाब की पार्टियां देता था. उसने कई लोगों की जमीनें हड़प लीं.

Etv Bharat
Etv Bharat Lucknow triple murder Accused Lallan Khan लखनऊ ट्रिपल मर्डर आरोपी लल्लन खान
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 7:05 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर करके पुलिस को चुनौती देने वाला लल्लन खान आतंक का पर्याय समय केस साथ बना. लल्लन खान उर्फ सिराज ने 1970 में काकोरी में पहला मर्डर किया था. उसके बाद इसने अपना साम्राज्य स्थापित करना चालू किया.

शराब, शबाब और कबाब का करता था इंतजाम: नामचीन लोगों में अपनी पैठ बनाने के लिए उसने नेताओं, पुलिस अधिकारियों और न्याय पालिका से जुड़े लोगों को मलिहाबाद मोहम्मद नगर में शराब, शबाब और कबाब की दावतें दीं. इस बीच गांव से मौलवी कल्लन, हाफिज रहमान, दुलारे अंसारी सहित तमाम लोगों को भगा दिया.

लल्लन खाने के कारण गांव में नहीं रहना चाहते थे लोग: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान की अधिकांश जमीनें मालिहाबाद के बुलाकीहार में थीं. वहां निजी नलकूप इसके बागों में फ्री सिंचाई करते थे. 1997 में जब मौर्य परिवार ने इसकी दबंगई का विरोध किया, तो झगड़ा हुआ. मामला थाने पहुंचा तो यह पुलिस की मिलीभगत से वहां से भाग गया.

रसूख का इस्तेमाल कर कई जमीनों पर किया कब्जा: अटल बिहारी वाजपेयी की बीजेपी सरकार और पूर्व सांसद पूर्णिमा वर्मा और तत्कालीन जिलाध्यक्ष भिखारी सिंह के हस्तक्षेप के कारण लल्लन खान पर दर्जनों केस दर्ज हुए. इसने अपने रसूख का इस्तेमाल किया और बच निकला. इसके आतंक की वजह से बुलाकीहार के लोग पलायन करना चाहते थे. सरकार ने सुरक्षा का इंतजाम और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. इसके बाद इसने अब तक कई लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब यह उन्ही लोगों के लिए काल बन गया, जो अब तक इसको बढ़ावा देते रहे.

परिजन कर रहे इनकाउंटर की मांग: पीड़ित परिवार के लोग अब उसके एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह दूसरा अतीक अहमद बन जाएगा. मलिहाबाद में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में मां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से 5 गोली मारकर की थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ ट्रिपल मर्डर: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर करके पुलिस को चुनौती देने वाला लल्लन खान आतंक का पर्याय समय केस साथ बना. लल्लन खान उर्फ सिराज ने 1970 में काकोरी में पहला मर्डर किया था. उसके बाद इसने अपना साम्राज्य स्थापित करना चालू किया.

शराब, शबाब और कबाब का करता था इंतजाम: नामचीन लोगों में अपनी पैठ बनाने के लिए उसने नेताओं, पुलिस अधिकारियों और न्याय पालिका से जुड़े लोगों को मलिहाबाद मोहम्मद नगर में शराब, शबाब और कबाब की दावतें दीं. इस बीच गांव से मौलवी कल्लन, हाफिज रहमान, दुलारे अंसारी सहित तमाम लोगों को भगा दिया.

लल्लन खाने के कारण गांव में नहीं रहना चाहते थे लोग: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान की अधिकांश जमीनें मालिहाबाद के बुलाकीहार में थीं. वहां निजी नलकूप इसके बागों में फ्री सिंचाई करते थे. 1997 में जब मौर्य परिवार ने इसकी दबंगई का विरोध किया, तो झगड़ा हुआ. मामला थाने पहुंचा तो यह पुलिस की मिलीभगत से वहां से भाग गया.

रसूख का इस्तेमाल कर कई जमीनों पर किया कब्जा: अटल बिहारी वाजपेयी की बीजेपी सरकार और पूर्व सांसद पूर्णिमा वर्मा और तत्कालीन जिलाध्यक्ष भिखारी सिंह के हस्तक्षेप के कारण लल्लन खान पर दर्जनों केस दर्ज हुए. इसने अपने रसूख का इस्तेमाल किया और बच निकला. इसके आतंक की वजह से बुलाकीहार के लोग पलायन करना चाहते थे. सरकार ने सुरक्षा का इंतजाम और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. इसके बाद इसने अब तक कई लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब यह उन्ही लोगों के लिए काल बन गया, जो अब तक इसको बढ़ावा देते रहे.

परिजन कर रहे इनकाउंटर की मांग: पीड़ित परिवार के लोग अब उसके एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह दूसरा अतीक अहमद बन जाएगा. मलिहाबाद में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में मां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से 5 गोली मारकर की थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ ट्रिपल मर्डर: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.