ETV Bharat / state

फ्रिज में आग लगने से तीन महिलाएं हुईं बेहोश, फायर टीम ने बचाई जान

Women Fainted Due to Fire : चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के हुई घटना. गंभीर रूप से झुलसी एक महिला सिविल अस्पताल में भर्ती है.

शार्ट सर्किट से फ्रिज में लगी आग.
शार्ट सर्किट से फ्रिज में लगी आग. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ : चिनहट थाना क्षेत्र के कमता अजय नगर में बुधवार तड़के एक घर में रखा फ्रिज शार्ट सर्किट से जल गया. इससे पूरे घर में धुआं फैल गया और घर में मौजूद तीन महिलाएं बेहोश गईं. आग की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस ने आग बुझाई और घर में फंसी तीनों महिलाओं का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इनमें एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. उसे उपचार के लिए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


चीफ फायर आफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे चिनहट थाना क्षेत्र के कमता अजय नगर में रहने वाली सीमा के घर में आग लग गई थी. आग फ्रिज में शार्टसर्किट से लगी थी. सीमा ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह आग से झुलस गई. इसी बीच उनकी बेटियों काजल व स्वाती ने स्थानीय पुलिस व फायर को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाते हुए घर के अंदर फंसी तीनों महिलाओं रो बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. इनमें सीमा का चेहरा बुरी तरह झुलसा गया था. सभी को स्थानीय पुलिस की मदद से डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल भेजा गया है.



चीफ फायर आफिसर के मुताबिक प्राथमिक तौर पर आग लगने के कारण फ्रिज में शार्ट सर्किट सामने आया है. फ्रिज में आग लगने के बाद पूरे घर में धुंआ भर गया था. जिसकी वजह से महिलाएं बेहोश हो गई थीं. फिलहाल तीनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं. वहीं आग से घर अन्य सामान भी जल गया है.

लखनऊ : चिनहट थाना क्षेत्र के कमता अजय नगर में बुधवार तड़के एक घर में रखा फ्रिज शार्ट सर्किट से जल गया. इससे पूरे घर में धुआं फैल गया और घर में मौजूद तीन महिलाएं बेहोश गईं. आग की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस ने आग बुझाई और घर में फंसी तीनों महिलाओं का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इनमें एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. उसे उपचार के लिए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


चीफ फायर आफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे चिनहट थाना क्षेत्र के कमता अजय नगर में रहने वाली सीमा के घर में आग लग गई थी. आग फ्रिज में शार्टसर्किट से लगी थी. सीमा ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह आग से झुलस गई. इसी बीच उनकी बेटियों काजल व स्वाती ने स्थानीय पुलिस व फायर को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाते हुए घर के अंदर फंसी तीनों महिलाओं रो बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. इनमें सीमा का चेहरा बुरी तरह झुलसा गया था. सभी को स्थानीय पुलिस की मदद से डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल भेजा गया है.



चीफ फायर आफिसर के मुताबिक प्राथमिक तौर पर आग लगने के कारण फ्रिज में शार्ट सर्किट सामने आया है. फ्रिज में आग लगने के बाद पूरे घर में धुंआ भर गया था. जिसकी वजह से महिलाएं बेहोश हो गई थीं. फिलहाल तीनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं. वहीं आग से घर अन्य सामान भी जल गया है.

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग के कर्मचारी की हीटर पर गिरने से मौत, हाथ तापने के दौरान आई थी झपकी

यह भी पढ़ें : तीन मंजिले मकान के बेसमेंट में लगी भीषण आग, जनरल स्टोर का सामान हुआ राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.