लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पेशाब करने का बहाना बनाकर जेल जाते समय चोर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. चोर के फरार होते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए.सरोजनीनगर में 2 दिन पहले चोरी के ई रिक्शा के आरोप में दो चोर पकड़े गए थे. दोनों को बुधवार को जेल ले जाया जा रहा था तभी एक चोर बहाना बनाकर भाग निकला. दोनों चोर सगे भाई हैं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद चार घन्टे में आरोपी को कृष्णा नगर इलाके से पकड़ लिया. वहीं, एसीपी ने सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के सरोजिनी नगर के मक्का खेड़ा के रहने वाले कुलदीप यादव का ई रिक्शा धर्मेंद्र कुमार चलाता है. जो स्कूटर इंडिया गेट नंबर 1 के सामने रहता है. 30 दिसंबर की रात धर्मेंद्र ने ई रिक्शा अपने दरवाजे पर खड़ी कर दी थी. जहां से ई रिक्शा चोरी हो गया इसके बाद धर्मेंद्र ने मंगलवार को सरोजनी नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में लग गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की ई रिक्शा सहित दो चोरों को बुधवार को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आकाश और विकास बताया उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर नगर के बीबीगंज के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वह पारा के हंस खेड़ा के डूडा कॉलोनी में रह रहे हैं.
दोनों सगे भाई हैं उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद रिक्शा को झाड़ी में छुपा दिया था और वहां से उठाकर उसको बेचने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सरोजिनी नगर थाने के सिपाही पवन कुमार और चंद्रभान पटेल ऑटो से लेकर जेल छोड़ने जा रहे थे तभी सुशांत गोल्फ़ सिटी स्थित अहिमामऊ के पास विकास ने पेशाब करने की बात कही सिपाहियों ने उसे ऑटो से नीचे उतार दिया मौका पाकर विकास वहां से भाग निकला. सिपाहियों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. कस्टडी से भगाने के बाद सिपाहियों ने अधिकारियों को सूचना दी पुलिस ने तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए टीमे लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 8:00 बजे अभियुक्त विकास को कृष्णा नगर इलाके से पुलिस ने पकड़ लिया.
कृष्णा नगर एसीपी सौम्या पांडे ने बताया कि आरोपी विकास के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मुकदमा दर्ज करने के साथ दोनों सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में अगर दोषी पाए गए तो दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार डीएम के अर्दली को कुचला, मौत