लखनऊ : यूपी की सियासत में इन दिनों पोस्टर वार चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक सभा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा देने के बाद विपक्षी दल इसका तोड़ ढूंढ रहे हैं. इसके जवाब में अलग-अलग तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हर रोज कोई न कोई नया पोस्टर लग रहा है. अब सपा नेता अमित चौबे ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक और पोस्टर लगाया है. इसमें लिखा है 'मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी'.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिए गए एक नारे ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सियासत में हलचल मचा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ माह पहले सूबे में एक जनसभा के दौरान नारा दिया था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे'. इस नारे का इतना असर हुआ कि भाजपा नेता देश के अन्य राज्यों में भी इसी नारे के बलबूते मतदाताओं को रिझाने में जुट गए. मुख्यमंत्री के इस नारे को भाजपा नेताओं ने देश भर में अपनाया. वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को यह नारा नागवार गुजरा.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस नारे को लेकर काफी खफा हैं. अब उनकी पार्टी के तमाम नेता आए दिन पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी के इस नारे का अलग-अलग तरीके से जवाब दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा के समाजवादी पार्टी नेता अमित चौबे ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर एक और पोस्टर लगवाया है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मठाधीश बताते हुए उनके नारे का जवाब दिया गया है. पोस्टर में लिखा है 'मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी'.
बता दें कि दो दिन पूर्व भी अमित चौबे ने पार्टी मुख्यालय पर एक पोस्टर लगाया था. इसमें लिखा था 'बटेंगे नहीं कटेंगे नहीं'. समाजवादी पार्टी समर्थक भारतीय जनता पार्टी के नारे को विभाजनकारी बता रहे हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से दिए गए नारे को पीडीए का जवाब बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा में 'बटेंगे तो कटेंगे' होर्डिंग फाड़ने वाला सपा नेता गिरफ्तार, कार के नंबर पुलिस ने किया ट्रेस