ETV Bharat / state

अखिलेश यादव आज पार्टी सांसदों की लगाएंगे क्लास, जनता के लिए मोदी-योगी सरकार से भिड़ने के देंगे टिप्स - Akhilesh Yadav meeting with MPs

लोकसभा चुनाव 2024 में जोरदार सफलता के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव एक्शन मोड में है. आज उन्होंने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर नव निर्वाचित सांसदों की बैठक बुलाई है.

आज अखिलेश यादव सांसदों को देंगे टिप्स.
आज अखिलेश यादव सांसदों को देंगे टिप्स. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 7:29 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लोकसभा चुनाव में सपा के नवनिर्वाचित सांसदों की क्लास लेंगे. सपा मुख्यालय पर वह पार्टी के सभी निर्वाचित सांसदों के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे. सभी सांसदों को आज मुख्यालय पर बुलाया गया है. सपा मुखिया सांसदों से आगामी रणनीति पर बातचीत करेंगे. मोदी व योगी सरकार से टक्कर लेने के लिए टिप्स भी देंगे.

बैठक में खासतौर से इस बात पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा कि जनता ने सपा को जो बड़ी जीत दी है, उसको लेकर मोदी- योगी सरकार से कैसे लड़ना है, जनता की समस्याओं को कैसे उठाकर काम करना है. जनहित से जुड़े विषयों को लेकर सरकार से सवाल जवाब कैसे करने हैं. सड़क से लेकर संसद तक कैसे मुद्दे उठाकर सरकार को आक्रामक तरीके से घेरना है. ऐसे तमाम विषयों पर अखिलेश यादव आज नवनिर्वाचित सांसदों को महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था जैसे विषयों को लेकर समाजवादी पार्टी यूपी में मजबूत विपक्ष की तरह सरकार पर हमलावर होती हुई नजर आएगी. साथ ही सड़क से लेकर संसद तक समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद जनहित से जुड़े विषयों को उठाने को लेकर आज अखिलेश यादव की बैठक में चर्चा की जाएगी. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को बुलाया गया है.

पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है बैठक.
पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है बैठक. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अखिलेश यादव सपा के सांसदों का जोश हाई करते हुए नजर आएंगे और उन्हें यह बताने की कोशिश करेंगे कि समाजवादी पार्टी आज की तारीख में मुख्य विपक्षी पार्टी है. सर्वाधिक सांसद सपा से हैं. ऐसे में पूरी ताकत के साथ जनता के विषयों को उठाकर 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है.

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लग रही है. किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक, अधिवक्ता सहित समाज का हर वर्ग परेशान है. नौजवानों की एक तिहाई जिंदगी बेकार हो गई है. उनका भविष्य अंधेरे में है. अग्निवीर योजना तुरंत खत्म होनी चाहिए. जो जवान फौज में जाना चाहते हैं और उनकी उम्र समाप्त हो गई उन्हें फिर मौका मिलना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन का जहां तक सवाल है, वह अब जनआकांक्षाओं का प्रतीक बन चुकी है. वह जनसेवा के अपने संकल्प पर दृढ़ रहेगा और संविधान बचाने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता को मुक्त कराने के अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पीडीए का राष्ट्रव्यापी विस्तार करने और पीडीए के लिए लगातार संघर्ष करते रहने के लिए वचनबद्ध है. इंडिया गठबंधन किसान, मजदूर, युवा महिला व्यापारी, कारोबारी, नौकरीपेशा और सरकारी कर्मचारियों के मुद्दों को आधार बनाकर उनकी आवाज बनने का काम करता रहेगा.

यह भी पढ़ें : BJP की हार पर साध्वी प्राची बोलीं- राम तो हम सबके दिल में, ये वही अयोध्या जिसने माता सीता पर लगाए थे आरोप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लोकसभा चुनाव में सपा के नवनिर्वाचित सांसदों की क्लास लेंगे. सपा मुख्यालय पर वह पार्टी के सभी निर्वाचित सांसदों के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे. सभी सांसदों को आज मुख्यालय पर बुलाया गया है. सपा मुखिया सांसदों से आगामी रणनीति पर बातचीत करेंगे. मोदी व योगी सरकार से टक्कर लेने के लिए टिप्स भी देंगे.

बैठक में खासतौर से इस बात पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा कि जनता ने सपा को जो बड़ी जीत दी है, उसको लेकर मोदी- योगी सरकार से कैसे लड़ना है, जनता की समस्याओं को कैसे उठाकर काम करना है. जनहित से जुड़े विषयों को लेकर सरकार से सवाल जवाब कैसे करने हैं. सड़क से लेकर संसद तक कैसे मुद्दे उठाकर सरकार को आक्रामक तरीके से घेरना है. ऐसे तमाम विषयों पर अखिलेश यादव आज नवनिर्वाचित सांसदों को महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था जैसे विषयों को लेकर समाजवादी पार्टी यूपी में मजबूत विपक्ष की तरह सरकार पर हमलावर होती हुई नजर आएगी. साथ ही सड़क से लेकर संसद तक समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद जनहित से जुड़े विषयों को उठाने को लेकर आज अखिलेश यादव की बैठक में चर्चा की जाएगी. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को बुलाया गया है.

पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है बैठक.
पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है बैठक. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अखिलेश यादव सपा के सांसदों का जोश हाई करते हुए नजर आएंगे और उन्हें यह बताने की कोशिश करेंगे कि समाजवादी पार्टी आज की तारीख में मुख्य विपक्षी पार्टी है. सर्वाधिक सांसद सपा से हैं. ऐसे में पूरी ताकत के साथ जनता के विषयों को उठाकर 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है.

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लग रही है. किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक, अधिवक्ता सहित समाज का हर वर्ग परेशान है. नौजवानों की एक तिहाई जिंदगी बेकार हो गई है. उनका भविष्य अंधेरे में है. अग्निवीर योजना तुरंत खत्म होनी चाहिए. जो जवान फौज में जाना चाहते हैं और उनकी उम्र समाप्त हो गई उन्हें फिर मौका मिलना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन का जहां तक सवाल है, वह अब जनआकांक्षाओं का प्रतीक बन चुकी है. वह जनसेवा के अपने संकल्प पर दृढ़ रहेगा और संविधान बचाने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता को मुक्त कराने के अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पीडीए का राष्ट्रव्यापी विस्तार करने और पीडीए के लिए लगातार संघर्ष करते रहने के लिए वचनबद्ध है. इंडिया गठबंधन किसान, मजदूर, युवा महिला व्यापारी, कारोबारी, नौकरीपेशा और सरकारी कर्मचारियों के मुद्दों को आधार बनाकर उनकी आवाज बनने का काम करता रहेगा.

यह भी पढ़ें : BJP की हार पर साध्वी प्राची बोलीं- राम तो हम सबके दिल में, ये वही अयोध्या जिसने माता सीता पर लगाए थे आरोप

Last Updated : Jun 7, 2024, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.