लखनऊ : मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथियां दो दिन पहले घोषित की हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख 13 नवंबर निर्धारित की गई थी. अब राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से इस सीट पर निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीख बदलने का अनुरोध किया है.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मण्डल ने गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मीरापुर विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवम्बर को करने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
इस ज्ञापन में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर घोषित की है. इस सन्दर्भ में आपका ध्यान इस विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शुक्रताल की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा. जहां प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत विशाल मेला लगता है. इस मेले में इस क्षेत्र के लाखों किसान गंगा स्नान के लिए पूर्णमासी से पांच-पांच, छह-छह दिन पूर्व अपने परिवार सहित गंगा तट पर डेरों में आकर बस जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष गंगा स्नान का पर्व 15 नवम्बर को पड़ रहा है और इसी अवधि में मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव 13 नवम्बर को सम्पन्न होगा. ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लाखों किसान और उनके परिवार मतदान करने से वंचित रह जाएंगे. इस स्थिति को देखते हुए विधानसभा चुनाव की तिथि 13 नवम्बर के स्थान पर 20 नवम्बर निर्धारित करने का निवेदन किया गया है. जिससे क्षेत्र के किसान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान, प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी शामिल रहे.
बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की: भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से भेंट की. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, संजय राय, रामप्रताप सिंह चौहान तथा चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मद्देनजर मतदान तिथि में परिवर्तन के लिए चुनाव आयोग को पत्र सौंपा.