ETV Bharat / state

VIDEO : लखनऊ में कार के ऊपर पलटी स्लीपर बस, पति-पत्नी समेत 2 बच्चे अंदर फंसे, केबिन काटकर निकाला गया बाहर - Lucknow Raebareli Highway Accident

लखनऊ में रायबरेली हाईवे पर हादसा हो गया. बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में एक स्लीपर बस बेकाबू होकर कार पर पलट गई. इससे कार सवार केबिन में फंस गए. मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका.

पुलिस ने मुश्किल से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
पुलिस ने मुश्किल से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:32 AM IST

पुलिस ने मुश्किल से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में गुरुवार की रात हादसा हो गया. एक स्लीपर बस बेकाबू होकर एक कार पर पलट गई. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार पति-पत्नी, 4 साल की बच्ची और डेढ़ साल एक मासूम अंदर ही फंस गए. सभी चीखने-चिल्लाने लगे. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. पति-पत्नी और बच्ची को कुछ ही देर में निकाल लिया गया, लेकिन मासूम को बाहर निकालने के लिए कार की केबिन काटनी पड़ी. सभी को अस्पताल भिजवाया गया. वहीं बस में सवार 4 यात्री भी घायल हो गए. सरकारी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

प्रतापगढ़ से सवारियों को लेकर एक एसी स्लीपर डबल डेकर बस गुरुवार की रात दिल्ली जा रही थी. इस दौरान रायबरेली हाईवे पर लखनऊ के मोहनलालगंज में कनकहा मोड़ के निकट हाईवे पर कुछ बाइक सवार मौजूद थे. उन्हें बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. रायबरेली निवासी अमनदीप की कार भी बस की चपेट में आ गई. कार का कुछ हिस्सा बस के नीचे दब गया. बस में बैठे काशीपुर निवासी रवि समेत कुछ सवारियां मामूली रूप से जख्मी हो गईं.

कार सवार अमनदीप, उनकी पत्नी किरनप्रीत और 4 साल की बच्ची समरीन चोटिल हो गए. किसी तरह उन्हें बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनका डेढ़ साल का बेटा वनराज कार में ही फंस गया. एसीपी रजनीश वर्मा और एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड ने जेसीबी की मदद से कार का कुछ हिस्सा कटवाकर मासूम को बाहर निकलवाया. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कार सवार परिवार भी ठीक है. हादसे से दोनों बच्चे घबरा गए थे. बस की सवारियों को दूसरे वाहनों से भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में 2 कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्ची समेत 3 घायल

पुलिस ने मुश्किल से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में गुरुवार की रात हादसा हो गया. एक स्लीपर बस बेकाबू होकर एक कार पर पलट गई. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार पति-पत्नी, 4 साल की बच्ची और डेढ़ साल एक मासूम अंदर ही फंस गए. सभी चीखने-चिल्लाने लगे. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. पति-पत्नी और बच्ची को कुछ ही देर में निकाल लिया गया, लेकिन मासूम को बाहर निकालने के लिए कार की केबिन काटनी पड़ी. सभी को अस्पताल भिजवाया गया. वहीं बस में सवार 4 यात्री भी घायल हो गए. सरकारी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

प्रतापगढ़ से सवारियों को लेकर एक एसी स्लीपर डबल डेकर बस गुरुवार की रात दिल्ली जा रही थी. इस दौरान रायबरेली हाईवे पर लखनऊ के मोहनलालगंज में कनकहा मोड़ के निकट हाईवे पर कुछ बाइक सवार मौजूद थे. उन्हें बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. रायबरेली निवासी अमनदीप की कार भी बस की चपेट में आ गई. कार का कुछ हिस्सा बस के नीचे दब गया. बस में बैठे काशीपुर निवासी रवि समेत कुछ सवारियां मामूली रूप से जख्मी हो गईं.

कार सवार अमनदीप, उनकी पत्नी किरनप्रीत और 4 साल की बच्ची समरीन चोटिल हो गए. किसी तरह उन्हें बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनका डेढ़ साल का बेटा वनराज कार में ही फंस गया. एसीपी रजनीश वर्मा और एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड ने जेसीबी की मदद से कार का कुछ हिस्सा कटवाकर मासूम को बाहर निकलवाया. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कार सवार परिवार भी ठीक है. हादसे से दोनों बच्चे घबरा गए थे. बस की सवारियों को दूसरे वाहनों से भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में 2 कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्ची समेत 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.