ETV Bharat / state

डाक विभाग ने शुरू की डीएनके सेवा, ग्राहकों की शिकायत दूर करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

डाक विभाग की डाकघर निर्यात केंद्र नाम की एक नई सेवा से व्यापारी अपना माल विदेश आसानी से भेज सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

जानकारी देते चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार राय.
जानकारी देते चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार राय. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : डाक विभाग ने छोटे व्यापारियों को मजबूत बनाने और सहारा देने के लिए डाकघर निर्यात केंद्र (डीएनके) नाम की एक नई सेवा प्रारंभ की है. इसके तहत डीएनके निर्यातक आसानी से अपना माल विदेश भेज सकेंगे और स्थानीय उत्पादों को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा. ये जानकारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार राय ने बुधवार को मीडिया से साझी की.






चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार राय ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 93 डीएनके हैं. इन केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. आज ही के दिन नौ अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में मुख्यालय में सात अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. जिसके तहत मुख्यालय में पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके तहत गुरुवार को अंत्योदय दिवस और शुक्रवार को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जाएगा.


यूपी में 16 नोडल डिलीवरी सेंटर स्थापित : चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार के अनुसार पत्र/पार्सल की डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए विभाग ने पूरे राज्य में 16 नोडल डिलीवरी सेंटर (NDC) स्थापित किए हैं. जिससे पत्रों की डिलीवरी की लाइव अपडेट की सुविधा एसएमएस के जरिए मिल सकेगी. प्रत्यक्ष बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में 15418 शाखा डाकघर (बीओ) हैं, जिनमें से 224 डाकघर एल.डब्ल्यू. ई क्षेत्रों में खोले गए हैं.



डाक विभाग दे रहा डिजिटल सेवा : डाक में न सिर्फ बचत खाते, बीमा कवर, आधार, पासपोर्ट सेवा, बुकिंग, रेलवे टिकटों की बुकिंग की सुविधाएं दे रहा है. इसके अलावा प्रधान मंत्री फसल बीमा ई- श्रम पंजीकरण, पवित्र आशीर्वाद योजना के तहत प्रसाद का वितरण, गंगा जल वितरण की भी बुकिंग सुविधा मिल रही है. उत्तर प्रदेश में 3607 ग्रामों को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया और लगभग 73975 लोगों ने पी.एल.आई/ आर.पी.एल. आई के तहत बीमा कवरेज का लाभ लिया है.





खरीदे जाएंगे नए मोबाइल इक्विपमेंट : चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान में साइबर फ्रॉड हो रहे हैं वह डाक विभाग में संभव नहीं है. सिक्योरिटी पर हम विशेष तौर पर ध्यान दे रहे हैं. आधार कार्ड के लिए भी डाकघर में व्यवस्था की गई है. सुविधाओं को और भी बढ़ाया जा रहा है. नए मोबाइल इक्विपमेंट खरीदे जा रहे हैं. काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. लखनऊ जोन के लिए पोस्ट ऑफिस का व्हाट्सएप नंबर 9451481919 जारी किया गया है जिस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. अब इसी तरह की व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने किया विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन : रविशंकर प्रसाद

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में राशन की दुकानों से शुरू होंगी बैंकिंग और डाक सेवाएं

लखनऊ : डाक विभाग ने छोटे व्यापारियों को मजबूत बनाने और सहारा देने के लिए डाकघर निर्यात केंद्र (डीएनके) नाम की एक नई सेवा प्रारंभ की है. इसके तहत डीएनके निर्यातक आसानी से अपना माल विदेश भेज सकेंगे और स्थानीय उत्पादों को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा. ये जानकारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार राय ने बुधवार को मीडिया से साझी की.






चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार राय ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 93 डीएनके हैं. इन केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. आज ही के दिन नौ अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में मुख्यालय में सात अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. जिसके तहत मुख्यालय में पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके तहत गुरुवार को अंत्योदय दिवस और शुक्रवार को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जाएगा.


यूपी में 16 नोडल डिलीवरी सेंटर स्थापित : चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार के अनुसार पत्र/पार्सल की डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए विभाग ने पूरे राज्य में 16 नोडल डिलीवरी सेंटर (NDC) स्थापित किए हैं. जिससे पत्रों की डिलीवरी की लाइव अपडेट की सुविधा एसएमएस के जरिए मिल सकेगी. प्रत्यक्ष बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में 15418 शाखा डाकघर (बीओ) हैं, जिनमें से 224 डाकघर एल.डब्ल्यू. ई क्षेत्रों में खोले गए हैं.



डाक विभाग दे रहा डिजिटल सेवा : डाक में न सिर्फ बचत खाते, बीमा कवर, आधार, पासपोर्ट सेवा, बुकिंग, रेलवे टिकटों की बुकिंग की सुविधाएं दे रहा है. इसके अलावा प्रधान मंत्री फसल बीमा ई- श्रम पंजीकरण, पवित्र आशीर्वाद योजना के तहत प्रसाद का वितरण, गंगा जल वितरण की भी बुकिंग सुविधा मिल रही है. उत्तर प्रदेश में 3607 ग्रामों को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया और लगभग 73975 लोगों ने पी.एल.आई/ आर.पी.एल. आई के तहत बीमा कवरेज का लाभ लिया है.





खरीदे जाएंगे नए मोबाइल इक्विपमेंट : चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान में साइबर फ्रॉड हो रहे हैं वह डाक विभाग में संभव नहीं है. सिक्योरिटी पर हम विशेष तौर पर ध्यान दे रहे हैं. आधार कार्ड के लिए भी डाकघर में व्यवस्था की गई है. सुविधाओं को और भी बढ़ाया जा रहा है. नए मोबाइल इक्विपमेंट खरीदे जा रहे हैं. काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. लखनऊ जोन के लिए पोस्ट ऑफिस का व्हाट्सएप नंबर 9451481919 जारी किया गया है जिस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. अब इसी तरह की व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने किया विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन : रविशंकर प्रसाद

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में राशन की दुकानों से शुरू होंगी बैंकिंग और डाक सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.