ETV Bharat / state

जनेश्वर मिश्र पार्क में अब बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे नौका प्रेमी - BOATING IN JANESHWAR MISHRA PARK

Boating in Janeshwar Mishra Park : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को बोटिंग सेवा का शुभारंभ किया.

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा शुरू.
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा शुरू. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 10:22 AM IST

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में घूमने आने वाले लोग अब बोटिंग का भी आनंद उठा सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को फ्लोटिंग डेक पर फीता काटकर बोटिंग सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम एवं उद्यान अधिकारी शशि भारती समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.



एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग लंबे समय से बोटिंग सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार से पार्क में बोटिंग सुविधा की शुरुआत करा दी गई है. जिसके लिए गेट नंबर-6 के पास राष्ट्र ध्वज के पीछे वॉटर बॉडी में फ्लोटिंग डेक बनाया गया है. जहां से 40 पैडल बोट व 10 बैटरी चलित बोट्स का संचालन किया जाएगा. वर्तमान में 12 बोट संचालित कराई गई हैं. शेष 38 बोट्स जल्द ही बेड़े में शामिल करा दी जाएंगी.

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि पैडल व बैटरी चलित बोट में एक बार में चार लोग बोटिंग कर सकते हैं. बोट के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये टिकट लगेगा. जिसमें 20 मिनट तक बोटिंग करने का समय मिलेगा. बोट्स का संचालन व अनुरक्षण 'टाइगर टीम स्पीड' कंपनी द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए कंपनी ने एलडीए से 5 वर्ष का अनुबंध किया है. बोटिंग सेवा में लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बोटिंग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेवा प्रदाता कंपनी के ऑपरेटर द्वारा लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव के लिए 2 मोटर चलित रेस्क्यू बोट (स्टीमर) रखी गईं हैं, जिसमें प्रशिक्षित ऑपरेटरों की तैनाती की गई है.


लखनऊ : गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में घूमने आने वाले लोग अब बोटिंग का भी आनंद उठा सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को फ्लोटिंग डेक पर फीता काटकर बोटिंग सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम एवं उद्यान अधिकारी शशि भारती समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.



एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग लंबे समय से बोटिंग सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार से पार्क में बोटिंग सुविधा की शुरुआत करा दी गई है. जिसके लिए गेट नंबर-6 के पास राष्ट्र ध्वज के पीछे वॉटर बॉडी में फ्लोटिंग डेक बनाया गया है. जहां से 40 पैडल बोट व 10 बैटरी चलित बोट्स का संचालन किया जाएगा. वर्तमान में 12 बोट संचालित कराई गई हैं. शेष 38 बोट्स जल्द ही बेड़े में शामिल करा दी जाएंगी.

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि पैडल व बैटरी चलित बोट में एक बार में चार लोग बोटिंग कर सकते हैं. बोट के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये टिकट लगेगा. जिसमें 20 मिनट तक बोटिंग करने का समय मिलेगा. बोट्स का संचालन व अनुरक्षण 'टाइगर टीम स्पीड' कंपनी द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए कंपनी ने एलडीए से 5 वर्ष का अनुबंध किया है. बोटिंग सेवा में लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बोटिंग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेवा प्रदाता कंपनी के ऑपरेटर द्वारा लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव के लिए 2 मोटर चलित रेस्क्यू बोट (स्टीमर) रखी गईं हैं, जिसमें प्रशिक्षित ऑपरेटरों की तैनाती की गई है.


यह भी पढ़ें : बनारस में गंगा घटी, बोटिंग से रोक हटी; देशी-विदेशी पर्यटक फिर उठा सकेंगे नौका की सैर का आनंद - varanasi news

यह भी पढ़ें : रामगढ़ ताल में बोटिंग के लिए करना होगा इंतजार, टेंडर हासिल करने वाली फर्म हो गई फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.