लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बार चुनावी दंगल में पोस्टर वार का दौर जोरों पर है. समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पर गुरुवार एक नया पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरें हैं. पोस्टर पर लिखा है, "पीएफ जीतेगा, गंगा-जमुनी तहजीब को न ही बंटने देंगे और समाज की एकता को न ही कटने देंगे."
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाए गए पोस्टर में भाजपा पर निशाना साधा गया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "बंटोगे तो कटोगे" पर तंज कसा गया है. सपा ने इस नारे को समाज को बांटने वाला और नकारात्मक करार दिया है. इसके जवाब में अखिलेश यादव और उनके समर्थक लगातार भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी सपा कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया था. जिसमें लिखा था, "PDA न बंटेगा, न कटेगा।"
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया था. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी पार्टी विभाजनकारी राजनीति का विरोध करती है और उनके नारे में एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश निहित है. बता दें, यूपी उपचुनाव के इस माहौल में सपा ने अपने पोस्टरों के जरिए "गंगा-जमुनी तहजीब" और "समाज की एकता" जैसे संदेश देकर भाजपा की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं.