ETV Bharat / state

लखनऊ को मिल सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत, इन रूटों पर चलेंगी - Vande Bharat Train Facility

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 10:06 AM IST

रेलवे यात्रियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है. लखनऊ से दिल्ली और लखनऊ से टनकपुर तक के लिए अगले महीने तक कई हाई स्पीड ट्रेनों के चलने की उम्मीद है.

लखनऊ से चलेंगी कई हाई स्पीड ट्रेनें.
लखनऊ से चलेंगी कई हाई स्पीड ट्रेनें. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

लखनऊ : अगले माह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की हाई स्पीड देखने को मिल सकती है. लखनऊ को कई वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो का तोहफा मिल सकता है. नई सरकार के गठन के साथ ही इसकी तैयारियां भी अब तेजी से शुरू हो गईं हैं. सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द ही लखनऊ से दिल्ली और लखनऊ से टनकपुर तक के लिए एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकता है. इसका ट्रॉयल जुलाई में होगा. कई छोटे शहरों को भी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल सकती है.

वर्तमान में लखनऊ से होकर और कनेक्ट करती हुई तीन वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित हो रहीं हैं. गोरखपुर से प्रयागराज 22549/22550 वंदे भारत, अयोध्या से दिल्ली तक 22425/22426 वंदे भारत और लखनऊ से देहरादून 22545/22546 वंदे भारत चल रहीं हैं. इन ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी (यात्रियों की संख्या) वर्तमान में 100 फीसदी से ऊपर चल रही है. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह गर्मी मानी जा रही है.

इस सफलता को देखते हुए रेलवे प्रशासन लखनऊ 2 और वंदे भारत चलाने पर मंथन कर रहा है. सूत्रों का दावा है कि लगभग अनुमति मिल चुकी है. लखनऊ दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को बरेली के रास्ते चलाया जा सकता है तो लखनऊ से टनकपुर की वंदे भारत को पीलीभीत के रूट पर चलाने का प्लान है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन ट्रेनों का ट्रॉयल किया जा सकता है. जुलाई में इसकी उम्मीद है.

जोधपुर-मऊ समर स्पेशल ट्रेन चलेगी : मुसाफिरों की बढ़ती मांग के मद्देनजर रेलवे ने जोधपुर से मऊ के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से शुरू होगा. मऊ और जोधपुर से समर स्पेशल ट्रेन लखनऊ के रास्ते तीन-तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी. समर स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों का सफर आसान होगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जयपुर रूट में यात्रियों की मांग को लेकर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

04823 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 15 से 29 जून तक तीन फेरे के लिए चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 17.30 बजे चलकर पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर रुकते हुए दूसरे दिन 13.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां से 10 मिनट के बाद ट्रेन रवाना होकर अयोध्या धाम, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद रुकते हुए 23.20 बजे मऊ पहुंचेगी.

वापसी में प्रत्येक सोमवार को 17 जून से एक जुलाई तक 04824 मऊ-जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. समर स्पेशल ट्रेन मऊ से तड़के चार बजे रवाना होकर लखनऊ 11.40 बजे दूसरे दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी. समर स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर, चार थर्ड एसी, दो जनरल, दो एसएलआर समेत कुल 18 कोच लगेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में NSG हब: ऐसे बनते ब्लैक कैट कमांडो, बंद आंख से लगाते निशाना, एक गोली-एक मौत सिद्धांत, 90 दिनों तक मौत से करते सामना

लखनऊ : अगले माह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की हाई स्पीड देखने को मिल सकती है. लखनऊ को कई वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो का तोहफा मिल सकता है. नई सरकार के गठन के साथ ही इसकी तैयारियां भी अब तेजी से शुरू हो गईं हैं. सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द ही लखनऊ से दिल्ली और लखनऊ से टनकपुर तक के लिए एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकता है. इसका ट्रॉयल जुलाई में होगा. कई छोटे शहरों को भी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल सकती है.

वर्तमान में लखनऊ से होकर और कनेक्ट करती हुई तीन वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित हो रहीं हैं. गोरखपुर से प्रयागराज 22549/22550 वंदे भारत, अयोध्या से दिल्ली तक 22425/22426 वंदे भारत और लखनऊ से देहरादून 22545/22546 वंदे भारत चल रहीं हैं. इन ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी (यात्रियों की संख्या) वर्तमान में 100 फीसदी से ऊपर चल रही है. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह गर्मी मानी जा रही है.

इस सफलता को देखते हुए रेलवे प्रशासन लखनऊ 2 और वंदे भारत चलाने पर मंथन कर रहा है. सूत्रों का दावा है कि लगभग अनुमति मिल चुकी है. लखनऊ दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को बरेली के रास्ते चलाया जा सकता है तो लखनऊ से टनकपुर की वंदे भारत को पीलीभीत के रूट पर चलाने का प्लान है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन ट्रेनों का ट्रॉयल किया जा सकता है. जुलाई में इसकी उम्मीद है.

जोधपुर-मऊ समर स्पेशल ट्रेन चलेगी : मुसाफिरों की बढ़ती मांग के मद्देनजर रेलवे ने जोधपुर से मऊ के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से शुरू होगा. मऊ और जोधपुर से समर स्पेशल ट्रेन लखनऊ के रास्ते तीन-तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी. समर स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों का सफर आसान होगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जयपुर रूट में यात्रियों की मांग को लेकर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

04823 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 15 से 29 जून तक तीन फेरे के लिए चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 17.30 बजे चलकर पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर रुकते हुए दूसरे दिन 13.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां से 10 मिनट के बाद ट्रेन रवाना होकर अयोध्या धाम, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद रुकते हुए 23.20 बजे मऊ पहुंचेगी.

वापसी में प्रत्येक सोमवार को 17 जून से एक जुलाई तक 04824 मऊ-जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. समर स्पेशल ट्रेन मऊ से तड़के चार बजे रवाना होकर लखनऊ 11.40 बजे दूसरे दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी. समर स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर, चार थर्ड एसी, दो जनरल, दो एसएलआर समेत कुल 18 कोच लगेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में NSG हब: ऐसे बनते ब्लैक कैट कमांडो, बंद आंख से लगाते निशाना, एक गोली-एक मौत सिद्धांत, 90 दिनों तक मौत से करते सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.