लखनऊ : समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के हेड रहे मनीष जगन अग्रवाल को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी व्यापार सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. मनीष अग्रवाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं और करीब 15 सालों से पार्टी में सक्रिय हैं. मनीष ने 2017 में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के हैंडल को शुरू किया. मनीष ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप द्वारा पार्टी गतिविधियों को जनता तक पहुंचाया है और सरकार को ज्वलंत मुद्दों पर घेरा है.
मनीष जगन अग्रवाल तब सुर्खियों में आए जब जनवरी 2023 में लखनऊ के भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के ट्विटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर केस दर्ज करवाया था. इसके बाद लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
यूपी में चुनाव के दौरान पर्दे के पीछे से समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने वाले मनीष अग्रवाल को अब तक किसी भी राजनीतिक रैली में नहीं देखा गया है, लेकिन अब मिली नई जिम्मेदारियां के साथ मनीष को पर्दे के आगे आकर काम करना होगा और व्यापारी समाज को संगठन के साथ जोड़ना होगा. मूल रूप से सीतापुर के बिसवां कस्बे के रहने वाले मनीष जगन अग्रवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जगन बाबू के पौत्र हैं. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे जगन्नाथ अग्रवाल नेहरू परिवार के काफी करीबी माने जाते थे.