लखनऊ : बाजार खाला इलाके में लंबेश्वर शिव मंदिर के बाहर एक महिला ने मंगलवार की शाम को मांस के टुकड़े फेंक दिए. स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामला बाजार खाला क्षेत्र का है. यहां लंबेश्वर शिव मंदिर के गेट के सामने एक महिला ने मांस के टुकड़े फेंक दिए. कुछ देर बाद लोगों की भीड़ जुटी तो वे विरोध जताने लगे. आरोपी महिला उस दौरान मौके पर ही मौजूद थी. लोगों का कहना था कि नवरात्र में जान-बूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. बाजार खाला इंस्पेक्टर संतोष आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला का नाम अलीजा है. आरोपी महिला का कहना था कि उसने कुत्तों को खिलाने के लिए मांस के टुकड़े फेंके थे. इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला अकेले रहती है. जिद्दी किस्म की है. वह स्ट्रीट डॉग लवर है.
कुत्तों के लिए एक झोले में मांस के टुकड़े लेकर चलती है, जहां मिलते हैं उन्हें खिलाती है. पहले भी इस तरह वह कर चुकी है. शाम को मंदिर के पास कुत्ते बैठे थे. उन्हें खिलाने के लिए मांस के टुकड़े फेंके थे.डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि मांस के टुकड़े मौके से हटवा कर साफ-सफाई करा दी गई. महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जाच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज का मां ललिता देवी माता मंदिर है बेहद खास, जानें क्यों नवरात्र में यहां लगती हैं श्रद्धालुओं की लंबी कतारें