लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारा में एक मजदूर के घर से बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी उठी. परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी तय थी. 1 जनवरी को उसकी बारात आनी थी और घर में उसकी तैयारियां चल रही थी. पिता जलाल परवेज बेटे के साथ कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी रास्ते में जेसीबी ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पिता को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी 1 जनवरी को तय थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के ठाकुरगंज कैंपबेल रोड के रहने वाले जलाल परवेज (60 वर्ष) की बेटी की 1 जनवरी को बारात आनी थी. शादी को लेकर तैयारी चल रही थी.
वह रविवार को बेटे के साथ बाइक से उन्नाव के हसनगंज छपरा गांव में शादी का कार्ड देने गए थे. शाम को वापस लौटते समय मोहन रोड खुशहालगंज गांव के नजदीक पीछे से आ रही जेसीबी चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे जलाल परवेज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बेटे को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए चालक की तलाश की जा रही है. परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
यह भी पढ़ें : साथ में भागने को तैयार नहीं हुई गर्लफ्रेंड, तो गोली मारकर की हत्या; फिर खुद को मारी गोली